समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 सितम्बर 2023

***************************
जिले में एक अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान का आयोजन
अधिकाधिक नागरिको से श्रमदान करने की अपील
नीमच 28 सितंबर 2023,स्वच्छता ही सेवा – एक अक्टूबर को "एक दिन एक घंटा एक साथ"स्वछता श्रमदान का आयोजन किया जा रहा है, ग्राम पंचायतें जिस स्थान पर यह आयोजनकराएंगी, उसकी प्रविष्टि SHS पोर्टल पर कर रही है।
https://swachhatahiseva.com/events लिंक से मैप पर जाकर कोई भी व्यक्ति जिस स्थानपर श्रमदान करना चाहता है वह Participate click करके शामिल हो सकता है।कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जिले केअधिकाधिक नागरिको से स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में भागीदार बनने और श्रमदान करने की अपील की है।
================
जावद क्षेत्र का हर एक एक बच्चा दुनिया का सबसे स्मार्ट बनेगा- श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा व्दारा डीकेन में 208 छात्र-छात्राओं को लेपटाप वितरित
नीमच 28 सितम्बर 2023, लेपटाप छात्र-छात्राओं के लिए देश और दुनिया का सबसे स्मार्टविद्यार्थी बनने का टूल साबित होगा। लेपटाप के माध्यम से छात्र-छात्राएं स्वयं पढाई करेंगे।साथ ही अपने माता-पिता परिजनों, पडोसियों को भी डिजीटली साक्षर बनाने का काम करेंगे। यहलेपटाप जावद क्षेत्र में डिजीटल साक्षरता की नई क्रांति का सूत्रपात करेगा। जावद क्षेत्र का बच्चादुनिया का सबसे स्मार्ट बच्चा बनेगा। यह बात प्रदेश के एम.एस.एम.ई. तथा विज्ञान एवंप्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को नगर परिषद डीकेन में क्षेत्र केविभिन्न शासकीय विद्यालयों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 208 छात्र-छात्राओं कोलेपटाप वितरित करते हुए कही।
इस मौके पर श्री जसवंत बंजारा, न.प.अध्यक्ष श्री श्रवण पाटीदार, श्री पिंकेश मंडोवरा, श्रीसतीश व्यास, एसडीएम श्री राजकुमार हलदर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं बडीसंख्या में छात्र-छात्राएं और उनके माता-पिता उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि जावद क्षेत्र के 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में कुल 4500 छात्र-छात्राएं है। उनमें से 2000 बच्चों को लेपटॉप वितरित किए गये। यह लेपटाप निरंतर तीन वर्षपढाई करने के बाद संबंधित छात्र-छात्राओं के पास ही रहेगा। उनसे वापस नहीं लिया जावेगा।मंत्री श्री सखलेचा ने छात्र-छात्राओं को लेपटॉप के माध्यम से पढाई कर, अपने सपनों को साकारकरने का संकल्प भी दिलाया। उन्होने कहा, कि अगली कडी में लेपटॉप से शेष रहे बच्चों कोभी लेपटॉप प्रदान किया जावेगा। श्री सखलेचा ने छात्र-छात्राओं से लेपटॉप के माध्यम सेऑनलाईन कोर्सेस की पढाई करने का भी आव्हान किया। उन्होने कहा कि जावद क्षेत्र के 17स्कूलों को फ्री वाई फाई झोन बनाया जा रहा है। इन स्कूलों के एक कि.मी. की परिधि मेंनि:शुल्क वाई फाई की सुविधा मिलेगी। जिससे इंटरनेट की नि:शुल्क सुविधा विद्यार्थियों कोप्राप्त होगी।प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा व अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथाकन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्योऔर शिक्षकगणों ने अतिथियों का स्वागत किया।
======================
नीमच में तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का हुआ शुभारंभ
जि.प.अध्यक्ष श्री चौहान एवं कलेक्टर श्री जैन ने किया मेले का शुभारंभ
नीमच 28 सितम्बर 2023, जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना-राज्यग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत, नीमच के तत्वावधान में स्वसहायता समूहों द्वारानिर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 27 से 29 सितम्बर तक 3 दिवसीय आजीविका उत्पादमेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का शुभारंभ बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीसज्जनसिंह चौहान एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने कहा, कि मध्यप्रदेश कीसरकार महिला शसक्तीकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूपग्रामीण