समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 सितंबर 2023

*******************************
तृतीय दिवस व्यवसायी हिम्मत लोढ़ा, अभिभाषक मनीष दादूपंथी ने की आरती

इस दौरान अभिभाषक मनीष दादूपंथी ने अपने उद्बोधन में कहां सनातन धर्म में गणेश उत्सव का अपना ही अलग महत्व है हर्षाेल्लास से पूर्ण यह उत्सव जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। आपने गणपति महाराज से मंदसौर नगरवासियो की उन्नति के लिए कामना की। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत समिति के गोपाल सोनी, प्रहलाद पाटीदार, जगदीश पाटीदार द्वारा किया गया। आभार राजाराम बैंक प्रबंधक संजय वानवार ने व्यक्त किया।
ऐसे मतदान केंद्र जिसमे भवन बदला है उन केंद्रों का एसडीएम स्वयं भ्रमण करें : कलेक्टर
निर्वाचन तैयारी के संबंध में कलेक्टर, एसपी ने सीतामऊ विस की समीक्षा बैठक ली
मंदसौर 22 सितंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिसअधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में सीतामऊ एसडीएमकार्यालय सभागार में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान उन्होंनेएसडीएम को निर्देश दिए कि ऐसे मतदान केंद्र जिसमें भवन बदल गया है, उन केंद्रों का स्वयं भ्रमण करें।मतदाता का नाम जोड़ने, हटाने के संबंध डोर टू डोर भी चिन्हित करें। आपराधिक लोगों पर पुलिस कार्यवाहीकरें। ऐसे लोगों को विशेष तौर पर चिन्हित भी करें। क्रिटिकल मतदान केंद्रों का विशेष तौर पर दौरा करे तथावहां की व्यवस्थाओं को अच्छे से देखा जाए। एक स्थान पर एक से अधिक अगर मतदान केंद्र हैं, तो उन केंद्रों केबीच में अधिक दूरी नहीं होनी चाहिए। ऐसे केंद्रों पर थाना प्रभारी अवश्य भ्रमण करें तथा वहां की व्यवस्थाको देखें। निर्वाचन के संबंध में प्रत्येक जानकारी मौखिक याद होनी चाहिए। बीएलओ के साथ मिलकर बैठकआयोजित करें तथा कार्यों का रिव्यू जरूर करें। शत प्रतिशत हथियार जमा हो इसके लिए सभी थाना प्रभारीध्यान दे। पंडाल एवं सेंसिटिव क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीकुमार सत्यम, एसडीएम श्रीमती गर्ग, थाना प्रभारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।
=================
मतदान केंद्रों पर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें : कलेक्टर
कलेक्टर, एसपी ने ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
मंदसौर 22 सितंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिसअधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम स्ट्रांग एवं मतदान केंद्रों का औचकनिरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर तहसीलदार एवं थानाप्रभारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें। मतदान केंद्रों पर सभी आधारभूत सुविधाएं देखी जाए। सभी मतदान केंद्रोंपर व्यवस्थित रैंप बने। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। विद्युत की व्यवस्था हो। मतदान के दिन केंद्र पर जानेके लिए अच्छे रास्ते का चुनाव करें। अगर कोई रास्ता खराब स्थिति में है, तो उसको ठीक भी करें।
पंडाल में अनिवार्य रूप से कैमरे लगाए
सीतामऊ में पांडाल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पंडाल प्रमुख को निर्देश देते हुए कहा कि पंडाल मेंसीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाया जाए। कहीं पर भी विद्युत से कोई दुर्घटना ना हो। इसका विशेष तौरपर ध्यान रखें। थाना प्रभारी पंडाल प्रमुख के साथ मिलकर बैठक करें तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें।
विकास रथ प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में गांव गांव में कर रहा प्रदर्शित
मंदसौर 22 सितम्बर 23/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में दो विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है,एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेशसरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तकविकास रथ पहुंच रहे हैं। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखायेजा रहे हैं। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान,मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुतमध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वालेहाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुखस्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं।
भानपुरा जनपद के गांव चांदखेड़ी खूर्द, पिपल्याघाटा, विशन्या, पालखेड़ा, सुरजना नया, सुरजनाजूना, एमदी, धतुरिया, परासलीदीवान, नारियाखूर्द, कोटड़ीअक्का, जमुनिया, भगोरी में विकास ने रथ प्रचारप्रसार किया। विकास रथ 23 सितंबर को भागड़ी, बर्डियापूरा, निपानिया, बघूनिया, एरि, पण्डेरिया,कुण्डलाखूर्द, सेमलीरूपा, साठखेड़ा, रणायरा, कछालिया में प्रचार प्रसार करेगा।मंदसौर जनपद के गांव दलोदा चौपाटी, नाईखेड़ी, टोलखेड़ी, निरधारी, फतेहगढ़, रिच्छाबच्चा,सोनगरी में विकास रथ ने प्रचार प्रसार किया। विकास रथ 23 सितंबर को धुंधड़का, गुलियाना, निपानिया,अफजलपुर, सीखेड़ी, धमनार, हतुनिया, जमुनियामीणा, लामगरी, लामगरा, पटलावद, रातीखेड़ी, कटक्या,रानीखेड़ी, भाटपिपलिया, भोलिया, डासिया में प्रचार प्रसार करेगा।
======================
सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक
मंदसौर 22 सितम्बर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं कोजागरूक करने के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों मेंमतदाताओं द्वारा सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहाहै। मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है किहम इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदानभी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा हैआदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीपगतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
===================
रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन 26 सितंबर को आएंगे मंदसौर
मंदसौर 22 सितंबर 23/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि फोटो निर्वाचकनामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए नियुक्त रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैनमध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव 26 सितंबर 2023 को मंदसौर आएंगे। 27 सितंबर कोभारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रपत्रों की सुपर चैकिंग की जायेगी एवं विभिन्ननिर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
=================
वित्त मंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे भूमि पूजन
मंदसौर 22 सितंबर 23/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि वित्त,वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज23 सितंबर को प्रात 12 बजे डिगाव रोड़ से छायन सड़क का भूमि पूजन, दोपहर 1 बजे पिण्डा से लसुड़ावनसड़क का भूमि पूजन, दोपहर 3 बजे माल्याखेरखेड़ा से बंजारी बालाजी सड़क का भूमि पूजन एवं सायं 4 बजेदुग्ध समिमि में बोनस वितरण करेंगे।
===============
जिले में अब तक 671.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 22 सितंबर 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 671.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकिपिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 1.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में1.0 मि.मी., सीतामऊ में 6.4 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी.,मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 11.0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में2.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 641.0 मि.मी., सीतामऊ में 875.8 मि.मी.सुवासरा में 784.7 मि.मी., गरोठ में 460.6 मि.मी., भानपुरा में 501.1 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 726 मि.मी.,धुधंड़का में 736 मि.मी., शामगढ़ में 626.2 मि.मी., संजीत में 699 मि.मी., कयामपुर में 648.3 मि.मी. एवंभावगढ़ में 682.5 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1310.53 फीट है।
