ग्राम पंचायत डोडिया मीणा में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां

पंचायत के जिम्मेदारो का तानाशाही रवेया
सुरेश डाँगी ✍️
पिपल्या जोधा -मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडिया मीणा में स्वच्छता अभियान कि धज्जियां उड़ रही है। आलम यह है कि पंचायत के ज़िम्मेदार स्वच्छता को लेकर अपने काम के प्रति जागरूकता नहीं दिखा रहे हैं। कहीं दिनों से गांव के रास्ते गंदगी से भरें पड़े हुए हैं। नालियों का पानी पुरे रास्ते में फैला रहा है। जिसके कारण नालिया पुरी जाम पड़ी है। जहां अवागमन में भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी से भरी पड़ी नालियां लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। हालात ऐसे हैं कि हर जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पंचायत के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। जिसके चलते स्वछता को लेकर नालियों कि सफाई के लिए खुद ग्रामीणो को आगे आना पड़ रहा है। स्वच्छता अभियान केवल कागजों में ही सिमट कर रह गई है। जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। जहां लोगों को आगे आकर ट्रेक्टर लगाकर मजबूरन खुद को सफाई करना पड़ रही है। ग्राम पंचायत द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। जहां खुले आम स्वछता अभियान मिशन कि धज्जियां उड़ाई जा रही है।
सचिव रामप्रसाद चौधरी का कहना छोटे-मोटे काम है यह सब तो चलता रहता है।