गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी पूजा, मेरा प्रण : प्रधानमंत्री श्री मोदी

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत रतलाम
गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी पूजा, मेरा प्रण : प्रधानमंत्री श्री मोदी
धार। पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग आये गरीबी से बाहर म.प्र. लिख रहा विकास की नई इबारत, धार का पीएम मित्र पार्क अन्य राज्यों के लिए बनेगा नज़ीर देवी अहिल्या बाई की परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाएगा धार का पीएम मित्र पार्क धार के पीएम मित्र पार्क से अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया आधार और युवाओं को रोजगार किसान और श्रमिकों के जीवन में आयेगी समृद्धि
कारीगरों का हुनर अब पहुंचेगा वैश्विक बाजारों में, स्वदेशी बनेगा विकसित भारत का आधार जो पिछड़ा है, उसे आगे लाना हमारी प्राथमिकता
स्वदेशी जागरण के लिए अभियान चलाएं राज्य सरकारें दुकानों पर हो गर्व से कहो ये स्वदेशी है का बोर्ड देश का पैसा देश में रहेगा तो मिलेगी विकास को नई गति प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत की उपलब्धियाँ कल्पनातीत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव पीएम मित्र पार्क से वस्त्रोद्योग का वैश्विक केन्द्र बनेगा मध्यप्रदेश मालवा-निमाड़ अंचल के किसानों को मिलेगा कपास उत्पादन का उचित दाम प्रधानमंत्री श्री मोदी ने धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया।