मंदसौर जिलामध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 सितम्‍बर 2023

**************************************

22 सितंबर को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जन सभा को संबोधित करेंगे

मंदसौर। 22 सितम्बर को पिपलिया मंडी के कॉलेज ग्राउंड परिसर में भीम आर्मी चीफ एवम आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद संविधान बचाओ यात्रा एवम सत्ता परिवर्तन संकल्प के तहत सुवासरा में 11 बजे पैदल मार्च व मल्हारगढ़ विधान सभा के पिपलिया मंडी में भव्य रोड शो कर कॉलेज ग्राउंड में विशाल जन को संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष मंगलेश सूर्यवंशी द्वारा दी गई।

============================

मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र ने महिला चौपाल लगाईः-
लाड़ली बहना आवास एवं 450 मे गैस सिलंडर की जानकारी दी, लाड़ली बहना केलेंडर वितरण

मंदसौर। लाड़ली बहना आवास एवं उज्जवला योजना को लेकर मिर्जापुरा आगंनवाड़ी केन्द्र पर सीए इंर्टन द्वारा महिला चौपाल को आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन अटल बिहारी नीति एवं सुशासन संस्थान भोपाल के डिस्ट्रीक सीएम फेलो सिदार्थ सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र मनीषा मारू द्वारा बुधवार को मंदसौर जनपद की ग्राम पंचायत अघोरीया के गांव मिर्जापुरा मे महिला चौपाल को आयोजन किया गया जिसमे मुख्यमंत्री शिराजसिंह चौहान द्वारा जारी लाड़ली बहना केलेंडर का वितरण किया गया। इंर्टन मनीषा मारू ने महिला चौपाल पर उपस्थित वृद्ध महिलाओं से उनकी समस्या सुनी गई। लाड़ली बहना आवास एवं उज्जवला योजना मे 450 मे गैस सिलंडर के बारे मे जानकारी दी गई। महिला चौपाल मे आंगनवाड़ी कार्यक्रता रेखा दशोरा एवं सहायिका पुष्पा पंवार तथा लाड़ली बहनाएं मौजुद रही।

============================

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व भाजपा नेता श्री कियावत ने पौथी व कलश यात्रा में सहभागिता की

मंदसौर। धर्मधाम गीता भवन में दिनांक 20 सितम्बर से 26 सितम्बर तक अंतर्राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंदजी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवतकथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को विशाल कलश व पौथी यात्रा का आयोजन हुआ। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल कियावत ने भी इस अवसर पर पहुंचकर पौथी व कलश यात्रा में सहभागिता की। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पूरे मंदसौर नगरवासियों की ओर से संतश्री का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। श्री कियावत ने भी नईआबादी गणेश मंदिर पहुंचकर उनकी अगवानी की। दोनों ने अलग-अलग समय पर पहुंचकर पौथी यात्रा व कलश यात्रा में भी सहभागिता की तथा कथा आयोजकों को कथा के आयोजन पर शुभकामनाएं दी।
———-
युवा,छात्र-छात्राओं को अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की विजिट करायी गयी
 नगर पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती रामदेवी बंशीलाल गुर्जर एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर कुमार सिंह आदेशानुसार दिनांक 20 सितम्बर 2023 निकाय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत श्रीजी कॉलेज आफ एजुकेशन के युवा,छात्र-छात्राओं,शिक्षकों को अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की विजिट करायी गयी ,जिसमे उन्हें एम.आर.एफ.प्लांट, एफ.एस.टी.पी प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट, सी एण्ड डी प्लांट,मैडीसिनल गार्डन के कार्य विधि का विस्तृतरूप से जानकारी दि गयी | इस कार्यक्रम में प्र०स्वास्थ्य अधि श्री हेमचंद शर्मा, श्री अजय शर्मा,श्री धीरज धाकड़,लोकेश सेन,पियूष चनाल,आकाश चौहान,सुनील परमार, प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल प्रजापति, कीर्ति पाटीदार, सुरभि सोमानी, सुमित बैरागी, एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे |

————-
संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज के द्वारा सामूहिक क्षमापना व पारणे का आयोजन सम्पन्न

मन्दसौर। संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज का क्षमापना पर्व व सामूहिक पारणे का आयोजन कल बुधवार को संजय गांधी उद्यान में किया गया। निरंतर 29 वर्षों से चली आ रही संयुक्त पारणे व क्षमापना पर्व की परम्परा को कायम रखते हुए मंदसौर स्थानकवासी जैन समाज ने कल पर्युषण महापर्व के के पूर्ण होने पर धर्मालुजनों के लिये सामूहिक पारणे का आयोजन किया। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे से क्षमापना कर क्षमापना पर्व भी मनाया।
उक्त आशय क जानकारी देते हुए कांतिलाल रातड़िया ने बताया कि स्थानकवासी जैन समाज के सभी श्रीसंघों से जुड़े धर्मालुजन इस सामूहिक पारणे के कार्यक्रम में शामिल हुवे और उन्होनें एक दूसरे से मिच्छामी दुक्कड़म कहकर वर्ष भर में जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिये क्षमा मांगी। प्रातः 7 बजे प्रारंभ हुआ यह आयोजन प्रातः 11 बजे तक चला। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने सहभागिता की। इस आयोजन में श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर के अध्यक्ष विमल पामेचा, महामंत्री अनिल डूंगरवाल, शिखर कासमा, श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री विरेन्द्र जैन सीए, युवा राष्ट्रीय महामंत्री निर्विकार रातड़िया, श्रीसंघ के संरक्षक गजराज जैन, श्रीसंघ उपाध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया, कोषाध्यक्ष हस्तीमल जैन मुन्नाभाई, लोकेन्द्र जैन गोटावाला, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी अध्यक्ष अशोक उकावत, महामंत्री मनोहर नाहटा, राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष हेमन्त मेहता, नवयुवक परिषद अध्यक्ष अशोक झेलावत, सुमतिलाल मोगरा, ज्ञानचंद तरवेचा, नरेन्द्र पामेचा, कमलेश कटारिया, अनिल तलेरा, सुनील तलेरा  सहित कई गणमान्य समाजजन उपस्थित थे।

===========================

कलेक्टर ने पर्वतारोहण कोर्स पूर्ण कर लौटे छात्र सैनिकों का सम्मान किया
लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़े एक दिन जरुर सफलता मिलेगी : कलेक्टर
मंदसौर 20 सितंबर 23/ जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग एवं स्पोर्ट क्लाइंबिंग संगठन के तत्वाधानमें सुशासन भवन में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जवाहर पर्वतारोहण संस्थान पहलगामजम्मू कश्मीर में 15 दिवस की एडवेंचर कोर्स एवं 15 दिवसीय बेसिक एवं इंटरमीडिएट स्कीइंग कोर्सअटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली के ट्रेनिंग सेंटर नारकंडा से पूर्ण कर लौटने वाले 35
छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पर्वतारोहण संघके संरक्षक डॉ. क्षितिज पुरोहित, श्री कुलदीप सिंह सिसोदिया, संगठन के पदेन उपाध्यक्ष श्री विजेंद्रदेवड़ा, श्री विजय सिंह पुरावत एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

=====================

घी को लेकर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई, 6 संस्थानों से लिये सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार बुधवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए मंदसौर के दो संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मंदसौर के अग्रवाल ट्रेडर्स से ब्रजवासी घी, झंवर इंटरप्राइजेस से श्रीमूल घी, अग्रसेन ट्रेडर्स धानमंडी से वारिया घी, अंकित ट्रेडर्स घी, अरिहंत फूडस से बेसन और हेमंत रोप ट्रेडर्स से श्री सरस घी का नमूना लिया गया।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आगामी त्यौहारों के समय में आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

===========================

मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न हो : कलेक्टर

कलेक्टर, एसपी ने मल्हारगढ़ में ली निर्वाचन की बैठक

मंदसौर 20 सितंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिसअधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्यो की समीक्षा बैठक मल्हारगढ़में ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदानकेंद्रों का अनिवार्य रूप से भ्रमण करें। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं भी अच्छीतरह से देखें। अगर कहीं पर आधारभूत सुविधाओं में कमी है, तो उनको तुरंत ठीक करें। किसी भी मतदान केंद्रपर आधारित सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गएकी पुलिस विभाग के जवान हमेशा सतर्क रहे। इसके साथ धारा 116 एवं 110 के अंतर्गत जो भी कार्यवाहीकरनी है। वह समय पर करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मल्हारगढ़ एसडीएम,जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

=========================
मतदान केंद्रों पर रैंप ठीक किए जाए : कलेक्टर

कलेक्टर, एसपी ने अंतर राज्य सीमा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

मंदसौर 20 सितंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिसअधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान की सीमा से लगे मतदान केंद्रों कानिरीक्षण किया।
राजस्थान की सीमा से लगे मतदान केंद्र सनावदा का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र कनघट्टी कानिरीक्षण किया। मल्हारगढ़ के पांच मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था केलिए मुख्य नगर परिषद मल्‍हारगढ़ सीएमओं श्रीमती आरती गरवाल को निर्देश दिया की मतदान केंद्र भवनोंकी पुताई, खिड़कियां, बिजली, सफाई, रेलिंग एवं सीढ़ियां मरम्मत आदि शीघ्र पूर्ण किया जाए। उसके पश्चातपिपलिया मंडी में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों की आधारभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। मतदान केंद्र मेंअगर लाइट की व्यवस्था नहीं है, तो इसके लिए विद्युत कनेक्शन लेवे तथा लाइट की व्यवस्था कराए। इसकेसाथ ही उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में दरवाजे, खिड़कियां सही होनी चाहिए। कहीं पर भी खिड़की दरवाजेटूटे-फूटे न हो। केंद्र पर जो भी कमियां हो वह समय पर दूर की जाए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिलापंचायत श्री कुमार सत्यम, मल्हारगढ़ एसडीएम श्री विवेक, जनपद पंचायत सीईओ श्री रामचंद्र, तहसीलदारश्री बृजेश, निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बीएलओ मौजूद थे।
ग्राम सनावद में शराब दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग को निर्देश दिएकी जिले में प्रॉपर स्टॉक मेंटेन हो। इसके साथ ही अवैध शराब के संबंध में कार्यवाही लगातार की जाए।ईवीएम मशीन प्रदर्शन का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम का प्रदर्शन लगातार चलनाचाहिए। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत यह गतिविधियां लगातार करें तथा अधिक से अधिक मतदाताओं कोजागरूक करें। सेक्टर अधिकारियों, नोडल अधिकारियों को अगर किसी को भी चलाने में कोई समस्या है, तोवह भी ईवीएम प्रदर्शन के माध्यम से ईवीएम की हर गतिविधि के बारे में जाने।

======================

श्रीमती लीला बाई को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने रोजगार प्रदान किया

मंदसौर 20 सितंबर 23/ मंदसौर शहर एमआईटी चौराहे की रहने वाली श्रीमती लीलाबाई को पीएमस्वनिधि योजना ने रोजगार प्रदान किया है। लीलाबाई कहती है कि एक समय था जब में रोजगार के लिए इधर-उधर भटकती थी। स्थाई तरीके से कोई भी काम नहीं मिल पा रहा था। ऐसी स्थिति में बच्चों को पढ़ाना, घर काखर्चा चलाना बहुत मुश्किल कार्य होता था। मन में कब से सब्जी का ठेला लगाने का सोच रखा था लेकिन पैसे नहीहोने के कारण ये काम नही कर पा रही थी। लेकिन मुझे नगरपालिका के माध्यम से यह जानकारी मिली की,पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से इस कार्य को पूरा किया जा सकता है। इसके लिए हमने आवेदन दिया औरमुझे स्वनिधि योजना के माध्यम से 20 हजार की राशि प्राप्त हुई। अब में सब्जी का ठेला बहुत अच्छे से चला रहीहूं। सब्जी बेचकर में पूरे घर परिवार को चलाने में समर्थ हूं। मेरे बच्चे भी बहुत अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हैं। अब मेंइसको और बड़ा रूप दूंगी।

=========================

प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में गांव गांव में प्रदर्शित कर रहा विकास रथ

मंदसौर 20 सितम्बर 23/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में दो विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है, एलईडीके माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार कीयोजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास रथ पहुंच रहेहैं। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये जा रहे हैं। इन वीडियो मेंजिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान, मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्मतब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओयोजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवंसार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों काप्रदर्शन हो रहा हैं।
भानपुरा जनपद के गांव खाखरी, परासली, आकलीशिवदास, सगोरिया, बरखेड़ाराठौर, आकलीदीवानखेजडिया में विकास रथ ने प्रचार प्रसार किया। विकास रथ 21 सितंबर को बर्डिया अमरा, गज्‍जाखेड़ी, वारनी,खजुरीरूण्‍डा, नारिया बुजुर्ग, मानपुरा, मेलखेड़ा, सकरियाखेड़ी में प्रचार प्रसार करेगा।मंदसौर जनपद के गांव दलोदा रेल, बानीखेड़ी, निम्‍बाखेड़ी, पिपलियामुजावर, एलची, आक्‍याउमाहेड़ा,कचनारा, दलोदा सगरा,रिछालालमुहा, सरसोद, लसुडियाईला, गु‍राडियाशाह, पलासीया में विकास रथ नेप्रचार प्रसार किया। विकास रथ 21 सितंबर को नगर परिषद नगरी के समस्‍त वार्ड में प्रचार प्रसार करेगा।

======================

एपिक कार्ड के साथ सेल्‍फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे
मंदसौर 20 सितम्बर 23/ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूककरने के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वाराएपिक कार्ड के साथ सेल्‍फी ले कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओंमें मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूरमतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ हीमतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार सेबताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

=====================

आचार्य शंकर की 108 फिट की एकात्मता की मूर्ति का अनावरण ओंकारेश्वर में 21 सितंबर को होगा

मूर्ति अनावरण का लाइव प्रसारण प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा

पशुपतिनाथ मंदिर के साथ जिले के मुख्य मंदिरों एवं तीर्थ स्थान पर भी होगा लाइव प्रसारण कीव्यवस्था

मंदसौर 20 सितंबर 23/ एकात्म धाम के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फिट की एकात्मता की मूर्तिका अनावरण ओंकारेश्वर में 21 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मूर्ति अनावरण कालाइव प्रसारण प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। आमजन लाइव प्रसारण विभिन्न सोशल मीडियाप्लेटफॉर्म के माध्यम से देख सकते हैं। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर में भी एलईडी के माध्यम से लाइवप्रसारण की व्यवस्था रहेगी। साथ ही जिले के मुख्य मंदिरों एवं तीर्थ स्थान पर भी लाइव प्रसारण की व्यवस्थाकी जाएगी।

=====================

अनुसूचित जाति छात्रावास में विशेष कोंचिग व्‍यवस्‍था के लिए आवेदन 28 सितंबर तक करें
मंदसौर 20 सितंबर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि शैक्षणिक सत्र2023-24 के लिये अनुसूचित जाति जिला स्‍तरीय एवं विकासखंड स्‍तरीय बालक एवं कन्‍या उत्‍कृष्‍टछात्रावासों में प्रवेशित छात्र/ छात्राओं के प्रावीण्‍य उन्‍नयन एवं उच्‍च गुणवत्‍ता के लिये विशेष कोंचिगव्‍यवस्‍था के लिए आवेदन 28 सितंबर तक आमंत्रित किये गए है। कोंचिग व्‍यवस्‍था केवल छात्र/ छात्राओं केविशेष अध्‍यापन कार्य के लिये है न‍ कि कोई नियुक्ति । शासकीय शिक्षक एवं प्रायवेट शिक्षक भी कोंचिगसेन्‍टरों के आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग कक्षक्रमांक 313 कलेक्‍टोरेट परिसर मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

===================

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना तत्काल आरंभ होगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान
किसानों ने बनाया मध्यप्रदेश को कृषि में अव्वल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदा की श्रीमती नमिता रनवे का फार्म भराकर पंजीयन की शुरूआत की
3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए होगा 11के.वी. लाइन का विस्तार
मंदसौर 20 सितम्बर 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शनदेने के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए 200मीटर तक की दूरी की 11के.वी. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइनकेबल विस्तार कार्य शामिल हैं।
योजना में समस्त सामग्री सहित विस्तार कार्य और इसका संधारण विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कियाजाएगा। इस कार्य का 50 प्रतिशत व्यय शासन द्वारा और 50 प्रतिशत कृषक या कृषक समूह द्वारा वहन कियाजाएगा। कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदा जिले के ग्रामजिनवानिया की श्रीमती नमिता रनवे और भैंरूदा सीहोर के श्री प्रेमनारायण पंवार के आवेदन भरवाकरयोजना में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना का क्रियान्वयन तत्कालआरंभ किया जा रहा है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल तथाऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उपस्थित थे। प्रदेश के सभी जिले कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। अतिथिगणों कोतुलसी का पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसान हमारे अन्नदाता के साथ-साथ हमारेप्राणदाता भी हैं। वे यदि खेतों में ना खपें तो हमारा जीवन दो-चार दिन भी नहीं चल पायेगा। किसानों कीमेहनत, त्याग और तपस्या ने ही मध्य प्रदेश को कृषि क्षेत्र में देश में अव्वल बनाया है। हमारे शरबती गेहूं,चिन्नोर चावल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। प्रदेश में 2002-03 में खाद्यान्न उत्पादन 159 लाखमैट्रिक टन था, जो अब बढ़कर 619 लाख मैट्रिक टन हो गया है। सरकार ने किसानों के लिए 0% ब्याज परऋण के साथ-साथ पर्याप्त बिजली और सिंचाई की व्यवस्था की है। हर किसान को सिंचाई के लिए पानीउपलब्ध कराना हमारा संकल्प है। केन बेतवा लिंक परियोजना को स्वीकृति प्राप्त हो गई है, इससे प्रदेश मेंसिंचाई का रकबा और बढ़ेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण में कोईकसर नहीं छोड़ेगी। वर्षा से यदि कहीं नुकसान हुआ है तो किसान चिंता ना करें, उन्हें सर्वे करा करसहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे किसानों को नई सौगातों के संबंध मेंजल्दी मिलेंगे। किसान के सुख-दु:ख की चिंता करना हमारा धर्म है। मैं शीघ्र ही पुन: किसानों से मिलनेवाला हूँ, उनके खातों में मुख्यमंत्री किसान निधि से दो-दो हजार रुपये जारी करना हैं, बीमा की राशिजारी करनी है, इसके साथ ही किसानों और भी सौगातें देना है। प्रदेश में पर्याप्त वर्षा हुई है, पर्याप्त उर्वरकउपलब्ध है, विद्युत आपूर्ति भी आवश्यकतानुसार हो रही है। अत: चिंता की कोई बात नहीं है। अन्नदातासुखी रहेगा और सरकार किसानों की सेवा करती रहेगी।