महिलाओं को आजीविका के नए अवसर प्राप्त हो रहे है, महिलाओं द्वारा किये जा रहेकार्य सरहानीय है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि आजीविका मिशन जिले में महिलाओं को बढ़ावादेने स्वरूप अच्छा कार्य कर रहा है, जिसका उदाहरण आजीविका उत्पाद मेले में प्रदर्शित विभिन्नउत्पाद है। जिले की पहचान रहे तारापुर प्रिंट को पुनर्जीवित कर पहचान दिलाने का भी सराहनीयप्रयास हुआ है। उन्होने कहा कि ग्रामीण स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा परिश्रम करबनाये गए विभिन्न उत्पादो से ग्रामीण परिवेश की महक प्राप्त होती है, इनकी शुद्धता को किसीपर्याय की आवश्यकता नही है। इनउत्पादों का उचित स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जावे, ताकिमहिलाओं के आजीविका संवर्धन को गति मिल सके। अतिथियों द्वारा आजीविका उत्पादों के 15स्टाल पर प्रदर्शित उत्पादों का निरीक्षण भी किया गया तथा हितग्राहियों से चर्चा की। इससेहितग्राहियों के उत्साह में वृद्धि हुई।
मेले में प्रदर्शित ऐक्रिलिक आर्टवर्क, तारापुर ब्लॉक प्रिंट एवं बन्देज साड़ी, आचार-पापड़-बड़ी-चिप्स, सभी प्रकार के मसाले,बेग, मावा-घी- मिठाई-नमकीन, अगरबत्ति, सेनेटरी नैपकिन, सभीप्रकार की दालें, एल ई डी बल्ब-लाइट,गोबर से निर्मित सजावटी सामग्री व मूर्तिया, खादीग्रामोद्योग के उत्पाद आकर्षक का केंद्र रहे।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री महेश नागदा, जनपद सदस्य श्री रतन मालावत,एसडीएम नीमच डॉ. ममता खेड़े,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरविंदडामोर, ग्रामीण आजीविका मिशन के श्री शम्भू मईडा, श्री हुकुमचंद कुमावत एवं मिशन केअधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड प्रबंधन श्री राजेन्द्र चौहान नेकिया व अंत में आभार श्री शम्भू मईडा ने व्यक्त किया।
====================मुख्यमंत्री श्री चौहान व्दारा प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की वर्चुअली समीक्षा
नीमच 28 सितम्बर 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने 29 व 30सितम्बर को प्रदेश के विभिन्न जिलो में अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं तैयारियोंकी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की और संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यकनिर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने इंदौर, खरगोन, अलिराजपुर, ग्वालियर, नीमच में प्रस्तावित कार्यक्रमों केसंबंध में चर्चा कर, समीक्षा की। नीमच के एनआईसी कक्ष में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाशसखलेचा, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीनासहित अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने वीडियों क्रांफ्रेसिंग में 30 सितम्बर को नीमच के भादवामातामें प्रस्तावित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम भादवामाता लोक के भूमिपूजन कार्यक्रम तथासरवानिया महाराज में रोड शो तथा बायोटेक्नोलॉजी पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियोंके संबंध में विस्तार से अवगत कराया। एम.एस.एम.ई.मंत्री श्री सखलेचा ने मुख्यमंत्री जी कोउनकी घोषणानुरूप 3200 करोड की नीमच, जावद उदवहन सिंचाई योजना के भूमिपूजन कार्यक्रमको शामिल करने का सुझाव दिया।
‘===========================
नीमच में निःशक्तजनों के रिक्त भृत्य के पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 3 अक्टूबरको
नीमच 28 सितम्बर 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच द्वारा निःशक्तजनों के रिक्त चार पदों कीपूर्ति लिए साक्षात्कार 3 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है।अभ्यर्थियों को इस साक्षात्कार के लिए 3 अक्टूबर को शासकीय पीजी कॉजेल नीमच में प्रात:9.30 बजे से उपस्थित होना होगा ।
उम्मीदवारों को अपने साथ अपना फोटो आईडी कार्ड , तीन पासपोर्ट साईज के फोटो एवंमूल दस्तावेजो और उनकी एक-एक सत्यापित प्रति के साथ उपस्थित होना होगा ।इस सम्बंधमें विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय नीमच के सूचना पटल पर तथा नीमच जिले की वेबसाईड neemuch.nic.inपर देखी जा सकती है ।