मंदसौरमंदसौर जिला

अयोध्या बस्ती में विधायक निधी से हुये विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण, महा आरती भी हुई

**************************************

मंदसौर। अयोध्या बस्ती वार्डक्र 40 के निषाद राज भवन परिसर में नपा परिषद के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दो विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया के द्वारा प्रदत की गयी विधायक निधी से निषादराज भवन शेड व नलकुप का लोकार्पण भव्य समारोह में आयोजित हुआ। विधायक श्री यशपालंिसह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द्र सारस्वत, शा महाविघालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अरविन्द्र सारस्वत, शासकी महाविघालय समिति अध्यक्ष नरेन्द्र चंदवानी, पूर्व भाजपा जिला मंत्री हिम्मत डांगी, मण्डल महामंत्री राकी यादव, मछुवारा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक बाबुलाल चैहान, क्षैत्रीय पाषर्द मंजु अनिल मालवीय, भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में क्षैत्रवासियो के द्वारा यहा स्थित कालभैरव मंदिर पर महाआती का आयोजन कर उनकी दिघायु जीवन की कामना की गयी। इस कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधी राजेश सोनी ऐरावाला, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शंकरलाल परमार, सहसयोजक बंटी डोडिया, पुनमचंद्र चुडेलिया, मोहन मलैया, कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे। यह उल्लेखनीय है कि विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने विधायक निधी से शेड हेतु 4 लाख व टयुबेल हेतु 1.50 लाख की निधी दी है। इन दोनो निधियो सेयह दोनो कार्य पूर्ण किये गये। प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस पर इन दोनो कार्यो का लोकापर्ण फिता काटकर किया एवं शुभकामनाए दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}