समाचार मध्य प्रदेश नीमच 01 अक्टूबर 2023

**********************************
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के पहले बायो टेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला नीमच के सरवानिया महाराज में रखी
नीमच 30 सितंबर 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने आज 30 सितम्बर को नीमचजिले के जावद क्षेत्र के सरवानिया महाराज में 50 करोड की लागत से बनने वाले प्रदेश के पहलेबायोटेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखी और 53.37 करोड के विभिन्न विकास एवं निर्माणकार्यो का भूमिपूजन किया। 8 करोड की लागत से नवनिर्मित शासकीय पॉलीटेक्नीकमहाविद्यालय जावद के भवन का लोकार्पण किया। 1.47 करोड के शासकीय कन्या.मा.वि.रतनगढ, 1.47 करोड के शा.हाई स्कूल सरोदा एवं 43 लाख की लागत के उप स्वास्थ्यकेंद्र भवन गरवाडा का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सभी विभागों नेइसमें स्टाल लगाए थे। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, एमएसएमई मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक श्रीअनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, श्री पवन पाटीदार, कमिश्नरडॉ. संजय गोयल,आईजी श्री संतोष कुमार सिह, डीआईजी मनोज कुमार सिंह , कलेक्टर श्री दिनेशजैन , एसपी अमित कुमार तैलानी सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में स्कूल केविद्यार्थी, आमजन, पत्रकार मौजूद थे।
12 वी टॉप करने वाले तीन-तीन बच्चे बच्चियों को स्कूटी दी जाएगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष से 12 वीं टॉप में पासकरने वाले तीन-तीन बच्चे और बच्चियों को स्कूटी वितरण किया जाएगा। इससे बच्चों में स्वस्थस्पर्धा का निर्माण होगा। शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को 5 वी से 6 टी क्लास में जानेपर 4500 रुपए साइकिल के लिए दिए जा रहे हैं। वहीं आठवीं से नवी क्लास में जानेपर 4500 रुपए दिए जा रहे हैं। अगले वर्ष से 12वीं में 75% से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियोंको लैपटॉप दिया जाएगा। हम अगले वर्ष से 75% से थोड़े कम अंक लाने वाले को भी लैपटॉपमिले इस पर भी विचार कर रहे हैं।
जावद मंडी को हाईटेक मंडी बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि जावद कृषि उपज मंडी कोहाईटेक मंडी बनाया जाएगा। वही नीमच मंडी के लिए भी कोई विशेष प्लान तैयार कियाजाएगा। किसानों को किसी प्रकार से चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सोयाबीन फसल कासर्वे कराया जाएगा, राहत राशि बांटी जाएगी। अब बहनों को हेड पंप से पानी भरने की जरूरतनहीं होगी। अब नल के माध्यम से जावद के हर घर तक नल पहुंचेगा। मुख्यमंत्री लाडली बहनयोजना के अंतर्गत भी राशि का वितरण 10 तारीख से पहले किया जाएगा। इस राशि के माध्यमसे बहनों को पैसा नहीं मान और सम्मान दिया जा रहा है।
मंत्री सखलेचा ने जावद में बच्चों को भाषाओं की शिक्षा दिलाई मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री श्रीसखलेचा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंत्री सखलेचा ने जावद, नीमच क्षेत्र में बच्चों कोभाषाओं की शिक्षा दिलाई है। इन्होंने जिले की 375 आंगनवाड़ियों को हाईटेक बनाया है अबसभी 375 आंगनवाड़ियां स्कूल में बदल चुकी है। जहां पर बच्चे लैपटॉप के माध्यम से शिक्षा प्राप्तकर रहे हैं। इस क्षेत्र में फ्री में आम नागरिकों को बॉडी चैकअप किया जा रहा है। उनको फ्री मेंस्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। 40-40 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं।जिससे बच्चों का भविष्य बदलेगा। जहां पर स्कूलों में हर सुविधा उपलब्ध होगी। स्मार्ट क्लास केमाध्यम से दिल्ली मुंबई के शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे।
पार्क से बायोटेक्नोलॉजी में नवीन अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा
बायोटेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना से बायोटेक्नोलॉजी में नवीन अनुसंधान और विकास संबंधीगतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। पार्क के माध्यम से 8 उच्च स्तरीय प्रयोगशालाओं की सुविधा भीप्रदान की जाएगी। जैव तकनीको के व्यवसायीकरण के लिए बायोटेक पार्क स्थान उपलब्ध कराएगा।पार्क के माध्यम से बायोटेक क्षेत्र में व्यवसाय शुरू की जा सकेंगे। पार्क से सूक्ष्म और मध्यम तरहके बायोटेक उद्यमियों को बड़ावा मिलेगा। उद्यमी बायोटेक उत्पाद की कंपनी भी शुरू कर सकते है।लोगो को रोजगार भी मिलेगा। गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए मेडिकल फीस का खर्च भी मुख्यमंत्रीद्वारा वहन किया जाएगा। बच्चों को पढ़ने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने मंच से हितग्राहियों को अलग अलग योजनाओं में लाभान्वित किया
मुख्यमंत्री ने मंच से ही सरवानिया महाराज में ही 10 विद्यार्थियो को लेपटॉप वितरितकिया, उनसे संवाद किया। 3 हितग्राहियों को आर्थिक सहायता कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया।मत्स्यविभाग के हितग्राही श्री श्यामलाल भोई को 1 लाख रुपए की थ्री व्हीलर विथ आइस बॉक्स की चाबीदी। लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 3 लाडलियों को आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान किया। संत रविदासस्व रोजगार योजना अंतर्गत हितग्राही श्री सुनील को 2 लाख रुपए का हितलाभ प्रदान किया। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर द्वारा कहा गया कि मध्य प्रदेश द्रुत गति से विकास कर रहा है।गांव, किसान, कृषि के लिए सरकार समर्पित हैं। सरकार पूरी तरह से नागरिकों के लिए ही जीवन जीरही है। मध्य प्रदेश अब विकासशील राज्य बन गया है। आने वाले समय में स्वर्णिम मध्य प्रदेशहोगा।
कैबिनेट मंत्री श्री सखलेचा द्वारा कहा गया कि नीमच जिले में 375 आंगनवाड़ियों को स्कूलमें बदला जा चुका है। 1700 लैपटॉप के माध्यम से आंगनवाड़ियों के बच्चे भी स्कूली शिक्षा प्राप्त कररहे हैं। आयुष्मान के माध्यम से फ्री में इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही आम नागरिकों काफ्री में मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है। स्कूलों में डिजिटल स्कूल का कॉन्सेप्ट दिया है। जोकि पूरे जिले में चल रहा है। बायोटेक्नोलॉजी पार्क के माध्यम से जिले में 60 उद्योग स्थापित होनेका प्रावधान है। बायोटेक्नोलॉजी की वजह से आने वाले समय में देश की इकोनॉमी में 30% योगदानबायोटेक्नोलॉजी का होगा। इसी क्रम में जावद भी टेक्नोलॉजी क्षेत्र में लगातार बहुत आगे बढ़ रहा है।
========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान का सरवानिया महाराज हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत
नीमच, 30 सितंबर 2023 ,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के शनिवार को सरवानिया
महाराज हेलीपैड आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया। हेलीकॉप्टरसे उतरते ही प्रदेश के एम.एस.एम.ई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियोंके साथ मुख्यमंत्री जी को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।जिला प्रशासन की ओर से संभाग आयुक्त डॉ. संजय गोयल, आईजी श्री संतोष कुमारसिंह, डीआईजी रतलाम श्री मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ,एसपी श्री अमित कुमारतोलानी ,एडीएम सुश्री नेहा मीना ने मुख्यमंत्री जी की अगवानी कर उनका पुष्प पुष्पगुच्छ भेंटकरस्वागत किया।
मुख्यमंत्री जी के साथ हेलीकॉप्टर से केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर व सांसद श्री सुधीरगुप्ता का भी सरवानिया महाराज हेलीपैड पर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान के हेलीपैड परउतरते ही हेलीपैड के समीप कतारबध्द खड़े स्थानीय जनप्रतिनिधियों पंच-सरपंच और ग्रामीणजनों का अभिवादन किया। हेलीपैड पर कतारबद्ध बड़ी संख्या में आमजनों ने मुख्यमंत्री जी कापुष्पहारो से स्वागत किया, इस मौके पर नीमच विधायक श्री दिलीप श्री परिहार, मनासाविधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, नगर परिषदअध्यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री अर्जुन माली, श्री सचिन गौखरू, श्री पवन पाटीदार एवं अन्यजनप्रतिनिधियों विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
=======================
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के रोड शो में उमडा जनसैलाब
मुख्यमंत्री जी के रोड शो में वृहद बाईक रैली आकर्षण का केन्द्र रही
