श्री जे के पब्लिक स्कूल छात्र – छात्राओं ने स्वर्ण एवं रजक पदक प्राप्त किया

*************************
सीतामऊ | श्री जे के पब्लिक स्कूल सीतामऊ के छात्र-छात्राओं ने शालेय राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं बालक वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग में तनुश्री पिता पंकज जामलिया, दिव्या पिता अनिल पाटीदार, लक्ष्मी पिता विष्णुलाल पाटीदार एवं दर्शना पिता श्यामलाल पाटीदार, बालक वर्ग में प्रीतम पिता विनोद धाकड़ द्वारा स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं सीतामऊ का नाम गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर स्कूल शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी श्री अशोक शर्मा, जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, स्कूल संचालक श्री निशिद बरडिया, प्राचार्य श्री जॉय डेनियल, खेल शिक्षक श्री जैनुअल आबेदीन, समस्त जिले के खेल प्रेमीयो एवंविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाये देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।