प्रत्येक युवाओं को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विधा में भाग लेना चाहिए उससे प्रतिभा और बौद्धिक विकास होता- डॉ. बैरागी

***********************
गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में भाषण प्रतियोगिता, एनएसएस ज्वाइन कैंपैन एवं पोषण आहार जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारी एवं संचालक द्वारा मां सरस्वती एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के विषय प्रवेश के रूप में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि युवाओं को प्रत्येक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विधा में भाग लेना चाहिए। इससे उनकी रचनात्मक प्रतिभा और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने आगे बताया कि किस तरह से पौष्टिक आहार की कमी से बच्चे काल के गाल में समा रहे है। उन्होंने बताया कि यदि हम राष्ट्र सेवा का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे तभी राष्ट्र का विकास संभव है। इस दौरान महाविद्यालय में एनएसएस ज्वाइन अभियान चलाया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता के शीर्षक “मतदान क्यों आवश्यक है।” पर स्वयंसेवकों ने अपने विचार रखे।
तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। आभार डॉ. अखिलेश कुमार द्वारा व्यक्त किया गया। संचालन डॉ. अशोक मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।