बसई चम्बल किनारे बनेगी 108 फिट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा- मंत्री हरदीप सिंह डंग

***********************
सीतामऊ। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के बसई स्थित चम्बल नदी किनारे अष्ट धातु की 108 फीट ऊंची विशाल हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी यह बात आज कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कोटेश्वर महादेव में भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही।
सोमवार को सीतामऊ के कोटेश्वर महादेव में 500 बीघा भूमी पर बनने वाले गो वंश वन्य विहार का भूमी पूजन करने मंत्री हरदीप सिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता, जिला अध्यक्ष नाना लाल अटोलिया सहित कई नेता पहुंचे थे, संत मधुसुधन जी महाराज, भीमाशंकर जी शास्त्री के सानिध्य में भूमिपूजन किया गया । इस दौरान केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने अपने उद्बोधन में बताया की मेरे राजनीतिक जीवन के दो लक्ष्य थे पहला चंबल नदी का पानी विधानसभा क्षेत्र में लाना और दूसरा गौ माता के संरक्षण के लिए कार्य करना । चंबल का पानी क्षेत्र के किसानो के खेतो तक पहुंच रहा है और अब 500 बीघा की भूमी पर बनने वाले इस गो वंश वन्य विहार का निर्माण होने जा रहा है जिसमे भटकती हुई हजारों गौमाताओ का संरक्षण हो सकेगा। इसके लिए में मुख्यमंत्री जी को धनयवाद देता हू।
वही इस अवसर पर संत मधुसूदन जी महाराज ने मंत्री हरदीप सिंह डंग को बसई चम्बल नदी किनारे 108 फिट ऊंची अष्टधातु से निर्मित हनुमान जी की विशाल प्रतिमा स्थापित करने को कहा, जिसपर मंत्री श्री डंग ने जल्द ही इस प्रतिमा की स्थापना कराने की बात कही है।
गौरतलब है की इन दिनों चुनावी सभाएं और यात्राऐ निकाली जा रही हे वही मंत्री श्री डंग क्षेत्र में ताबड़तोड़ भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्य करने में लगे हुए है ऐसे में मधुसुधन जी महाराज हरदीप सिंह डंग को एक नया मंत्र देकर गए है। बता दें कि मधुसुधन जी महाराज के इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में भक्त है लोग उनको मानते है इससे पूर्व भी कोविड काल में चम्बल को गंगा का दर्जा दिलाने के लिए बसई में बड़ा अयोजन कर चूके है ।