समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 सितम्बर 2023
*************************************
नीमच सिटी में डेंगू की आहट
पैदा हो रहे जानलेवा मच्छर, कागजों में हो रहा मच्छर नाशक दवा का छिड़काव नगरपालिका व स्वास्थ्य विभाग आंखे मूंदे बैठा
नीमच। वर्तमान में हो रही बारिश से जगह जगह पानी का भराव हो ने से मच्छरों की तादाद बड़ती जा रही है। वहीं कई क्षेत्र ऐसे है जहां जलस्त्रोत के रूप में कुंआ स्थित है। वहां मलेरिया व डेंगू के रूप में जानलेवा मच्छर पैदा हो रहे है। जानकारी के बाद भी नगरपालिका व स्वास्थ्य अमला आंखे मंूदे बैठा है। हालात ये हो रहे है कि नपा का मच्छर नाशक दवा छिड़काव दिखावें तक सीमित दिख रखा है। वो भी सिर्फ कागजो में मूर्त रूप लेता हुआ नजर आ रहा है।
जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते शहर में कई जगह मच्छर नाशक दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है। जिससे भविष्य में हालात बदतर हो सकते है। मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव नहीं होने से कई जगह डेंगू व मलेरिया के जानलेवा मच्छर हमला बोल रहे है। नीमच सिटी के मौची मोहल्ले में जैन परिवार में डेंगू की आहट हुई। पूजा जैन जिन्हें बीते 7 दिन पूर्व बुखार आया, सिर दर्द हुआ दवाई ली तीन दिन तक ठीक नहीं होने पर ब्लड जाँच करवाई तो डेंगू पॉजिटिव आया। शहर में ऐसे कई केस हों सकते है जों सामने नहीं आ पाते है वहीं कई के परिजन उनका अन्यत्र इलाज करवाने ले जाते है। यदि ईमानदारी से गणना की जाये तो नीमच में डेंगू व मलेरिया के मरीजों की संख्या में बड़ोतरी मिलेगी। जानकारी के बाद भी नगरपालिका का जिम्मेदार विभाग व स्वास्थ्य अमला मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव करवाने में लापरवाही बरत रहा है जिससे शहर में हालात बदतर हो रहे है। शहर के गणपति नगर वार्ड नं 08, इन्दिरा नगर तलैया क्षेत्र, विस्तार, ग्वालटोली, यादव मंडी, नीमच सिटी के कई क्षेत्र, विकास नगर, हुडको कॉलोनी, जवाहर नगर, मूलचंद मार्ग, स्कीम नं 09, बगीचा क्षेत्रों, बघाना आदि कई ऐसे क्षेत्र है जहां इस वर्ष आज तक मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव नहीं किया गया है।
=========================
जिले में सभी त्यौहारों पर शांति एवं सदभाव की परम्परा कायम रहे–कलेक्टर श्री जैन
विधायक, कलेक्टर एवं एस.पी.की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 18 सितम्बर 2023, नीमच जिले में आगामी दिवसों में धार्मिक पर्व गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारसएवं अनंत चतुर्दशी व मिलाद-उन-नबी का त्यौहार मनाये जाना है। उक्त त्यौहार जिले में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने तथा त्यौहारों पर आवश्यक प्रबंधों के संबंध में जिला स्तरीयशांति समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। उक्त त्यौहारो
पर शांति, सदभाव एवं सौहार्द की नीमच जिले की परम्परा कायम रहे। यह बात कलेक्टर श्री दिनेशजैन ने जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में कही।
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि प्रेम, भाईचारे, शांति एवं सदभाव की परंपरा नीमचमें हमेशा रही है और आगे भी रहेगी। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री रघुराज सिह चौरडिया, समितिसदस्यों और आयोजकों व्दारा भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर श्री जैन की अध्यक्षता में आयोजित कीगई। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अमितकुमार तोलानी, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक श्री एन.एस.सिसोदिया, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव साहू, एसडीएम, सभी एसडीओपी,तहसीलदार एवं थाना प्रभारी सहित समिति के सभी सदस्यगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए,कि त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, नगर के मुख्यमार्गो पर साफ-सफाई, गढढों की मरम्मत व मुरम डालकर भराई, अतिरिक्त स्ट्रीट लाईटें लगाने का कार्यनगर पालिका प्राथमिकता से करवाएं,और खराब स्ट्रीट लाईटें ठीक करवाएं। बैठक में नगर पालिका एवंविद्युत मण्डल अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे क्षैत्र का संयुक्त रूप से भ्रमण कर, विद्युत आपूर्ति,
