पूजा अर्चना चुनरी चढ़ाकर कार्यपालन यंत्री एच के मालवीय उपस्थिति में गांधीसागर बांध के गेट खोले गए

***************************
गांधीसागर बांध के केचमेंट एरिया में निरन्तर पानी बढ़ने से बांध का जलस्तर महज दो दिन में अपने वाटर लेवल फुल हो गया यही नही केचमेन्ट एरिए में लगभग चार से पांच लाख क्यूसेक पानी की आवक निरन्तर बन रही जिसे देख जल संसाधन विभाग ने आज आज रविवार 17 सितम्बर को चंबल माता के नाम से पहचान बनाने वाली नदी के गांधी सागर बांध के गेट खोलने से पहले सिंचाई विभाग कार्यपालन यंत्री एच के मालवीय गांधी सागर युवा सरपंच मनीष परिहार जनपद सदस्य प्रतिनिधि सोमिल तिलानी कृष्णकांत गोस्वामी पत्रकार पूरन माटा ठेकेदार संतोष कुमार बलसोरया सभी सम्माननीय व्यक्तियों की उपस्थिति में चंबल माता गेट की पूजा अर्चना कर चुनरी चढ़कर पांच छोटे स्लूज गेट खोले गये जल संसाधन विभाग अधिकारी द्वारा पानी की आवक को देखते हुवे रावतभाटा कोटा को अलर्ट कर दिया है।
समाचार लिखे जाने तक कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दोपहर बारह बजे तक 1308.52 फीट जलस्तर होने तथा 4.50 लाख क्यूसेक पानी की आवक को देखते हुए पाँच छोटे स्लूज गेट खोल दिये थे 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था । बारिश के चलते केचमेन्ट एरिए में पानी की आवक 4.47 को देखते हुए आज शाम 5:30 पर पांच छोटे गेट तीन बड़े गेट खोल दिए हैं