नीमच 30 सितंबर 2023,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नीमच जिले के जावदविधानसभा क्षैत्र के नगर सरवानिया महाराज में शनिवार को रोड शो आयोजित किया गया। रोड शो मेंमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिह तोमर, प्रदेश केएमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने भी रथ पर सवार होकर बडीसंख्या में उपस्थित ग्रामीणों, का अभिवादन किया। रोड शो में नागरिकों, समाज के सभी वर्गो के लोगों नेपुष्पवर्षा कर, मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया। यह रोड शो सरवानिया महाराज केलासूर रोड, तिराहे, से प्रारम्भ हुआ। जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शासकीय बालक उच्चतरमाध्यमिक विदयालय सरवानिया महाराज, में आयोजित सभास्थल पर रोड शो का समापन हुआ। रोडशो में जावद क्षेत्र के लगभग दो हजार युवाओं ने बाईक रैली के रूप में भाग लेकर, मुख्यमंत्री जी कास्वागत किया।रोड शो के दोरान नगर परिषद के अध्यक्ष एवं पार्षदगणों, क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों केपंच, सरपंचगण, समितियों एवं संगठनों के पदाधिकारियों, विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों, ने स्वागतमंच एवं स्वागत द्वार बनाकर, पुष्प वर्षा कर, मुख्यमंत्री श्री चौहान का भव्य स्वागत किया ।सरवानिया महाराज में अभूतपूर्व आत्मिय स्वागत एवं अपार उत्साह देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान भीअभिभूत हुए।रोड शो के दौरान सरवानिया नगरवासी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। रोड शो मार्ग पर सड़कके दोनों और घरों की छत पर से नागरिकों और महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंहचौहान का आत्मीय स्वागत किया।
========================
प्रदेश का विकास करना हमारी डयूटी है-भादवामाता की कृपा से सब काम हो रहा है-मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने भादवामाता लोक का भूमिपूजन किया
नीमच 30 सितंबर 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान शनिवार को नीमच जिले केप्रमुख धार्मिक आस्था के केंद्र मॉ-भादवामाता पहुंचकर मंदिर में दर्शन एवं कन्या पूजन कर भादवामातामें 10 करोड रूपये की लागत के भादवामाता लोक का भूमिपूजन किया। साथ ही यहां लगभग 100करोड के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी किया। भादवामाता के चित्र पर दीपप्रज्जवलन कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने कहा ,कि प्रदेश का विकास करना हमारी डयूटी है। भादवामाता की कृपा से प्रदेश में सब कामहो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भादवामाता का हर स्वरूप निराला है। जैसे मेरे लिए मॉ भादवा, मॉके सामान है। वैसे ही आज सारी बहने मेरे लिए मॉ का स्वरूप ही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा, कि भादवामाता की कृपा से यहां आने वाले रोगी ठीक होकर जातेहै। हम मॉ की कृपा से ही प्रदेश के अनेक जिलों में अलग-अलग लोक बना रहे है। मुख्यमंत्री नेविधायक श्री दिलीपसिंह परिहार की मांग पर सीएम राईज स्कूल एंव स्कूल के लिए एक नये भवनबनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नीमच, जावद सिंचाई योजना में 3 हजार करोडरूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इससे नीमच एवं मंदसौर के ढाई हजार हेक्टेयर क्षैत्र में सिंचाई केलिए पानी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, कि खेतों में पानी मिलने से नीमच एंव मंदसौर की फसललहलाहेयेगीं और नीमच का परचम पूरे विश्व में फैल जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, कि गांधी सागरबांध से भी पाईप लाईन बिछाकर घर-घर नलों के द्वारा पानी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, किबंगला-बगीचा का भी समाधान किया गया है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तौमर ने कहा, कि भादवामाता लोक बनना प्रसन्नता काअवसर है। मुख्यमंत्री ने मॉ के आर्शीवाद से ही विकास का सकल्प लिया था। आज उसे मूर्त रूप दे रहेहै। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि यह हमारे लिए गौरव काक्षण है। मुख्यमंत्री एक ऐसे जनप्रतिनिधि है, जिसे जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है, और मुख्यमंत्री नेलगातार जनता की, किसानों कीऔर बहनों की चिंता की है। उन्होने कहा,कि मुख्यमंत्री ने उज्जैन मेंमहाकाल लोक बनाया अब ओरछा में रामराजा लोक, जबलपुर में दुर्गावती लोक, भोपाल में महाराणा प्रतापलोक बना रहे है।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कदम दम कदम नीमच और मंदसौर जिले काविकास किया है। विपदा के समय भी मुख्यमंत्री हमेशा जनता के साथ खडे रहे। भादवामाता आने वालेलोगों को सुविधा मिले इसके लिए मुख्यमंत्री ने योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज सेलेकर सीएम राईज स्कूल, एवं गॉव-गॉव पक्की सडक बनाई है।विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा, कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए दिल खौलकर सौगात दीहै। उन्होने सीएम राईज स्कूल एवं हवाई अडडे की मांग की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 100 करोड की विभिन्न योजनाओं का भूमि पूजन, एंव लोकार्पणकिया-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भादवामाता में 10 करोड लागत के भादवामाता लोक के कार्यो काभूमिपूजन करने के साथ ही यहां लगभग 100 करोड 83 लाख के विभिन्न 15 कार्यो काभूमिपूजन, भादवामाता में 33.06 करोड की नीमच छोटी सादडी मार्ग पर बनने वाली नीमचरेल्वे ओवर ब्रिज, 26.64 करोड की नीमच चीताखेडा मार्ग पर बनने वाली रेल्वे ओवर ब्रिज,7.43 करोड की नीमच पालसोडा, झारडा मार्ग पर वृहद पुल निर्माण, 3.7 करोड की चेनपुरा खदानसे घसुण्डी बामनी सडक, 2.95 करोड के सावन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं आवासगृह निर्माण कार्य, 2 करोड की राबडिया से ग्वाल देविया सडक, 8.97 करोड से बामनिया सेपिपलिया व्यास सडक, 1.40 करोड की कराडिया महाराज से आम्बा माता सडक, 1.25 करोड कीखेताखेडा चारण से पिपलिया नाथावत सडक, 1.36 करोड की झालरी से भादवा सडक, 1.23 करोडकी चीताखेडा से नायनखेडी सडक, 78 लाख की राबडिया से राजस्थान सीमा तक सडक, 59लाख की हर्किया- खाल से कोटडी ईस्तमुरार तक की सडक निर्माण कार्य एवं 3 लाख लागत सेबनने वाले भादमामाता में सत्संग भवन का भूमिपूजन कर, शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री
श्री चौहान भादवामाता में 6.40 करोड की लागत से नवनिर्मित नीमच में संयुक्त तहसीलकार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया।
====================
कलेक्टर एवं एसपी ने की उपरेडा के मृतक रोहित के परिजनों से चर्चा
हर संभव सहयोग का दिलाया विश्वास
नीमच 29 सितंबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अमित कुमार तोलानी नेशुक्रवार को सरवानिया महाराज में उपरेडा निवासी मृतक रोहित के पिता श्री दीपक एवं दादा श्रीभेरूलाल जी से चर्चा कर, उन्हें हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। कलेक्टर ने पीडित केपरिजनों से चर्चा करते हुए कहा कि एसपी श्री तोलानी के नेतृत्व में पुलिस व्दारा गठित टीमेंमृतक रोहित की मृत्यु की घटना के दोषियों को पकडने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।प्रशासन व्दारा पीडित परिवार को तत्कालीक रूप से रेडक्रास के माध्यम से आर्थिक सहायताप्रदान की जा रही है। पीडित को न्याय दिलाया जायेगा। संकट की इस घडी में प्रशासन पीडितपरिवार के साथ है। इस मौके पर एसडीएम श्री राजकुमार हलदर, एसडीओपी श्री मिथिलेश उईकेभी उपस्थित थे।
====================
पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
नीमच 29 सितंबर 2023, राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत एक अक्टूबरको विश्व अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय नीमच में पाँच दिवसीय निशुल्कवृद्धजन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन जिला चिकित्सालय के ट्रामासेंटर ओपीडी में 1 अक्टूबर 3,4,5 एव 6 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक कियाजाएगा। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वृद्धजन में होने वाली संचारी -असंचारी एवं वृद्धावस्थासे जुड़ी बीमारियों की निःशुल्क जाँच, उपचार, दवा एव परामर्श दिया जाएगा। शिविर मे आनेवाले वृध्दजनों की आभा आई.डी. व आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।
इस हेतु वृद्धजन अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लाए। सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल एंवएनसीडी नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने जिले के सभी वृद्धजन से अपील की है, कि अधिकसे अधिक संख्या में पधारकर पाँच दिवसीय शिविर का लाभ ले।