दलौदा पुलिस द्वारा दो घण्टे में माल मुलज्मि की पतारसी कर अपराध में चोरी गये कुल नगदी 142000/ रुपये को किया जप्त

************
दलौदा। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सुश्री किर्ती बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार पुलिस थाना दलौदा व उनकी टीम द्वारा चोरी गया मश्रुका 142000/- रुपये जेबकतरे आरोपी सिकन्दर खा से जप्त किया गया। 24.09.23 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की धुंधडका हाट बाजार में विनायक चाय होटल के सामने से जेब में रखे नगदी 142000/-रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकालकर चोरी कर लिये है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 424/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर दौराने विवेचना आरोपी सिकन्दर पिता मोहम्मद ईस्माईल उम्र 40 साल निवासी पान स्टील फैक्ट्री के पीछे झुग्गी झोपडी मंदसौर से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया तथा अपराध में चोरी किया गया मश्रुका नगदी रुपये जप्त किया गया।
• आरोपी – सिकन्दर पिता मोहम्मद ईस्माईल उम्र 40 साल निवासी पान स्टील फैक्ट्री के पीछे झुग्गी झोपडी मंदसौर
• आरोप सिकन्दर के विरुद्ध आपराधिक रिकार्ड – अप. क्र.260/23 धारा 294,323,506,34 भादवि
• जप्त मश्रुका – कुल नगदी 142000/ रुपये
• राहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, प्र.आर. 322 मोहनलाल शर्मा,
आर.879 गोपाल कृष्ण मालवीय, आर. 701 मुजीब रहमान,का योगदान सराहनीय रहा।