सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुम्भकर्ण का भेष बनाकर धरने पर बैठे पटवारी

************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आज प्रदेश भर में 5 सूत्रीय माँगो के लिये जारी हड़ताल के 27 वें दिवस में रतलाम जिले के पटवारियों द्वारा नवाचार करते हुए कुम्भकर्णी नींद सोई सरकार को जगाने के लिये खूब जतन किये, जिसमे ढोल , सीटी, पुंगी, थाली खूब बजाई साथ ही जलेबी, लड्डू, समोसे, टमाटर, भुट्टे आदि भी सजाकर रखे गये, लेकिन सरकार रूपी कुम्भकर्ण के नींद नही टूटी।
आज के आंदोलन में जिले भर के पटवारियों के अलावा छोटे छोटे बच्चों ने भी कुम्भकर्णी सरकार को खूब जगाया। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया कि आज हम पटवारी लम्बे समय से आंदोलन करते करते थक गए है, जनता और किसान भी अपने काम न होने से त्रस्त हो चुके है, लेकिन ये कुम्भकर्णी सरकार जागने का नाम ही नही ले रही है। आज नवीन चयनित 12 पटवारी साथी भी मंच पर हमारे साथ उपस्थित है जिससे निश्चित ही हमारी शक्ति और बढ़ ही रही है। मुख्यमंत्री के आगामी रतलाम दौरे के दौरान प्रदर्शन करने के सवाल पर उनका कहना था कि हम मुख्यमंत्री के सामने भी अपना विरोध दर्ज कराने में नहीं हिचकेंगे।इस दौरान जनपद पंचायत में बैठक से निकल रहे जनप्रतिनिधि भी इस अनोखे आंदोलन को देखे बिना नही रह सके।