एसटी एससी विकास परिषद द्वारा गरोठ के ढाकणी में महिला कि हत्या को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा

एसटी एससी विकास परिषद द्वारा गरोठ के ढाकणी में महिला कि हत्या को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा
सुवासरा। अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के युवा प्रदेशाध्यक्ष विनोद मेहर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीमती सुगना बाई परिहार हत्याकांड के आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करके फाँसी की सजा दिलाने कि मांग पुलिस अधीक्षक के नाम सुवासरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि 06/12/2024 को ग्राम – ढाकनी, तहसील – गरोठ में अनुसूचित जाति वर्ग की श्रीमती सुगना बाई परिहार को आरोपियो द्वारा योजनाबंद तरीके से हथियार लेकर सामूहिक रूप से हमला कर दिया जिसमें श्रीमती सुगना बाई परिहार की गोली लगने से मुत्यु हो गई तथा परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है । इस जघन्य व निर्मम हत्याकांड से सम्पूर्ण बहुजन समाज में रोष एवं आक्रोश की भावना है । तथा आरोपीगण खुलेआम घूम रहे है । तथा पीड़ित परिवार व उनकी लड़ाई लड़ने वालों को जान से मारने की धमकियाँ दे रहे।
1.आरोपीगणों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए तथा फास्टट्रेक कोर्ट मे मुकदमा चलाया जाए। 2. सभी आरोपीगणों के हथियारों की जाँच व उनके हथियारों के लायसेंस निरस्त किये जाए । 3. सभी आरोपीगणों की अवेध सम्पति की जाँच कर उनके अतिक्रमण तुरंत हटाया जाये | 4. पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाये | 5. पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकारी प्रदान की जाये | 6. पीड़ित परिवार को आत्म रक्षा के लिए बन्दुक का लायसेंसप्रदान किया जाये | 7. पीड़ित परिवारको पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए ।
अतः श्रीमान से निवेदन है की उक्त सभी मांगो को संज्ञान लेकर उचित क़ानूनी कार्यवाही करने की कृपा करेताकि दुबारा इस तरह की घटना न हों | अन्यथा भविष्य में जन आन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी |