मंदसौरमध्यप्रदेश

सुप्रसिद्ध विचारक व लेखक श्री रोकड़े ने शिक्षित बेरोजगार युवाओ की समस्याओं पर दिया व्याख्यान

**************************************

मंदसौर। सुप्रसिद्ध विचारक व लेखक श्री भास्कर राव रोकड़े ने शिक्षित बेरोजगार युवाओ की समस्याओं का शोधपरक अध्ययन कर समस्याओ के समाधान हेतु व्यापक अभियान शुरू किया है। नव-क्रांति हेतु संकल्पित ष्सम्यक अभियान का शुभारंभ रीवा के ऐतिहासिक पद्मधर पार्क से 2 मई 2022 को किया गया। म.प्र.के स्थापना दिवस के दिन 1 नवंबर 2022 से रायसेन जिले के बरेली नगर से प्रदेश में नव-क्रांति लाने के संकल्प के साथ 45 दिवसीय प्रदेश-व्यापी सम्यक यात्रा शुरू की गई है। इस यात्रा का समापन 15 दिसम्बर 2022 को भोपाल जिले के बैरसिया में होगा। उसके पश्चात माह जनवरी 2023 में भोपाल में प्रदेश के 5 लाख युवाओ का मेगा कांफ्रेंस होगा।

सम्यक अभियान के संकल्प

’ सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु 58 साल लागू करने पर रिक्त होने वाले 5 लाख 30 हजार पदों पर 1 जनवरी 2024 से 31 जुलाई 2024 के बीच नियुक्तियां सुनिश्चित कराना।

’ प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन दिलाने हेतु मप्र में न्यूनतम वेतन अधिनियम की व्यवस्था सुनिश्चित कराना।

’ प्राइवेट कंपनियों व सरकारी विभागों में ष्आउटसोर्सिंग सिस्टमष् से नियुक्तियों पर पाबंदी लगाकर कार्यरत सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के स्थान पर नियमित नियुक्तियां सुनिश्चित कराना।

’ प्राइवेट व सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में शिफ्ट डयूटी अधिकतम 8 घंटे की सुनिश्चित कराना । प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को तत्काल न्याय दिलाने हेतु ष्प्लेसमेंट डिपार्टमेंटष् स्थापित कराना। प्राइवेट कंपनियों को कर्मचारियों की अंधाधुंध छटनी के जो अधिकार दे दिये गये हैं, उनमे संशोधन कराके कर्मचारियों के हित मे श्रम कानून की व्यवस्था सुनिश्चित कराना।

’ प्रदेश में जातिगत जनगणना कराके आबादी के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित कराना तथा अर्हकारी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालो के लिए ष्उत्कृष्ट श्रेणी अर्थात एक्सीलेंस केटेगरीष् के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित कराना।

’ सरकारी कर्मचारियों को अनावश्यक अपमानित करने की परंपरा बन गई है। शिक्षित बेरोजगार युवा कर्मचारियों के सम्मान व स्वाभिमान को बनाये रखने हेतु संकल्पित रहेंगे।

’ राजघरानो ने रियासतकालीन संपत्ति को कोविनेंट मर्जर के विपरीत निजी संपत्ति बना रखा है ,उसे सरकारी घोधित कराके, उसे निवेशित कर प्रदेश में टिही ड्राई -पोर्ट से जोड़ते हुए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनाकर, राज्य में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का विश्व-प्रसिद्ध नेटवर्क स्थापित कर, प्रसंस्करित कृषि उत्पादों को ग्लोबल मार्केट से जोड़ना व राज्य में इंडस्ट्री-सेंट्रिक कम्युनिटी फॉर्मिंग सिस्टम विकसित करना।   सम्यक अभियान के प्रमुख श्री भास्कर राव रोकड़े जी नव-क्रान्ति की ओर अग्रसर अभियान में सहयोग की अपेक्षा के साथ आपसे चर्चा हेतु आपके बीच मौजूद है।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेन्द्र कुमावत, पूर्व जनपद पंचायत मंदसौर उपाध्यक्ष परशुराम सिसौदिया, पार्षद तरूण शर्मा, अनूप जोशी, रीकेश डपकरा, राजेश रघुवंशी, गोविन्द सिंह पंवार, किशोर गोयल, शीतलसिंह बोराना, दुर्गेश चंदेल, आशाराम कुमावत, अनिता भदौरिया, वर्षा सांखला आदि महानुभाव उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}