नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 सितम्बर 2023

*************************

टायर, ट्यूब, मोटरपार्टस की नीलामी 6 अक्‍टूबर को

नीमच 27 सितम्‍बर 2023,  जिला पुलिस बल नीमच में पुलिस के शासकीय वाहनों केनिष्‍प्रयोजित घोषित टायर, ट्यूब एवं कण्‍डम मोटरपार्टस की नीलामी 6 अक्‍टूबर 2023 कोपुलिस लाईन नीमच में की जावेगी। विस्‍तृत जानकारी पुलिस लाइ्रन कनावटी की वाहन शाखा से प्राप्‍त की जा सकती है।

======================

सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्‍वों को तत्‍परतापूर्वक निभाएं-श्री जैन
कलेक्‍टर ने की मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

नीमच 27 सितम्‍बर 2023,  मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान 30 सितम्‍बर को भादवामातामें 10 करोड की लागत से भादवामाता कोरिडोर के तहत विभिन्‍न विकास कार्यो का लोकार्पणएवं भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्‍चात मुख्‍यमंत्री जी सरवानिया महाराज में बायोटेक्‍नॉलाजीपार्क के शिलान्‍यास कार्यक्रम के तहत भाग लेंगे। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एडीएम सुश्रीनेहा मीना ने जिला अधिकारियों की बैठक में मुख्‍यमंत्री जी के भादवामाता एवं सरवानियामहाराज के कार्यक्रमों की तैयारियों को विस्‍तार से समीक्षा की और विभिन्‍न विभागों केअधिकारियों को दायित्‍व भी सौंपे।
बैठक में कलेक्‍टर ने भादवामाता हेलीपेड निर्माण व हेलीपेड से भादवामाता तक सडक कीमरम्‍मत तथा लोकार्पण एवं भूमिपूजन की तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों कोआवश्‍यक निर्देश भी दिए। लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री को बेरीकेटिंग्‍स की व्‍यवस्‍था, पार्किंगव्‍यवस्‍था के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी विभागों के अधिकरियों कोनिर्देश दिए कि वे प्रस्‍तावित लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यो की विवरण सूची एवं हितलाभवितरण के लिए सूची अतिरिक्‍त सीईओ को तत्‍काल उपलब्‍ध करा दें। सभी विभागों कोअपने विभाग की प्रदर्शनी, स्‍टॉल लगाने के निर्देश दिए गए।एडीएम सुश्री नेहा मीना ने सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्‍वों का तत्‍परापूर्वक निवर्हन करने के निर्देश भी दिए।

=================

विधायक श्री मारू ने किया गरीब कल्‍याण महाअभियान के विकास रथ को रवाना
नीमच 27 सितम्‍बर 2023, म.प्र.शासन की जन-कल्‍याणकारी योजनाओं, विकास, और गरीब कल्‍याणमहा- अभियान के ग्रामीण क्षेत्रों में व्‍यापक प्रचार-प्रसार के उददेश्‍य से नीमच जिले की मनासाविधानसभा क्षेत्र के विकास रथ को जनपद परिसर मनासा से बुधवार को विधायक श्री अनिरूद्ध मारू नेझण्‍डी दिखाकर एवं पूजा-अर्चना कर, रवाना किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्‍य प्रतिनिधि श्री
श्‍याम वसीठा, जनपद सदस्‍य, श्री विजयशंकर शर्मा, श्री परसराम शर्मा, सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि,एसडीएम श्री पवन बारिया, एवं विकास खण्‍डस्‍तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
विकास रथ के नोडल अधिकारी श्री गोपाल कृष्‍ण परिहार ने बताया, कि बुधवार को जनपदपरिसर से विकास रथ रवाना होकर, मनासा शहर के विभिन्‍न चौराहो, स्‍थानों, का भ्रमण कर, अल्‍हेड,रातितलाई, पिपलिया रावजी एवं बरडीया जागीर का भ्रमण कर, विकास रथ द्वारा योजनाओं एलईडीमाध्‍यम से प्रचार प्रसार किया गया है।
इसी तरह जावद क्षेत्र में बुधवार को सुखानंद धाम, तारापुर, उम्‍मेदपुरा, मेंडकी, कीरपुरा, तुम्‍बा औरहनुमंतिया का भ्रमण कर, विकास रथ द्वारा योजनाओं एलईडी माध्‍यम से प्रचार प्रसार किया गया है।

======================

नीमच मे मनाया गया अंर्तराष्‍ट्रीय साईन लेंग्वेज दिवस

नीमच  27 सितम्बर 2023,जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना केमार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित जिलादिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच द्वारा मंगलवार 26 सितंबर 2023 को प्रतिवर्ष अनुसार अंतर्राष्ट्रीयसाईन लेंग्वेज दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ-सरस्वती के चित्र परमाल्यार्पण, द्वीप प्रज्‍जवलित कर किया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच द्वारा संचालितरेडक्रॉस मूकबधिर विद्यालय,छात्रावास के बालिकाओ एवं सी.डब्ल्यू.एस. एन.छात्रावास द्वारासांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये गये। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी प्रशासक एवं अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, रेडक्रॉस सहायक प्रशासक सुश्री किरण आंजना, सांसद प्रतिनिधि श्रीविरेन्द्र पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि श्री हेमंत हरित, श्री लोकेश चांगल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना द्वारा बताया, कि नीमच जिले के मूक बधिरदिव्यांगो को एक नई सौगात भी मिली है। उन्‍होने बताया,कि अब मूकबधिर दिव्यांग सीधे इंदौरकी संस्था के सम्पर्क में रहकर सांकेतिक भाषा सीखेंगे। सांकेतिक भाषा का विकास होगा।कार्यक्रम में जिले के सभी दिव्यांगजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी गई। एलिम्को उज्जैन द्वारा चिन्हांकित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का वितरण भीकिये गए।
जिसमे 40 मोटो ट्रायसिकल एवं केलिपर्स वितरित किये। दिव्यांग मोटो ट्रायसिकल एवं कृत्रिमसहायक उपकरण पाकर खुश हुए, दिव्यांगजनों ने बताया गया, कि अब वे घर से बाहर निकलसकते है और दैनिक जीवन के क्रियाकलाप भी आसानी से कर पाएंगे। इस मौके परदिव्‍यांगजनों की मांग पर एडीएम सुश्री नेहा मीना ने समस्‍त विभागों से रिक्त दिव्यांगजनों केपदो से सम्बन्धित जानकारी एकत्रित करने के लिए उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देशितकिया। अपर कलेक्टर द्वारा आश्वस्त किया, कि यदि पूर्व में विज्ञप्ति प्रकाशित हुई है, वनियुक्ति की कार्यवाही शेष है, तो तत्काल नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी।

