बर्ड़िया गोयल में गौशाला के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को की शिकायत

**********
भ्रष्टाचार का बोलबाला इतना कि गौ शाला को भी नहीं छोड़ा किया घटिया निर्माण
बड़ावदा। तहसील की ग्राम पंचायत बर्डिया गोयल में 38 लाख की लागत से बनने वाली गोशाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए मानवता की सारी हदें पर करती दिखाई दे रही है। गौशाला के निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने कई सवाल खड़े करते हुए। मुख्यमंत्री, पंचायत राज मंत्री, जिला पंचायत सीईओ तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल भाना को जावरा पहुंचकर सोमवार को ज्ञापन भेंट किया है।
जिसमें गौशाला की पूरी हकीकत को सामने रखा गया है। ज्ञात रहे कमलनाथ सरकार में इस गोशाला की आधारशिला रखी गयी थी। इसकी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत है। पंचायत ने यहाँ निर्माण कार्य की गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए का भुगतान भी कर दिया है। अब मात्र की राशि का भुगतान किया जाना है।
ग्रामीणों ने इस मामले को अब प्रशासन तक पहुचा दिया है। जिससे अब गड़बड़झाला करने वाले कटघरे में खड़े होंगे। यहाँ गोशाला में कई गाये दम तोड़ चुकी है जो शर्मनाक है। नाराज ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल भाना को पुरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार एवं इंजीनियर ने 38 लाख रूपयों में से 29 लाख रूपयो का भुगतान प्राप्त कर लिया है । शेष राशि के लिए भी शीघ्र भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। लेकिन लाखों रूपों की राशि खर्च करने के बावजूद गौशाला के निर्माण कार्य में कोई गुणक्ता नहीं है। जिससे कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। गौशाला का काम काफी धीमी गति से चल रहा है जब ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत और ठेकेदार को इस समस्या से अवगत कराया था की गौशाला नहीं होने से गायों को कहां रखें जिस पर उन्होंने कहा था कि अभी इस गौशाला में रख दो शीघ्र काम पूरा हो जाएगा लेकिन गौशाला के कमरे भी इस कदर बने कि वहां गायों का दम घुट जाता है और अभी तक कई गए मौत के मुंह जा चुकी है सरेआम हो में अभी तक किसी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया है जिससे कुछ लोगों के वारे न्यारे हो गए हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों ने गौशाला के नाम पर भ्रष्टाचार किया है उन्हें थोड़ी मानवता रखनी चाहिए थी।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव घनश्याम बैरागी से उनका अभी मत जानना चाहा लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
इनका कहना –
गौ माता के नाम पर बर्ड़िया गोयल में जिस तरह से घटिया काम किया गया वह जांच का विषय है।प्रशासनिक अधिकारीयो को इस मामले में पूरी जांच करना चाहिए। यहां जो भी कार्य किया गया निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं है। अभी तक यहां लगभग 30 गायें मर चुकी है।जिन लोगों ने गड़बड़ी कि उन लोगों के कानों पर जु तक नहीं रेंग रही है। आखिर इस भ्रष्टाचार के खेल में कौन-कौन शामिल है? यह उजागर होना चाहिए एवं ऐसे लोगों से प्रशासन को रिकवरी करना चाहिए। – ऋतुराज सिंह देवड़ा, ग्रामीण
———-
गौ माता के नाम पर बर्ड़िया गोयल गौशाला में जिस तरह का घटिया काम किया गया है वह जांच का विषय है। प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले की पूरी जांच करना चाहिए यहां कार्य जो भी हुआ है वह निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं हुआ है। अभी तक यहां लगभग 30 गाय मर चुकी है। जिन लोगों ने गड़बड़ घोटाला किया है उनके गौशाला में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है सबकी मिली भगत से इस कार्य अंजाम दिया गया है। लंबा बीतने के बाद गौशाला नही है। व्यवस्था नहीं होने से हमें कई गाये रोजाना छोड़ना पड़ रही है। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उनको सजा मिलना चाहिए। – सत्यनारायण जाट, ग्रामीण
——
बर्ड़िया गोयल के लोगों ने गौशाला के मामले को लेकर आवेदन दिया है। मैंने जनपद सीईओ एवं तहसीलदार को इस मामले की जांच हेतु निर्देशित किया है। बुधवार को बर्ड़िया गोयल जाकर जांच करेंगे। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। –अनिल भाना, एसडीएम, जावरा