बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर 19 से रहेगी रद्द,16 दिनों तक के लिए केंसिल

*******************
यहां जानिए रेलवे के निर्देश के अनुसार कब से और कौन सी ट्रेनें रद्द रहने वाली है
18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर 19 सितंबर से 6 अक्टूबर 2023 तक।
06617/0661 8 कटनी-चिरमिरी-कटनी शटल 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
18247/1824 8 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
11265/11266 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
इसके अलावा भी कई वीकली ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं दुर्ग से भोपाल तक चलने वाली अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदलकर इस ट्रेन को दुर्ग से वाया नागपुर,इटारसी होकर चलाया जाएगा। इसके अलावा बिलासपुर से कटनी तक चलने वाली मेमू ट्रेन को शार्ट टर्म किया गया है, इस ट्रेन को बिलासपुर से झलवारा स्टेशन तक चलाया जाएगा।