====================

निःशक्तजनों के रिक्त भृत्य के  चार  पदों पर नियुक्ति के लिए वॉक इन इंटरव्यू पीजी कॉलेज नीमच में 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से.

नीमच  27 सितम्बर 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार  निःशक्तजनोंके रिक्त पदों के लिए ईच्छुक व्यक्तियों के आवेदन-पत्र आमंत्रित करने के लिए जारी विज्ञप्तिके क्रम में निःशक्तजनों के रिक्त पदों के लिए प्रस्तुत पूर्ण दस्तावेजों के आधार पर कुल 72आवेदको को सम्मिलित किया गया है। इसमें से दृष्टि बाधित के 12  आवेदन, श्रृवण बाधित औरकम सुनने वाले 11 आवेदन, लोकोमीटर डिसेबिलिटी के कुल 40 आवेदन तथा बौद्धिकदिव्यांगता के कुल 09 आवेदन है।उप सचिव म.प्र.शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के  निर्देश अनुसार विशेष भर्ती अभियानके अन्‍तर्गत निःशक्तजनों के आरक्षित पदोंकी पूर्ति वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जानाहै। अतःकुल 72 आवेदकों का साक्षात्कार 3 अक्टूबर 2023 को स्वामी विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में प्रातः11 बजे से रखा जा रहा है। साक्षात्कार कुल 50 अंकका रखा जायेंगा। साक्षात्कार के लिए पाँच सदस्यीय गठित समिति के द्वारा  साक्षात्कार लियाजायेगा, तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंक के अनुसार मेरिट सूची तैयार की जाकर नियुक्ति कीकार्यवाही की जायेंगी। उपस्थित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किस दल के द्वारा लिया जायेगा।उसकी सूचना अभ्यार्थियों के उपस्थित होने के पश्चात ही कम्प्यूटर रेण्डमाईजेशन के माध्यम सेदी जायेंगी।
सभी अभ्यर्थियों को 3 अक्टूबर 2023 को स्वामी विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महा-विद्यालय नीमच में साक्षात्कार समय से एक घण्टे 30 मिनट पूर्व अर्थात प्रातः9.30 अपने मूलदस्तावेजों व उक्त दस्तावेजों की एक सत्यप्रति के साथ उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी को अपनेसाथ कोई भी शासकीय फोटो आईडी कार्ड व तीन पासपोर्ट आकार के फोटो लाना अनिवार्य होगा।साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की सूची का अवलोकन कलेक्टोरेट नीमच के सूचना पटल व जिलेकी वेबसाइट पर किया जा सकता है।

===================

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर एवं मंत्री श्री सखलेचा ने अनंत चतुर्दशी व मिलाद-उन-नबी पर्व पर नागरिकों को दी बधाई

नीमच 27 सितंबर 2023, प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्रीउषा ठाकुर एवं प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाशसखलेचा ने अनंत चतुर्दशी एवं मिलाद-उन-नबी के त्‍यौहार पर नागरिकों को दी बधाई दी। मंत्रीसुश्री ठाकुर एवं श्री सखलेचा ने कहा, कि सभी पर्व शांति, सदभाव, एकता और समरसता का संदेशदेते है। उन्होंने परम्परानुसार त्यौहारो को आपसी भाईचारे और सदभाव के साथ मनाने की अपीलकी है।

===================

जनप्रतिनिधियों ने  अनंत चतुर्दशी व मिलाद-उन-नबी केत्‍यौहार पर नागरिकों को दी बधाई

नीमच 27 सितंबर 2023, क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहारएवं मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान नेअनंत चतुर्दशी व मिलाद-उन-नबी के त्‍यौहार पर नागरिकों को बधाई दी। जन प्रतिनिधिगणों नेकहा है, कि यह त्‍यौहार हमें शांति, सदभाव, एकता और समरसता का संदेश देते है। उन्होंनेपरम्परानुसार त्यौहारों को आपसी भाईचारे और सदभाव के साथ मनाने की अपील की है।

=========================

कलेक्टर एस.पी.ने अनंत चतुर्दशी एवं मिलाद-उन-नबी पर नागरिकों को दी बधाई

नीमच 27 सितंबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तौलानीने अनंत चतुर्दशी व मिलाद-उन-नबी पर नागरिकों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। अधिकारीव्‍दय ने कहा, कि सभी त्यौहार शांति, सदभाव, एकता और समरसता का संदेश देते है। उन्होंनेसभी से जिले की शांति और सदभाव की परंपरा के अनुसार प्रेम एवं भाईचारे के साथ त्यौहारोको मनाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}