सुवासरामंदसौर जिला
हरदीपसिंह डंग बोले जीतू पटवारी सुवासरा में झुठ बोलकर गए

**********************
सुवासरा- विधानसभा के शामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सिविल हास्पिटल के उन्नयन कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेटमंत्री हरदीपसिंह डंग ने अपने पुराने साथी व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के खिलाफ मुखर हुए। मंच से भी कहा की वो सुवासरा में आए थे तो बोले की मेरे बंदुक अडा़ दी लेकिन हरदीप देखता रहा जबकी मै वहाँ उस दिन था ही नही। इसके अलावा मिडिया के सवालों पर भी बेबाकी से जीतू पटवारी के लिये बोल दिया की उनकी खुद की फाईल निबट रही है। जीतू पटवारी भी कमलनाथ सरकार गिरने में एक कारण थे।