महिदपुरमध्यप्रदेश

आराध्या पोरवाल ने किया उन्हैल का नाम रोशन

******************************

 उन्हैल की बेटी आराध्या पोरवाल चीन में आयोजित होने वाले एशियन जूनियर इंडिविजुअल स्क्वाश चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है । अंडर 15 वर्ष की कैटेगरी में चयनयित चार खिलाडियों में से एक आराध्या है। वर्तमान में SRFI रैंकिंग में देश में वह तीसरे स्थान पर है । आराध्या, उन्हैल निवासी डॉo कैलाश चंद्र कामरिया की पोती है और दिल्ली में रहती है । उनके पिता श्री विक्रम पोरवाल दिल्ली पुलिस में DCP के रूप में पदस्थ हैं । आराध्य कक्षा 10वी की छात्रा है और 07 वर्ष की उम्र से ही स्क्वाश में उनकी बेहद रूचि रही है । राष्ट्रपति भवन के कोच श्री मुख्त्यार अली के सानिध्य में आराध्या निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है ।

स्क्वाश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SRFI) द्वारा पिछले कुछ महीनो में इंदौर, गुवाहाटी, हैदराबाद और जोधपुर में आयोजित प्रतियोगिताओं को जीतकर उन्होंने अपना लोहा मनवाया है ।

आराध्या 14 अगस्त को भारतीय दल के साथ चीन के लिए प्रस्थान करेगी। आराध्या को चीन दौरे के लिए सभी परिवारजनों एवं उन्हैल निवासियों ने शुभकामनाएं दी है ।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}