विद्युत कनेक्शन व विद्युत सुरक्षा, संबंधी व्यवस्थाओं को भली-भांती देख लें। उन्होने नगर पालिका,विद्युत मण्डल नीमच को संयुक्त टीम बनाकर विद्युत केबल व टेलीफोन के नीचे लटक रहे, तारों कोदुरस्त करवाने के निर्देश भी दिए है।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने कहा, कि सभी लोग अपने त्यौहार मिलजुल करभाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेगें। शरारती तत्वों के विरूद्धसख्त कार्यवाही की जावेगी। उन्होने कहा, कि सामाजिक समरसता के साथ त्यौहार मनाये। शांति समितिके सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है, वे अमन चेन कायम रखने में सहयोग करें। एस.पी. श्री तोलानी नेकहा, कि जुलूस, अखाडों, पाण्डालों के आयोजक, आयोजन के पूर्व लिखित अनुमति अवश्य प्राप्त करलें, बगैर अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करें। साथ ही आयोजक अपने पाण्डाल, आयोजनस्थल पर सुरक्षा के लिए अपने स्तर पर स्वयं सेवक भी रखे, बिजली के तारों के नीचे और मुख्यसडकों, चौराहों पर पाण्डाल स्थापित ना करें, जिससे कि आवागमन बाधित ना हो। जुलूस, अखाडों कोनिकालते समय, समय सीमा का पालन अवश्य करें। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
============================
लाडली बहनों को आवास की सुविधा भी मिलेगी-मंत्री श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा व्दारा 3.77 करोड़ की अरनिया से मिंडकी महादेव सड़क का भूमिपूजन
नीमच 18 सितंबर 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रीश्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवार को सिंगोली क्षेत्र के प्रवास दौरान ग्राम पंचायत धारडी केगांव अरनिया में अरनिया से मिंडकी महादेव तक 3 करोड 77 लाख 76 हजार रूपये की लागतसे बनने वाली 3.99 कि.मी. लंबी डामरीकृत सडक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करशिलान्यास किया।
इस मौके पर मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार व्दारामुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाभांवित बहनों को 450 रूपये में घरेलु गैससिलेण्डर की योजना लागू की है। अब लाडली बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवासयोजना के तहत आवास निर्माण के लिए भी राशि प्रदान की जावेगी। इसके लिए ग्राम पंचायतोंमें फार्म भरने का काम प्रारंभ हो गया है। सभी पात्र बहनें अपने आवास के लिए फार्म अवश्यभरें।
उन्होने कहा कि आगामी 30 सितंबर को सरवानिया महाराज में प्रदेश के पहलेबायोटेक्नोलॉजी पार्क का काम प्रारंभ हो रहा है। इसके बनने से कृषि तकनीक में काफीपरिवर्तन आएगा और क्षेत्र के किसानों को काफी सुविधाएं मिलेगी। मंत्री श्री सखलेचा नेक्षेत्रवासियों से कहा कि वे आत्मनिर्भर जावद के लिए स्वस्थ जावद की पहल के तहतअपना नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाएं और अपनी आ.भा. आईडी भी बनवाए।प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने कन्याओं का पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम काशुभारंभ किया। सरपंच प्रतिनिधि श्री दिनेश धाकड एवं ग्रामीणों ने बड़ी पुष्पमाला से मंत्री श्रीसखलेचा का स्वागत किया।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीशम्भू लाल धाकड, श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री गोपाल धाकड, श्री पारस जैन, श्री राधेश्यममेघवंशी, श्री प्रशांत पालीवाल एवं सरपंच सुश्री टीना दिनेश धाकड सहित अन्य जनप्रतिनिधि
एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
================================
डिजीटल और आत्मनिर्भर भारत का सपना जावद साकार करेगा-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा व्दारा सिंगोली में 410 छात्र-छात्राओं को लेपटाप वितरित