मंदसौर। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष महोदय मंदसौर द्वारा आरोपी हेमंत व्यास पिता देवकिषन व्यास उम्र 32 साल नि0 अभिनंदन कालोनी मंदसौर को हत्या करने अपराध में दोषी पाते हुए धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5,000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 450 भादवि में 5 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000 रूप्ये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि सूचनाकर्ता ओमप्रकाष मिश्रा द्वारा बताया कि दिनांक 12.02.2022 के शाम करीब 5 बजे मै व मेरी पत्नी अरूणा के पास मेरी छोटी बहन संतोष शर्मा की पडौसी वीना भावसार का फोन आया कि आपकी बहन संतोष मैडम के घर के बाहर सुबह से ताला लगा हुआ है तब मै व मेरी पत्नी संतोष के घर पंहुचे तो घर का ताला लगा हुआ था मुझे शंका होने पर मैने दरबाजा खटखटाया कोई हलचल न होने से मैने तत्काल मौके पर स्थित लोगों की मदद से ताला तुडवाया तथा घर के अंदर गया तो देखा मेरी बहन मृत अवस्था में बाथरूम में पीट के बल गिरी हुई है तथा सिर में से खून बह रहा है मेरे द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मामला अकाल मृत्यु 302 भादवि का पाया जाने से मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। विवेचना के दौरान मृतिका संतोष के मोबाईल की कॉल डीटेल निकाली गई जिसमें मोबाईल पर अंतिम बातचीत आरोपी हेमंत व्यास पिता देवकिषन व्यास 32साल नि0 अभिनंदन कालोनी मंदसौर का होने से शंका के आधार पर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी हेमंत व्यास ने बताया कि दिनांक 11.02.22 को शाम मेरे द्वारा मृतिका संतोष मिश्रा को फोन करके टी.सी. के लिये डी.ओ. लेटर पर हस्ताक्षर करवाने के लिए गया था जो मृृतिका संतोष मिश्रा ने मेरे सामने रमेष सोनी को फोन किया था। मेरे उपर लगभग 2 लाख रूपये का कर्जा हो गया था। चूंकि वह मुझसे पूर्व से परिचित थी इसलिए खाना लेने के बहाने अंदर आने दिया फिर मैने संतोष मिश्रा को सिर पकड कर दीबाल में धक्का दिया जिससे उनके सिर एवं नाक से खून निकलने लगा तथा घबडाहट में उनकी जबान से फर्ष पर खून निकल गया और वह नीचे गिर पडी फिर मैने हिला डुला कर देखा तो वह मर चुकी थी फिर मैने उनका मुह वहां पर पडी शाल से पोछा और उनकी लाष को वाषिंग मषीन के पास से हटाकर घसीटकर बाथरूम में लिटा दिया ताकि लोगों को लगे वह बाथरूम में गिरकर मर गई हैं बाद मैने मृतिका की लाष पर से उसकी चेन और कान के बाले सोने के उतार लिये जल्दबाजी में कंगन और पायल नही उतार पाया था तथा 20,000 रूपये भी निकाले थे तथा मैने सोचा कि पुलिस मुझे न पकडे तो मैने मृतिका संतोष को मोबाईल एव ंसाल तथा मकान के इंटर लाक की चाबियां ले ली थी और मकान का दूसरा ताला वहीं रखा था जो लेकर मकान का बाहर से ताला लगाकर आ गया। आरोपी के द्वारा मृतिका संतोष की हत्या करना स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में संपूर्ण विवेचना उपरंात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी हेमंत व्यास को आजीवन सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन उप संचालक अभियोजन श्री एस.के. जैन द्वारा किया गया।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने भगवान गणेशजी की आरती की
—————
भाजपा नेता श्री कियावत ने आरती की
———
आत्मा की सफाई चाहते हो तो कर्मों को साफ करो- श्री पारसमुनिजी
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर ने हमे सम्यक ज्ञान, दर्शन व चारित्र का जो संदेश दिया है हमें उसे समझना चाहिये। सम्यक दृष्टि आत्मा बनने के लिये जरूरी है कि हम अपने जीवन में मिथ्या सीढ़ी चढ़ते समय जिस पायदान पर हम पैर रखते है उसे छोड़ना पड़ेगा तभी हम उपर पहुंच पायेंगे। मनुष्य की स्थिति भी वैसी ही है। हम उपर तो पहुंचना चाहते है लेकिन सीडी नहीं छोड़ना चाहते हैं हम जहां है वही रहना चाहते है। इससे सिद्ध गति नहीं मिलेगी।
बच्चों को हितकारी शिक्षा देवे- संत श्री दिव्यममुनिजी ने कहा कि हमारी संतान धार्मिक बने यह तो हम चाहते है लेकिन उसे हम धार्मिक स्थान पर साथ लेकर नहीं जाते है उसे स्कूल कॉलेज या दुकान पर भेज देते है। हम अपनी संतान को प्रतिदिन एक घण्टे का समय धार्मिक स्थान पर देने की शिक्षा दे इसी में आपका कल्याण है।
