श्री 1008 श्याम सुंदर बापू के मुखारविंद से रामेश्वर धाम में हो रही राम कथा

**********************
महासभा ने किया बापू का सम्मान
रामेश्वर श्री राम मंदिर रामेश्वरम से भव्य कलश यात्रा निकल गई जो कार्यक्रम स्थल धर्मशाला पहुंची जहां सभी भक्तों ने बैंड बाजा की धूम पर राधे-राधे के भजन पर झूमते हुए चले रामेश्वरम धाम श्री 1008 श्यामसुंदर बापू का अ भा पोरवाल महासभा ने रामेश्वरम धाम में शाल श्री फल ओढ़ा कर किया गया
बापू के मुखारविंद से रामेश्वर धाम में गौशाला समिति ढोढर द्वारा आयोजित आयोजित श्री राम कथा के चौथे दिन समाज द्वारा स्वागत किया गया
12 तारीख से प्रारंभ हुई राम कथा में लगभग 500 से अधिक सदस्यों द्वारा रामेश्वरम धाम पहुंचकर राम कथा का आयोजन प्रतिदिन लाभ लिया जा रहा है
इंदौर ताल आलोट महिदपुर मंदसौर चंदवासा मनासा मल्हारगढ़ नीमच ढोढर आसपास के लगभग 500 भक्ति उपस्थित हैं
उक्त कथा में लगभग नीमच से 45 सदस्यों ने भाग लिया सभी भक्त प्रतिदिन कथा में भजनों के ऊपर नृत्य करते हैं एवं भरपूर आनंद ले रहे हैं
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंसीलाल धनोतिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा राजेंद्र गुप्ता देवास अरविंद पोरवाल नीमच सोमेश गुप्ता अनिल डपकरा अनील मुजावदिया किशोर मेहता चनदवासा दिनेश सेठिया सियाम उ। बगदीराम गुप्ता कचरमल मादलिया सिता मेंशन मल्हारगढ़ नीमच ने सपत्नीक उक्त कार्यक्रम में भाग लिया
गौशाला समिति के बंसीलाल सेठिया रितेश सोलंकी हरिनारायण पोरवाल डा हिरालाल मोरया ताल दिलीप चन्द्रावत सुरेश राठोर सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।