योजना के प्रावधान

अधोसंरचना विस्‍तार कार्य एवं सामग्री की व्‍यवस्‍था विद्युत वितरण कंपनी करेगी। अधोसंरचनाविकास के खर्च का 50 प्रतिशत किसानों को देना पडेगा। 50 प्रतिशत फीसदी खर्च राज्‍य सरकार/ बिजलीवितरण कंपनी देगी। पम्‍म कनेक्‍शन के लिए जरुरी लाइन, ट्रांसफार्मर आदि का मेंटेनेस भी बिजलीवितरण कंपनी करेगी। कृषकों के समूह यदि आवदेन करते है तो समूह के सदस्‍यों के द्वारा समानुपातिकरूप से खर्च उठाना पड़ेगा। किसानों को केवल 50 प्रतिशत राशि भरना पड़ेगी। ट्रांसफार्मर एवं अन्‍यसामग्री की बेहतर गुणवत्‍ता से निर्बाध विद्युत। समस्‍त रख-रखाव संबंधी कार्य अब बिजली वितरण कंपनीकरेगी। योजना लागू होने से 3 वर्ष तक प्रभावशील रहेगी। प्रथम वर्ष में 10 हजार किसानों को लाभ होगा।

हर खेत को पानी देंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक जमाना था जब केवल तीन से चार घंटे बिजली मिलती थी।एक जमाना था जब फसलें खेत में सूखतीं थीं। प्रदेश में बिजली का कुल उत्पादन मात्र 2900 मेगावाट था।आज प्रदेश में 29 हजारमेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है। सिंचाई क्षमता 7 लाख हेक्टेयरसे बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर हो चुकी है, 65 लाख हेक्टेय़र से अधिक क्षेत्र को संचित करना हमारा लक्ष्य है।हम अपने संकल्प के अनुरूप हर खेत को पानी देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ दिन पहले वर्षान होने के कारण चिंता की स्थिति बनी थीं, पानी की कमी के काऱण खेत में दरारें पड़ गईं थी, बिजली कीमांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ रही थी। ऐसा लग रहा था मानों हम अकाल की तरफ बढ़ रहे हैं। इसपरिस्थिति में मैंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की, आप सब भी इस प्रार्थना में शामिल रहे। भगवान की कृपासे हमारे तालाब, बांध आदि सब भरें हैं, अब कोई चिंता नहीं है। यह सत्य है कि धर्मात्मा सरकार चलातेहैं तो परमात्मा भी प्रसन्न होते हैं

वरदान सिद्ध होगी मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना – मंत्री श्री तोमर

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना किसानों के लिए वरदानसिद्ध होगी। किसान भाई योजना का लाभ लें और कृषि उत्पादन बढ़ायें। मंत्री श्री तोमर ने योजना केक्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना।

======================

एडवोकेट नवीन कुमार ओझा बने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मध्यप्रदेश उप राज्य प्रमुख
मन्दसौर। हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे, युवासेना प्रमुख आदित्य साहेब ठाकरे  व  राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख सुनिल शर्मा, शिवसेना मध्यप्रदेश  संरक्षक मोहन पालीवाल द्वारा एडवोकेट नवीन कुमार  ओझा को शिवसेना मध्यप्रदेश  उपराज्य प्रमुख के पद पर नियुक्त किया जाता है। साथ ही आशा व्यक्त की है कि वह धर्म हित में राष्ट्रहित में समाज व संगठन हित में  कार्य करने के लिये सदैव तत्पर व अग्रणी रहेंगे। नवीन ओझा की नियुक्ति पर इष्ट मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

============================

धनगर पूर्बिया समाज ट्रस्ट मन्दसौर की नवीन कार्यकारिणी का गठन
मन्दसौर। धनगर पूर्बिया समाज ट्रस्ट मन्दसौर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बंकट हप्पा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी  का गठन किया।
नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र चौहान, सचिव श्री रविन्द्र धनगर, सहसचिव श्री नरेंद्र पंवार, कोषाध्यक्ष श्री किशनलाल पंवार, सहकोषाध्यक्ष नरेन्द्र रैकवार, संयोजक श्री कपिल देवड़ा, श्री विशाल चौहान, संरक्षक श्री प्रहलाद सोलंकी, श्री गोवर्धन हाड़ा, श्रीमती लीलाबाई रैकवार की नियुक्ति की गई। उक्त जानकारी ट्रस्ट सहसचिव नरेन्द्र पंवार ने दी।

