सुवासरा में राजनीति गरमाई, फोरलेन कनेक्टिविटी को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध, वहीं भाजपा ने कनेक्टिविटी स्वीकृति पर मनाई खुशियां

————
गरोठ उज्जैन फोरलेन सड़क मार्ग में ग्राम घसोई से कनेक्टिविटी की मांग को लेकर कांग्रेस ने सुवासरा बंद का आह्वान किया
सुवासरा- गरोठ उज्जैन फोरलेन सड़क मार्ग में ग्राम घसोई से कनेक्टिविटी की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा सड़क निर्माण शुरू होने के दौरान से ही की जा रही है। रविवार को इसी मामले को लेकर नगर में राजनीति गरमा गई। नगर में रविवार को युवक कांग्रेस ने सोशल मीडिया और मुनादी के द्वारा सोमवार को उक्त मांग को लेकर नगर बंद का आह्वान किया । इसके बाद नगर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के साथ शाम 5 बजे पुराना बस स्टैंड पर आतिशबाजी के साथ इस लिंक रोड़ के स्वीकृति होने की खुशियां मनाई। हालांकि अभी भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय से अभी इस प्रकार की स्वीकृति का कोई पत्र नही आया है। लेकिन कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के चलते भाजपा नेताओं ने ताबड़तोड़ कार्यकर्ताओं के साथ मार्ग कनेक्टिविटी के मंजूर होने की खुशियां मनाई।
इधर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया की गरोठ उज्जैन फोरलेन सड़क से क्षेत्र की कनेक्टिविटी आवश्यक है। अभी सड़क निर्माण का कार्य जारी है। और अभी तक क्षेत्र के सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों ने कोई प्रभावी कार्यवाही नही की। पिछले सात दिनों से युवक कांग्रेस ने क्षेत्रवासियो से जनसमर्थन जुटाकर नगर बंद बुलाया हे। इसके बाद भी यदि सोमवार को शासन का स्वीकृति को लेकर कोई आदेश आता हे तो हम विरोध प्रदर्शन निरस्त कर देगें।
सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया ने बताया की तीन दिन पहले पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार की अगुवाई में मंडल अध्यक्ष नेपालसिंह सिसोदिया, पार्षद विरेंद्र जैन सहित प्रतिनिधि मंडल ने सांसद सुधीर गुप्ता से निर्माणाधीन फोरलेन निर्माण पर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को लेकर मुलाकात की थी। जिसके बाद सांसद गुप्ता के प्रयास से सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने क्षेत्रवासियो की मांग को देखते हुए कनेक्टिविटी रोड़ के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। सड़क निर्माण विभाग ने शासन को स्टीमेट भी भेज दिया हे। शीघ्र ही स्वीकृति पत्र मिलने के साथ लिंक रोड़ का कार्य प्रारंभ हों जाएगा।