मंदसौर जिलासीतामऊ
संभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पैरामाउंट एकेडमी के आठ छात्र छात्राओं का चयन

*********************************
सीतामऊ। पैरामाउंट एकेडमी के छात्र छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता बूढ़ा में आयोजित हुई ।
जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में नीलम राठौर,प्रीति राठौर,हर्षिता पाटीदार,सरस्वती, ज्योति कुमावत, तनिष्क लोहार, यूवाक्ष सांकला,अरशान खान मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक शर्मा , जिला खेल एवं कल्याण विभाग अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, तहसील प्रभारी नितेश मकवाना, संचालक अमित जैन, प्राचार्य अनिल शर्मा ,उपप्राचार्य श्रीमती वैभवी शर्मा,पैरामाउंट एकेडमी परिवार ने छात्र छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।