कार्रवाईमंदसौरमंदसौर जिला

पुलिस ने जुआ खेल रहे 7 लोगों को पकड़ा: आरोपियों के कब्जे से 22 हजार से ज्यादा नकदी बरामद

***************

मंदसौर, कोतवाली पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 22800 बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

शहर कोतवाली थाना उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह कनेश ने बताया कि रविवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग सरस्वती नगर की पाइप फैक्ट्री के निकट बैठकर खुले में खेल रहे हैं तुरंत आरोपियों पर दबिश देकर कार्रवाई की जा सकती है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर पाइप फैक्ट्री के निकट मैदान में ताश पत्ती खेलकर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे मंदसौर के भोईवाड़ा निवासी विनोद पिता चोइथराम कहार, प्रकाश पिता अमृतराम कहार,अशोक पिता भगीरथ कहार, मुकेश पिता भागीरथ कहार, अनवर खान पिता जमील खान पठान, इस्माइल खान पिता नन्ने खां मेवाती निवासी अलावाद खेड़ी और प्रकाश कहार निवासी बड़ी पुल मन्दसौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 हजार 800 रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}