मंदसौर जिलासीतामऊ
संभाग स्तरीय शालेय वोविनाम खेल प्रतियोगिता विवेकानंद सरस्वती उमावि सीतामऊ स्कूल में संपन्न

मंदसौर- संभाग स्तरीय शालेय वोविनाम खेल प्रतियोगिता सीतामऊ के विवेकानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 22 सितंबर को गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुई l संभाग स्तरीय शालेय वोवीनाम प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के विभिन्न विद्यालय से खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया l प्रतियोगिता मैं निर्णायक की भूमिका नेशनल रेफरी गगन कुरील,असलम खान, शीतल राठौर, तुलसी बैरागी, आदित्य चानाल , धवल कुमावत,असमा बी कृष्णा गाडियां ने की l प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के संगीत मास्टर किशोर कुमार बरेट द्वारा स्वागत गीत गा के किया गया l प्रतियोगिता के शुभआरंभ के अतिथि सीतामऊ नगर पंचायत उपाध्यक्ष , सुमित रावत, जिला कार्य योजना समिति के सदस्य भाजपा की वरिष्ठ नेता श्री अनिल पांडे , सक्रिय पर्यावरण प्रेमी मुकेश चिड़िया, सीतामऊ खेल प्रभारी नितेश मकवाना , बास्केटबॉल कोच नरेंद्र सिंह सिसोदिया, विवेकानंद सरस्वती विद्यालय के संचालक अशोक जैन प्रिंसिपल श्रीमती मधु जैन , नेशनल रेफरी गगन कुरील मंचासीन थे अतिथियों का स्वागत विवेकानंद विद्यालय के संचालक अशोक जैन ने किया कार्यक्रम का संचालन नेशनल रेफरी गगन कुरील ने किया कार्यक्रम का आभार विद्यालय विवेकानंद विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती मधु जैन ने माना l