मंदसौरमंदसौर जिला
लायन्स क्लब ने बीपीएल चौराहे पर चलाया स्वच्छता अभियान


इस अवसर पर क्षैत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता ,लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसेन ने अपने विचार रखकर महात्मा गांधी को याद करते हुए आदरांजलि दी ।
इस अवसर पर लायन डॉ. के सी श्रीमाल ,लायन रत्नेश कुदार, लायन संजय पोरवाल के अलावा शहर के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।काय॔क्रम का आभार लायन सचिव प्रेमदेव पाटीदार ने माना ।