
औरंगाबाद में अगले 2 दिन तक रहेगा पछुआ हवा में तेजी
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
दिनाँक 14 फरवरी तक तेज पछुआ हवाएं बहने की सम्भावना है । दिनाँक 13 और 14 फरवरी को क्रमशः 18 से 20 किलोमीटर एवं 12 से 15 किलोमीटर प्रति घण्टा की गति सर पछुआ हवा चलने की सम्भावना है l 15 फरवरी से हवा के गति समान रहने की संभावनाएं है ।
तेज हवाओं के चलने से तापमान में थोड़ा कमी आएगा।
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का
दिनाँक 13, 14, 15, 16, & 17 फरवरी 2023 को अधिकतम तापमान 27, 25, 24, 24, & 26 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 10, 8, 8, 19 & 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दिनाँक 12 फरवरी को न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस एवम 11 फरवरी को न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियसदर्ज किया गया ।
हवा की गति तेज रहने से आम के पेड़ों में आए हुए मंजर का गिरने की संभावनाएं बनी रहती है ।
साथ ही सरसों एवम चना, मसूर के फसलो पर में भी हवा की गति अधिक रहने से फूलों के झड़ने की संभावनाए बना रहता है।
हवा की गति अधिक रहने पर फसलो में किसी प्रकार के दवाओं का छिड़काव नही करना चाहिए ।
डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद