मुख्यमंत्री श्री चौहान आज नीमच जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
नीमच
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान का आज 30 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे नीमच हवाई पट्टी पर आगमन होगा। तदपश्चात मुख्यमंत्री हवाई पट्टी से पिपलिया रावजी (भादवामाता) हेलीपेड पहुचेंगे। वे भादवामाता मंदिर दर्शन एवं पूजा अर्चना कर, भादवामाता कोरिडोर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
तदपश्चात मुख्यमंत्री जी भादवामाता से सरवानिया महाराज के मोरवन रोड स्थित हेलीपेड पर हेलीकाप्टर व्दारा पहुचेंगे और सरवानिया महाराज में विशाल रोड शो में भाग लेंगे। रोड शो मिल चौराहा, पिपली चौक, हरिया भेरू चौक होते हुए सभा स्थल शा.उ.मा.वि.सरवानिया महाराज के परिसर में सभा स्थल रोड शो का समापन होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान सभा स्थल सरवानिया महाराज में विभिन्न विभागों व्दारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मध्यप्रदेश बायोटेक्नोलॉजी पार्क एवं अन्य विकास एवं निर्माण कार्यो का रिमोट व्दारा लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। दीप प्रज्जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद कन्यापूजन किया जावेगा।
मुख्यमंत्री जी सरवानिया महाराज में विद्यार्थियो को लेपटॉप वितरित कर, उनसे संवाद करेंगे तथा हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सरवानिया महाराज में जनसभा को संबोधित करने के बाद अपरान्ह 3.28 बजे सरवानिया महाराज से हेलीकाप्टर व्दारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3.40 बजे नीमच हवाई पट्टी पर पहुंचेगे।