
********
मनासा।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा आज 24 सितम्बर, राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया l सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर भाषण, मेरी माटी मेरा देश – वीरों का वंदन एवम विभिन्न गीतों पर नृत्य, राष्ट्रीयगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रो.अरुण कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल, प्रो. सुशील मईडा, प्रो. जितेंद्र आरोलिया, प्रो. स्मिता रावत, प्रो. पंकज चौहान, प्रो. प्रेरणा शर्मा साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक पायल शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन एनएसएस जिला संगठन प्रो. अरुण कुमार चोरसिया ने किया।