रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 27 सितम्‍बर 2023

*******************

जनसुनवाई में आए 75 आवेदन, निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया

रतलाम 26 सितम्बर 2023/  जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर जनसुनवाई करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव तथा अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई डिप्टी कलेक्टर सुश्री राधा महंत द्वारा 75 आवेदनों को निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम नौगावांखला निवासी तेजपाल ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी के दादाजी के नाम से भारतीय स्टेट बैंक रतलाम में खुला हुआ है। उक्त खाते में सन् 2021 से 2023 तक केसीसी खाते में फसल नुकसानी बीमा की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। कई बार कृषि विभाग अधिकारियों को जाकर अवगत कराया गया किन्तु सुनवाई नहीं हो पा रही है। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।

ग्राम दौलतपुरा निवासी नन्दू गामड ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थी द्वारा ग्राम सांसर में शासकीय भूमि पर कृषि कार्य किया जा रहा है तथा उक्त भूमि का शुल्क तहसील कार्यालय सैलाना में समय-समय पर जमा किया जाता रहा है। प्रार्थी की आर्थिक स्थिति कमजोर है अतः प्रार्थी को उक्त भूमि का पट्टा प्रदान किया जाए जिससे प्रार्थी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। आवेदन निराकरण के लिए भेजा गया है। बिचलावास रतलाम निवासी राजेश शर्मा का पुत्र मुकुल शर्मा जन्म से ही दिव्यांग होकर गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिसका आयुष्मान कार्ड बनाया जाए जिससे पुत्र का समुचित उपचार हो सके। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम प्रेषित किया गया है।

ताल निवासी राजेश प्रजापत ने बताया कि प्रार्थी द्वारा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया ताल में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति के तहत ऋण स्वीकृति हुआ था किन्तु विगत 1 वर्ष से बैंक द्वारा ऋण नहीं दिया जाकर टालमटोल किया जा रहा है, जिससे प्रार्थी अपना व्यवसाय प्रारम्भ नहीं कर पा रहा है। कृपया ऋण प्रदान किया जाए। आवेदन एलडीएम रतलाम को निराकरण हेतु भेजा गया है। सिलावटों का वास रतलाम निवासी गोपाल रेकवार ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी के दो बालक निजी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा कोरोना काल से ल्ोकर आज तक की फीस मांगी जा रही है। प्रार्थी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से फीस जमा करने में असमर्थ हूं। स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों की टी.सी. व मार्कशीट नहीं दी जा रही है। कृपया टी.सी. दिलवाई जाए। आवेदन निराकरण के लिए शिक्षा विभाग को भेजा गया है।

भाटी बडोदिया निवासी नजरुल अहमद ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी का एक विद्युत मीटर ग्राम भाटी बडोदिया में चक्की पर लगा हुआ है, जिस पर कई समय से नियमित से अधिक बिल आ रहा है। प्रार्थी द्वारा अगस्त माह में 10 हजार रुपए का विद्युत शुल्क का भुगतान किया गया था परन्तु उसके बाद भी 11 हजार रुपए और बकाया बताए जा रहे हैं। प्रार्थी द्वारा इस सम्बन्ध में शिकायत भी की गई थी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कृपया निराकरण किया जाए। आवेदन म.ंप्र.प.क्ष्ोत्र. कं. लि. को निराकरण के लिए भेजा गया है। अजंता टाकिज रोड निवासी फरीदा बी. ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थिया की उम्र 90 वर्ष है तथा प्रार्थिया की पुत्री तथा उसके दो बच्चे उसके साथ निवासरत हैं। प्रार्थिया जिस भूमि पर निवास कर रही है उसका पट्टा नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है कृपया प्रार्थिया को उक्त भूमि का पट्टा प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम को भेजा गया है।

============================

विकास किया है विकास करेंगे की थीम पर शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है

रतलाम 26 सितम्बर 2023/ रतलाम जिले के रतलाम ग्रामीण , आलोट क्षेत्र एवं बाजना क्षेत्र में ‘विकास किया है विकास करेंगे’ की थीम  पर आधारित विकासरथों का  संचालन  किया जा रहा है । विकास रथों परएलईडी स्‍क्रीन  के माध्‍यम से वीडियो  दिखाकर  शासकीय योजनाओं की जानकारी  दी जा रही है।

मंगलवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के तितरी, आलनिया, कलमोडा ग्रामों में तथा बाजना ब्‍लॉक के ग्राम छावनी भाभर, घाटाखेरदा, कचुमरकामाल, बरोठी, माबेन, बरोठी, इमलीपाडाखुर्द, पिपलीपाडा, उमरिया, कालियाकुडली, खेरदा, मझोलिया, चोटियाबावडी, सादडियामाल आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया गया।

बुधवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के  ग्राम कुआझागर, बिबडोद, रामपुरिया तथा आलोट क्षेत्र के मरमियाखेडी से किटखेडी, लसुडियाजंगली, ताजखेडा,चापलाखेडी, पंथपिपलोदा, कोठडीखारवा क्षेत्रों  में तथा बाजना क्षेत्र के रतनगढपीठ, खाटली, बिलडी, डुंगरामुनिया, मालदाखेडी, राजापुरा माताजी, देवीपाडा, पाडलियाघाटा, तलाईपाडा, छावनी झोडिया, बटपडी, खेरियापाडा क्षेत्रों में प्रचार प्रचार किया जाएगा।

======================

पोषण माह के अंतर्गत ग्राम हतनारा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

रतलाम 26 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में पोषण माह अंतर्गत “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” की थीम पर,जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय हतनारा एवं शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय नौगावाकला के अंतर्गत ग्राम हतनारा के आँगनवाडी केंद्र क्रमांक 1 में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में डॉ. सुरेश भूरा और डॉ. इंतखाब मंसूरी द्वारा गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाएं एवं छात्र-छात्राओं एवं अन्य सामान्य रोगों से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कर 23 महिला, 18 पुरुष, 15 बालक, 29 बालिका, कुल 85 लोगों को निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। गर्भवती महिलाओं,धात्री महिलाओं पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई ।

शिविर में श्री अनिल मेहता, श्री पीयूष चौहान,रितु शर्मा तथा महिला बाल विकास से आँगनवाडी कार्यकर्ता रामकन्या देवी, आंगनबाड़ी सहायिका ललिता नायक, शिक्षक श्री कन्हैयालाल पाटीदार, शिक्षक श्री मोहनलाल पाटीदार, शिक्षक श्री आनंदसिंह राठौर, शिक्षिका सुरता खराड़ी, श्री मांगीलाल धाकड़, श्री गजराज सिंह पंवार, श्री चंद्रप्रताप सिंह पंवार, श्री पप्पू सिंह पंवार, श्री हेमराज धाकड़, श्री मंगल पटवाना, श्री मदनलाल नागर, श्री शम्भू सिंह पंवार आदि ग्रामीणजनों का सराहनीय सहयोग रहा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान ने आम जनता से आयुष औषधियों  का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}