विनय जांगिड़ के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन संकल्प यात्रा, ढोल-नगाड़े, डीजे, के साथ कलाकार दे रहें आकर्षक प्रस्तुतियां
*****************
घोड़े बघी और संतों के साथ निकाली, आदिवासी नृत्य, विशाल हनुमानजी, अघोरी के रूप में कलाकारों का दल यात्रा में
सुवासरा विधानसभा के भारतपुरा से यात्रा प्रारम्भ हुई 164 किमी कि दुरी तय करने के साथ सुवासरा में होगा समापन
सीतामऊ। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों पर्यावरण प्रेमी विनय जांगिड़ के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन संकल्प यात्रा से धर्ममय माहौल बना हुआ है। सीतामऊ क्षेत्र के भारतपुरा से प्रारंभ हुई यात्रा कल रात्रि को नाहरगढ़ पहुंची । यात्रा को आकर्षक बनाने के किए हरियाणा के कलाकार, आदिवासी नृत्य, विशाल हनुमानजी, अघोरी सेना, 11 ढोल-नगाड़े, एक डीजे और दो बुलडोजर शामिल हे, हरियाणा के कलाकारों के करतब, अघोरियों के नृत्य व ढोल की गूंजे, साधु-संत की बग्घी इस यात्रा को आकर्षक बना रहे हे। इस यात्रा का जगह- जगह धर्म प्रेमी लोगो द्वारा स्वागत भी किया जा रहा हे। यात्रा के दौरान यज्ञ सहित विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। यह यात्रा विभिन्न गांवों में भ्रमण करते हुए करीब 164 किमी का सफर का सफर तय करेगी। 26 सितंबर को नगर में आयोजन के साथ यात्रा का समापन होगा।
श्री विनय जांगिड़ ने कहा कि यात्रा भारतपुरा से शुरू हुई जो कुंडला, नाग खजुरी, लसूड़िया, सरसपुरा, कल्यानपुरा, भगोर, मानपुरा, ईश्वरपुर बालाजी सहित अन्य गांवों में घूमी यात्रा का विश्राम ग्राम राजनगर में हुआ, दूसरे दिन यात्रा लदूना सीतामऊ कयामपुर होते हुए रात्रि में नाहरगढ पहुंची। इस दौरान शक्ति पीठ मां बगलामुखी के मुख्य पुजारी योगेश शर्मा ने यज्ञ भी किया। यात्रा में युवाओं ने जय श्रीराम के नारों के साथ हाथों में भगवा लहराते हुए भाग लिया।
श्री जांगिड़ ने बताया कि ये विधर्मी लोग देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। देश के हर हिस्से में सनातन धर्म के प्रत्येक अनुयायी और राष्ट्र प्रेमियों को सतर्क रहना होगा। हम संकल्प लेकर निकले हैं कि घर घर जाकर सनातन का अलख जगाएंगे।