==========================

श्री सॉंई पब्लिक स्कूल दलौदा की छात्रा का राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में चयन

मन्दसौर। श्री सॉंई पब्लिक स्कूल दलौदा में अध्यनरत कक्षा 7वीं की छात्रा योगिता विश्वकर्मा  पिता सुनील विश्वकर्मा का सीनियर वर्ग  में राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में चयन हुआ।
विद्यालय कोच  सुश्री असमा बी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 21 से 24 सितंबर 2023 तक सीहोर  में आयोजित होने वाली स्कूल शालेय राज्य स्तरीय कुराश  प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर, प्राचार्य श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, उप प्राचार्य श्री मनोज शर्मा,  कुराश प्रशिक्षक सुश्री असमा बी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित खिलाड़ी एवं उनके परिवारजन को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

==============================

मनुष्य अपनी दृढ़ संकल्प की शक्ति को पहचाने- श्री पारसमुनिजी

मंदसौर। मनुष्य में कई प्रकार की शक्तियां समाहित है। ये शक्तियां ही उसे  अन्य प्राणियों से श्रेष्ठ बनाती है संकल्प शक्ति भी उन्हीं में से एक है। संकल्प शक्ति से मनुष्य बड़ी से बड़ी कामयाबी पा सकता है। आवश्यकता केवल उस शक्ति को पहचानने की है। हम अपने जीवन में संकल्प शक्ति के द्वारा अपने जीवन के लोभ, क्रोध, माया, अहंकार, रागद्वेष सभी को जीत सकते है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित  धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को यहां धर्मसभा में कहा कि संकल्प शक्ति से जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता पाई जा सकती है। प्रभु महावीर भी दृढ़ संकल्पित गुण वाले थे। उन्होनें  अपने दृढ़ संकल्प से गृहस्थ जीवन का त्याग कर संयम का मार्ग अपनाया। उनका जब जन्म हुआ था तब इन्द्र ने उनकी शक्ति पर संदेह किया तब प्रभु महावीर ने अपने पैर के अंगुठे से अपनी दृढ़ संकल्प की शक्ति से सुमेरू पर्वत को भी हिला दिया था। अतः मनुष्य को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अपने कसायों को क्यों नहीं छोड़ सकता। दृढ़ संकल्प में वह शक्ति है जिससे जीवन में असंभव कार्य भी किये जा सकते है।
पयुर्षण पर्व में कई श्रावक श्राविकाओं के चल रही है अठाई की तपस्या– पर्युषण पर्व में श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा से कई श्रावक श्राविकाओं के अठाई (आठ) उपवास की तपस्या चल रही है। श्रीमती लता नीतिन भटेवरा, कृति नतिन भटेवरा, राज पवन उकावत, सपना अजय मारू, अर्पित भण्डारी, दिव्या अर्पित भण्डारी, अनुभा आशीष उकावत, अनिता पंकज मुरड़िया, वंदना राकेश जैन, किरण दिलीप मेहता, निता हेमंत मेहता, नीतिन भटेवरा के आठ उपवास की तपस्याये है।
—————-
रूपचांद आराधना भवन में साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने बारशा सूत्र का वाचन किया
मंदसौर। पर्युषण महापर्व के अंतिम दिवस संवत्सरी के दिन जैन श्वेताम्बर आम्नाय के धर्मालुजनों के लिये बारशा सूत्र का अत्यधिक महत्व है। कल मंगलवार को चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में प.पू. साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने धर्मालुजनों को बारशा सूत्र को श्रवण कराया। इसे श्रवण करने बड़ी संख्या में धर्मालुजन रूपचांद आराधना भवन पहुंचे और उन्होंने पूरे मनोभाव से इसे श्रवण किया। साध्वीजी ने कहा कि बाराशासूत्र कल्पसूत्र का सार है। पर्युषण पर्व में यदि कोई श्रावक श्राविका कल्पसूत्र को श्रवण नहीं कर पाये हो तो इसे श्रवण कर धर्मलाभ ले सकते है। इस शास्त्री को सुनना और उसे देखना पर्युषण पर्व के धर्मालुजनों को अवश्य ही करना चाहिये।
शास्त्र वाचन के पूर्व धर्मलाभ में अष्टप्रकारी पूजा व वार्षिक बोलियों के चढ़ावे भी बोले गये जिसका धर्मलाभ धर्मालुजनों ने लिया। धर्मलाभ में शास्त्र विराने का धर्मलाभ सोहनलाल महेन्द्र चौरड़िया परिवार व पांच ज्ञान पूजा की बोली का धर्मलाभ रिखब बिल्लोरिया, उमेश पितलिया, संदीप धारीवाल, मंजूबेन जैन, एस.के. नाहटा ने लिया। धर्मसभा के उपरांत प्रभावना शोभागमल ओस्तवाल व संवत्सरी के उपरांत प्रभावना संदीप धारीवाल परिवार के द्वारा वितरित की गई। संचालन दिलीप डांगी ने किया।
40 श्रावक श्राविकाओं ने  पौषध  किया- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से संवत्सरी पर्व पर 35 श्राविकाओं ने 5 श्रावकों ने पौषध किया। इसके अंतर्गत श्रावक श्राविकाओं ने प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक रूपचांद आराधना भवन में रहकर सामाजिक प्रतिक्रमण, स्वाध्याय जैसी धर्म क्रियाओं मंे भागीदारी की गई।

