सिन्धी समाज द्वारा सांसद खेल महोत्सव-2023 अंतर्गत आयोजित रैली का होगा भव्य स्वागत आज

******************
लोकेन्द्र फ़तनानी
नीमच। संसदीय क्षेत्र में खेलों का महाकुंभ “सांसद खेल महोत्सव-2023” का आयोजन 21 अप्रेल 2023, शुक्रवार को जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान में होने जा रहा है। इसी तारतम्य में सांसद खेल महोत्सव-2023 अंतर्गत हायर सेकेंडरी विद्यालय प्रांगण से बच्चों की भव्य रैली निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पहुचेंगी। पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष ‘मुखी’ मनोहर अर्जनानी से प्राप्त जानकारी अनुसार पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में सकल सिन्धी समाज एवं सिन्धी समाज के समस्त संगठनों व संस्थाओं द्वारा सामुहिक होकर बच्चो को प्रोत्साहित करने हेतु आज शुक्रवार प्रातः 8.30 बजे सिन्धी कॉलोनी स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर “सांसद खेल महोत्सव-2023” के अवसर आयोजित उक्त रैली का भव्य स्वागत किया जाएगा। सिन्धी समाज के ‘मुखी’ श्री अर्जनानी ने समस्त समाजजनों से खेल महोत्सव में सम्मिलित होने वाले बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया हैं।