नीमच 18 सितंबर 2023, डिजीटल भारत और आत्मनिर्भर भारत का सपना सबसे पहले जावदक्षेत्र के छात्र-छात्राएं डिजीटल शिक्षा के माध्यम से पढाई कर साकार करेंगे। यह बात प्रदेश केसूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवारको मण्डी प्रांगण सिंगोली में विकासखण्ड जावद के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली410 छात्र-छात्राओं को लेपटाप वितरित करते हुए कही। इस मौके पर न.प.अध्यक्ष श्री सुरेशजैन, उपाध्यक्ष श्री मोतीलाल धाकड, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, जिला पंचायतउपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभुलाल धाकड, श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री गोपाल धाकड, श्री पारसजैन सहित जनपद सदस्यगण एवं सरपंचगण, पार्षदगण उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि हम वसुदेव कुटुम्भवम का भाव रखते है। सर्म्पूण जावदक्षेत्र हमारा परिवार है। हम विश्व कल्याण की कामना करते है। उन्होने कहा कि हमारीभावी पीढी डिजिटल तकनीक को समझकर, ज्ञान अर्जित करेंगे, तो जावद देश में अग्रणी
विधानसभा क्षेत्र बनेगा।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि जावद क्षेत्र में शिक्षा के मामले में काफी परिवर्तन आया है।परिणामस्वरूप कोज्या जैसे जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में भी आज सर्वसुविधा युक्त स्कूलकी सुविधा है। वहां के छात्र-छात्राएं भी ऑनलाईन अध्ययन कर ए.आई.एनीमेशन एवं इंग्लिश स्पीकिंग सीख गये है। मंत्री श्री सखलेचा ने छात्र-छात्राओं का आव्हान करते हुए कहा कि वेबडा सपना देखे और उसे पूरा करने के लिए अपने आप को समर्पित करें। उन्होने कहा किआने वाला समय आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस विजुअल रियलिटी (वी.आर.) का समय रहेगा।
ए.आई.एनीमेशन के क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं बन रही है।मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस के माध्यम से खेती की तकनीकमें भी काफी परिवर्तन आएगे और खेती का स्वरूप ही बदल जायेगा। उन्होने कहा कि जावदक्षेत्र के 2 हजार छात्र-छात्राएं लेपटॉप प्राप्त कर, लेपटाप के माध्यम से दुनिया की नईएडवांस टेक्नालॉजी का ज्ञान हांसिल करेगे। उन्होने आशा व्यक्त की, कि जावद क्षेत्र कीभावी पीढी स्मार्ट बनेगी और भौतिक विकास के साथ ही भावी पीढी का सर्वांगीण विकासहोगा।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि सरकारी स्कूलों को वाईफाई कीसुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे, कि छात्र-छात्राएं नि:शुल्क वाईफाई सुविधा काउपयोग कर, लेपटॉप के माध्यम से ये नवीनतम तकनीक हांसिल कर सके।
उन्होने आंगनवाडी केंद्रों के बच्चों को अर्ली लर्निंग कीट, टेबलेट फर्नीचर प्रदान कर, उन्हें प्लेस्कूल के रूप में विकसित करने के बारे में भी बताया। कार्यक्रम को एसडीएम श्री राजकुमारहलदर, श्री गोपाल चारण, श्री अशोक विक्रम सोनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालनप्राचार्य श्री राजेन्द्र जोशी ने किया तथा अंत में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीके शर्मा ने आभारमाना।
ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से ए.आई.एनीमेशन एवं इंग्लिश स्पीकिंग की पढाई करनेवाली सरकारी स्कूल की छात्रा रितिका, परिधि, अदिति एवं शशी ने अंग्रेजी में वार्तालाप संवाद कर,ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अर्जित ज्ञान के बारे में विस्तार से बताया। जापानी, लेंग्वेजसीखने वाले कोज्या स्कूल के छात्र शिवराम एवं छात्रा मैना गुर्जर ने भी जापानी लेंग्वेज मेंसंवाद किया।
प्रारंभ मे मंत्री श्री सखलेचा ने कन्याओं का पूजन एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पणकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो ने अतिथियों का स्वागत किया।मंत्री श्री सखलेचा ने विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लेपटाप भी वितरितकिए।इस मौके पर जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के सरपंच, जनपद सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
