घर से निकलते ही नाली में गिरा युवक, मौके पर मौत सरपंच सचिव पर मामला दर्ज करने थाने का घेराव

रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाने का आज भारी संख्या में लोगों ने घेराव किया। गांव के सरपंच-सचिव पर केस दर्ज की मांग उठाई। लोगों का आरोप था कि सरपंच-सचिव द्वारा नाली निर्माण कार्य तो कराया गया, लेकिन उसे ढका नहीं गया। नाली को खुला छोड़ दिया गया है। जिससे उनके बेटे की मौत हो गई है। उनके बेटे की मौत का जिम्मेदार सरपंच और सचिव है। यदि उनके द्वारा नाली को ढकने का कार्य किया गया होता तो आज उनका बेटा जिंदा होता।
क्या है मामला
दरअसल यह पूरा मामला रायपुर कर्चुलियान के वार्ड क्रमांक -18 का हैं। जहां सरपंच-सचिव द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराया गया। लेकिन नाली को खुला छोड़ दिया गया। जिससे रविवार की सुबह राजबहोर साकेत पुत्र रामप्रसाद साकेत जैसे ही घर से बाहर निकला वह नाली में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। युवक की मौत से परिजन बेहद आक्रोशित रहे। वह रायपुर कर्चुलियान थाने पहुंचे। जहां उन्होंने थाने का घेराव किया। सरपंच-सचिव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
नाली को करवा दीजिए बंद
पुलिस पूरे मामले में आक्रोशित मृतक के परिजनों को समझाइश दी रही है। तो वहीं परिजन मृतक युवक का शव थाने लेकर पहुंचे थे। जहां वह घंटों अपनी मांग पर अड़े। परिजनों का कहना था कि यदि सरपंच-सचिव द्वारा बनवाई गई नाली को उपर से बंद कर दिया गया होता तो यह आज स्थिति निर्मित न होती। जब नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा था तब हमने सरपंच-सचिव से बार-बार मिन्नते की थी। हमने कहा था कि हमारे घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं। नाली को बंद करवा दीजिए। नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। परिजनों का आरोप है कि सरपंच-सचिव द्वारा उनकी एक न सुनी गई। जिस वजह से यह घटना हुई है। नाली अभी भी खुली है। जिससे आगे भी घटनाएं हो सकती हैं।