प्रतापपुरा बालाजी मंदिर पर निकाली हरियाली यात्रा,नवांकुर सखी ने किया पोधारोपण

प्रतापपुरा बालाजी मंदिर पर निकाली हरियाली यात्रा,नवांकुर सखी ने किया पोधारोपण
नवांकुर संस्था जन जागरण विकास समिती ने किया आयोजन
सुवासरा। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी के मार्गदर्शन एवं विकासखंड समन्वयक नारायणसिंह निनामा की विशेष उपस्थिती मे नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन गुराङिया प्रताप मे किया गया। जिसमे एक पौधा माॅ के नाम लगाया गया।कार्यक्रम मे अभियान चलाकर महिलाओ का पंजीकरण कर परिचय पत्र वितरित किए गये।साथ ही महिलाओं द्वारा कलश लेकर यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर तरावली बाॅलाजी (प्रतापपुरा) पहुंचकर बालाजी हनुमान मंदिर आरती करके कार्यक्रम मे सम्मिलित हुई।कार्यक्रम में श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष जुझारसिह ,जनपद सदस्य प्रकाश सोलंकी ,मांगीलाल बामनिया, ब्लाक समन्वयक नारायणसिंह निनामा,नवांकुर दिलीप भटनागर ,प्रस्फुटन अध्यक्ष गजेंद्र पाटीदार, केलास गुर्जर ,सत्यनारायण प्रजापत, सरपंच प्रतापपुरा जितेंद्र पाटीदार, जनपद सदस्य सरदार सिह हंसपुरा उपस्थिती थे। कार्यक्रम मे नारायणसिंह निनामा ने अभियान के बारे मे विचार व्यक्त किए। जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा जी पाटीदार ने कहा परिषद शासन और जनता के बीच सेतु का कार्य कर रही है। नवांकुर सखी को अभियान से जोङने पर अधिक गति से पर्यावरण का कार्य होगा।कार्यक्रम मे महिलाओ को पोधे वितरण कर उनका रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई । कार्यक्रम में संचालन गजेंद्र पाटीदार ने किया आभार नवांकुर संस्था के दिलीप भटनागर ने माना ।