==========================
पंजीकृत लाडली बहनों को मिलेगा 450 रूपये में गैस सिलेंडर
नीमच 18 सितंबर 2023,गरीब परिवारों की महिलाओं को परंपरागत ईंधन के साधनों से खाना पकानेमें स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकने, पर्यावरण की सुरक्षा तथा सुरक्षित एवं स्वस्छ ईंधन केउपयोग को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन ने निर्णय लिया है,कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना(PMUY)के सभी एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैरPMUY श्रेणी में(MMLBY)में
पंजीकृत ऐसी लाडली बहने जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन(14.2 किलोग्राम) है। उन्हेएक सितम्बर 2023 से गैस सिलेंडर रिफिल 450 (रूपये चार सौ पचास)में उपलब्ध कराया जावेगा।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना(PMUY)के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवंगैर(PMUY) श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना(MMLBY)के तहत ऐसी पंजीकृत लाडलीबहनें,जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं।उन हितग्राहियों से निर्धारित प्रारूप में अधिकाधिकआवेदन पोर्टल पर पंजीकृत किए जायेगें।उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से पर्याप्त प्रचार-प्रसार करविक्रेताओं का भी इस अभियान में सहयोग लिया जाएगा। कलेक्टर श्री दिनेश जेन ने खाद्यविभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि कोई पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ लेने से वंचितना रहे, यह सुनिश्चित करें।
=======================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने की ई-जनसुनवाई
जावद जनपद क्षैत्र के लोगों से वीडियो काफ्रेंसिग के जरिए हुए रूबरू
नीमच 18 सितंबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन सोमवार को कलेक्ट्रेट नीमच से वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जावद क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतो से संवाद कर, पंचायत प्रतिनिधियोंऔर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर ई जनसुनवाई में जावद जनपदक्षेत्र की ग्राम पंचायत निलिया, कुंडला, मोरवन जनकपुर, दडोली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केमाध्यम से संवाद कर, ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देशउपस्थित जिला अधिकारियों को दिये।
ई-जनसुनवाई में कुण्डला के सरंपच ने ग्राम में लाईट की समस्या होने से पंचायतमें एक ट्रांसफार्मर ओर लगवाने, पानोली मार्ग को दुरस्त करवाने, एवं पुलिया निर्माण करवाने,एएनएम को यथा स्थान करवाने, प्रा.वि.में आंगनवाडी की छत मरम्मत करवाने, मोरवन के
सचिव ने आदिवासी बस्ती में बिजली लगवाने, प्रा.वि.जगेपुरहाडा में बालिका शौचालय निर्माणकरवाने एवं स्कूल की बाउण्ड्रीवाल बनवाने, खेत व बाडे में जाने का रास्ता दिलाने,स्वामित्व योजना के तहत आबादी घोषित करने, जनकपुर में सरपंच ने गौशाला में पेयजलएवं लाईट लगवाने की मांग पर कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण कर,प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
दडोली के सरंपच ने आबादी क्षेत्र में शेष बचे क्षेत्र को शामिल कर,भू-स्वामी के पट्टेदिलवाने, कानाखेडी मे आंगनवाडी बनाने, पीएम नल जल योजना में क्षतिग्रस्त पाईप लाईनदुरस्त करवाने, पंचायत में एएनएम की आवश्यकता बताई। मा.वि.में किचनशेड क्षतिग्रस्त
हो जाने पर रिपेयर करवाने, लक्ष्मीपुरा बंजारा बस्ती में मिनी आंगनवाडी खोलने, एवं निर्मितडेम की पाल बनवाने से संबंधी समस्याएं बताई। इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों सरपंच, सचिवोंद्वारा एक-एक कर बताई गई समस्या का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।