गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना, इसके साथ हि गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया

————————
नगरी ।(राजकुमार जैन)शुक्रवार को बड़ी धूमधाम व डीजे के साथ नाचते गाते गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना नारे के साथ फतेहगढ़ नदी पर गणेश जी का विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया ।
इसके साथ ही क्षेत्र में आक्या ,कचनारा ,नगरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गणेश जी की मूर्ति का छात्र-छात्राओं शिक्षकों और शिक्षिकाओं द्वारा ढोल ढमाके के साथ जुलूस निकालकर गणेश जी की मूर्ति का विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया। इसके साथ ही प्रसाद वितरण की गई।
सुरक्षा की दृष्टि से दलोदा तहसीलदार राहुल डाबर व दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार अपने दल बल के साथ पूरे समय उपस्थित रहे ।वह दलोदा थाना क्षेत्र की जानकारियां लेते रहे।