धन को नहीं धर्म को महत्व दे-संत श्री दिव्यममुनिजी ने कहा कि मृत्यु के बाद धन साथ नहीं जायेगा वह बैंक में ही पड़ा रह जायेगा। पूर्व समय में जितने राजा महाराज व धन्ना सेठ हुए है उन्होनंे धन को हवेली में गाड़कर रखा लेकिन वह धन उनके साथ नहीं गया। जीवन में आप जो धर्म, पुण्य कर्म करते है वही साथ जायेगा।
लायंस क्लब मंदसौर का पहली बार निरंतर चलने वाला निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
22 सितम्बर को आयोजित शिविर में 143 रोगियों के नेत्रों की जांच डॉ. मजहर हुसैन व उनकी टीम द्वारा की गई जिसमें से 23 मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया जिनके निःशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे।
लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन का कहना है कि इस वर्ष यह सेवा परफेक्ट नेत्र चिकित्सालय द्वारा जारी रहेगा।
अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर लायंस डायनेमिक ने अपना घर में प्रतियोगिता आयोजित की
इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ सदस्या सुषमा नाहटा ने कहा कि आज चारों तरफ फैले बाजारवाद ने शांति को हमसे दूर कर दिया है। इंसान दिन व दिन इस शांति से दूर जा रहा है। आवश्यकता है की हम अहिंसा को अपनाये जिससे ही विश्व का कल्याण संभव है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि हरेक व्यक्ति शांति और सद्भाव के साथ जीवन जीना पसंद करता है। लेकिन हम सबके जीवन में कुछ न कुछ मुसीबतें आती रहती है। जिससे इंसान काफी हद तक परेशान हो जाता है। इसीलिए एक दिन शांति का रखा गया है। हर साल 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1982 से हुई थी।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, रिता पारिख, मनीषा मण्डवारिया, मधुरम पोरवाल आदि उपस्थित थे।
संचालन मधुरम पोरवाल ने किया एवं आभार सचिव मनीषा मण्डवारिया ने माना।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का पाल्यालालमुहां में बोर्ड स्थापना कार्यक्रम आयोजित हुआ

अधिकारी परिचय दलोदा प्रखंड मंत्री दिनेश पाटीदार ने करवाया। सभी कार्यकर्ताओं को विभाग संयोजक लक्की बाड़ोलिया का उद्बोधन प्राप्त हुआ। इसके पश्चात बालाजी महाराज की पूजन अर्चन कर मंदिर परिसर में बोर्ड पूजन कर गांव भ्रमण करवाते हुए गांव के मुख्य चौराहे पर बोर्ड की स्थापना की गई।
इस दौरान राहुल, रामेश्वर, दीपक धनगर, विजय बैरागी, गोपाल डांगी, भारत धनगर, श्यामलाल बैरागी, दिलीप प्रजापत, मथुरा दास बैरागी, जीवन धनगर, जीतू चन्द्रवंशी, किशनलाल, कारू लाल धनगर, लालचंद धनगर, कारूलाल धनगर, नागुलाल धनगर, चिंटू बैरागी, राधेश्याम धनगर, बगदी राम भाटी, चरणदास बैरागी, कमलेश धनगर, मनीष धनगर, परसराम धनगर, हरीश दास बैरागी, गुलाब चंद धनगर, हरिकिशन चंद्रवंशी, पंकज दास बैरागी, जगदीश धनगर, जसवंत धुंधडका, लक्की धुंधडका, ग्राम समिति के साथ ही आसपास के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
============================
रमा माथुर बनी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश सचिव
मंदसौर – पूर्व पार्षद प्रत्याशी रमा माथुर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में प्रदेश महिला कार्यकारिणी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वास सारंग, प्रांतीय अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव महिला प्रकोष्ठ ने प्रादेशिक महिला कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें मंदसौर जिले से श्रीमती रमा माथुर को प्रदेश सचिव नियुक्त किया एवं विनीता कुलश्रेष्ठ को प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया। प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर समाजजन द्वारा उन्है बधाई प्रेशित की। उन्होने महासभा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा विश्वास दिखाकर जो जिम्म्मेदारी सौंपी है उनके लिए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही समाज को साथ लेकर संगठन को आगे बढ़ाने व सामाजिक हित में कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है।