=========================

सैनिक स्कूल मंदसौर में की गई इको फ्रेंडली गणपति स्थापना

मन्दसौर। सैनिक स्कूल मंदसौर में इको फ्रेंडली गणपति की स्थापना बड़ी ही धूमधाम से की गई। गणेश जी की मूर्ति का निर्माण विद्यालय प्रांगण की मिट्टी से ही किया गया । शुभ मुहूर्त में स्कूल प्रांगण से बालाजी मंदिर तक गणेश जी की मूर्ति को ढोल के साथ नृत्य करते हुए बड़े उत्साह के साथ लाया गया व गणपति महाराज की स्थापना की गई । इस अवसर पर सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति के सहसचिव श्री सुनील शर्मा, सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्या डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, शिक्षक गण और कैडेट्स उपस्थित रहे।

==================

हिन्दी में हस्ताक्षर करने की ली शपथ

मन्दसौर।  सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, संजीत मार्ग मंदसौर एवं  शिक्षा संस्कृति उत्थान  न्यास मंदसौर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी में हस्ताक्षर अभियान शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अशासकीय विद्यालय के जिला अध्यक्ष मंदसौर श्री रुपेश पारीक ने हिंदी भाषा की महत्ता  को बताते हुए कहा कि हमें हमारी हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए क्योंकि यह हमारी मातृभाषा  है सर्वविदित है की मातृभाषा में सीखना सरल होता है । आपने प्रशिक्षणार्थियों को  प्रेरित  करते हुये उन्होंने हिंदी में हस्ताक्षर करने के लिये शपथ दिलवाई।
अतिथि परिचय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा  महाराणा ने किया। स्वागत डी. एल. एड. द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका ममता चौहान व दिया  तिवारी ने  किया । संचालन सहायक प्राध्यापक कृतिका माथुर ने किया व आभार सहायक प्राध्यापक डॉ. योगिता सोमानी  ने माना। कार्यक्रम  में समस्त स्टाफ़ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}