स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शासकीय उमावि पालसोड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान

*स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शासकीय उमावि पालसोड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान*
पालसोड़ा। एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासकीय हाई स्कूल में स्वच्छता ही सेवा की भावना को लेकर स्कूल की छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा स्कूल परिसर को स्वच्छ और बनायें रखने के लिए अभियान के तहत परिसर में झाड़ू लगा कर स्वच्छ किया । प्राचार्य एमके पाटनी के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत दिवस 2023 अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार स्कूल शिक्षा विभाग एवं साक्षरता एवं लोक शिक्षण संचनालय के निर्देशानुसार 1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता हेतु श्रमदान का आयोजन विद्यार्थियों की सहभागिता से 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं कर्मचारी शिक्षक गणों ने एक घंटा प्रातः 10 से 11:00 बजे के बीच श्रमदान किया इस अवसर पर विद्यालय एवं परिसर में साफ सफाई एवं स्वच्छता कार्य किया गया।