मंदसौर जिलासीतामऊ
आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था को लेकर सीतामऊ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई

************************
सीतामऊ। आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी डोल ग्यारस अनंत चतुर्दशी मिलादुन्नबी आदि त्योहारों आयोजनों को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला की अतिथि में तहसीलदार नीलेश पटेल अनु विभागीय की पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह की अध्यक्षता में एवं थाना प्रभारी रमेश चंद्र डांगी एवं गणमान्य नागरिकों कि उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में आगामी 18 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना नगर के 16 स्थानों स्थापना पर होगी।दस दिवसीय आयोजन में साफ सफाई विद्युत कनेक्शन नगर परिषद द्वारा व्यवस्था दी जाएगी। वही प्रतिमा सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्था में समिति के कार्यकर्ता कि जिम्मेदारी रहेगी।तथा 25 सितंबर को जलझूलनी डोल ग्यारस पर भगवान श्री कृष्णा के 20 वैवान नगर के विभिन्न मंदिरों से निकलेंगे जिसमें सर्वप्रथम विमान का प्रारंभ में रियासत के समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार राजवाड़ा चौक स्थित भगवान विष्णु को मंदिर से चांदी के वैवान में पदार्पण कर भव्य पूजा अर्चना कर उन्हें गॉड ऑफ ऑनर सलामी देकर सदर बाजार में सभी वैवानों के साथ तालाब चौक पहुंचेंगे जहां पर भगवान का स्नान ध्यान भोग प्रसादी का आयोजन होगा तत्पश्चात पुनः अपने अपने मंदिर स्थल पर आगमन होगा।
मैं 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर बस स्टैंड जबरिया हनुमान जी मंदिर बस स्टैंड से रात्रि 8 बजे के करीब झांकियां का आयोजन प्रारंभ होकर शिवाजी चौराहे मोड़ी माताजी होकर सदर बाजार से नगर में भ्रमण करेंगे जो रात्रि 4 बजे समापन होगा । इसी दिन 28 सितंबर को चांद के दिखाने पर मुस्लिम समाज द्वारा मिलादुन्नबी का त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। 29 सितंबर को गणेश विसर्जन कोटेश्वर महादेव चंबल नदी बेस बरखेड़ा धतुरिया आदि स्थानों पर विसर्जन का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा लेकिन विसर्जन स्थल पर पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में नगर परिषद अमला गोताखोरों को आयोजन कर्ता द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात प्रतिमा को उनको विसर्जन हेतु सुपुर्द किया जाना है।
उपरोक्त सभी आयोजनों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी। बैठक में आमंत्रित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों कि अनुपस्थिति पर समिति के सदस्यों ने आपत्ति जताई।
बैठक में जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी,सदर खान मोहम्मद खानु सांसद प्रतिनिधि दीपक राठौर मुकेश चौरड़िया पवन गुप्ता दिलीप आंजना पत्रकार पुलिस जवान सहित कार्यक्रम आयोजन कर्ता गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



