नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 2 मार्च 2023

बजट में कोई राहत नहीं, महंगाई नियंत्रण की कोई योजना नहीं – श्री कुमावत
मप्र शासन के बजट में आम व्यक्ति को कोई राहत नहीं दी है इस बजट से कहीं नहीं लगता कि महंगाई कम होगी। क्योंकि आज आम जन सबसे ज्यादा महंगाई से त्रस्त है।  राजस्थान सरकार ने आम जन को राहत देने के  लिए गैस सिलेण्डर मात्र 500 रूपये कर दिया ऐसा कुछ भी मप्र सरकार के बजट में नहीं दिखा। सिर्फ आंकडें है इतना बजट रखा है इतनों को नौकरियों देंगे लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है। लाडली बहना योजना में 1000 रूपये प्रतिमाह देने को कहा जा रहा है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इतनी राशि में एक गैस सिलेण्डर भी भाजपा शासन में नहीं आ रहा है।

==========================

राजस्‍व की विभिन्‍न मदो में बकाया राशि की वसूली के नोटिस जारी करें-श्री अग्रवाल

एक वर्ष से अधिक लंबित राजस्‍व प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण करें-कलेक्‍टर

नीमच एक मार्च 2023,राजस्‍व की विभिन्‍न मदों में बकायादारो से बकाया राशि की वसूली प्राथमिकता से करवाये। बडे बकायादारों को संबंधित राजस्‍व अधिकारी राशि जमा करवाने के लिए नोटिस जारी करें। एक वर्ष से अधिक के लंबित सीमांकन, नामांतरण, बटंवारा व अन्‍य राजस्‍व प्रकरणों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण करना सुनिश्‍चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में राजस्‍व विभाग की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।   

     बैठक में कलेक्‍टर ने धारणाधिकार, स्‍वामित्‍व योजना, मुख्‍यमंत्री किसान कल्याण योजना, पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत किसानों को भुगतान, लंबित आर्डर, कण्डिाकाओं का निराकरण, भू-राजस्‍व की विभिन्‍न मदों में वसूली की स्थिति, राजस्‍व वन भूमि विवादों का निराकरण, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की भी विस्‍तार से तहसीलदावार समीक्षा की और संबंधित राजस्‍व अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। 

==========================

हाथ करघा उपकरण प्रदाय योजना के तहत प्रस्‍ताव आमंत्रित 

नीमच एक मार्च 2023, हाथकरघा संचालनालय म.प्र.भोपाल, द्वारा संचालित हाथ करघा एवं हस्‍तशिल्‍प क्षेत्रों के लिए कौशल एवं तकनीकी विकास योजना वर्ष 2022-23 अंतर्गत जिले की समिति, समूह, उदयमी, अशासकीय संस्‍था एवं शासकीय संस्‍थाओं को हाथ करघा, उपकरण देने के लिए प्रस्‍ताव आमंत्रित किये गये है। हाथकरघा, उपकरण की 90 प्रतिशत राशि राज्‍य शासन द्वारा आवेदक संस्‍था, हितग्राही, समूह द्वारा 10 प्रतिशत राशि जमा करने पर ही स्‍वीकृत की जावेगी। 

     हाथ करघा क्षेत्र में आवश्‍यकतानुसार हाथ करघा, उपकरण क्रय के लिए न्‍यूनतम प्रतिस्‍पर्धात्‍मक मूल्‍य के आधार पर सहायता स्‍वीकृत की जावेगी। आवेदक  समिति, संस्‍था समूह विगत 3 वर्षो से हाथ करघा के माध्‍यम से स्‍वंय के व्‍यापार व्‍यवसाय में संलग्‍न होना अनिवार्य है। हाथकरघा, उपकरण प्राप्‍त करने के लिए संबंधित जिला हाथकरघा कार्यालय जिला पंचायत नीमच में 7 मार्च 2023 शाम 5.30 बजे तक अपना प्रस्‍ताव जमा कर सकते है।समिति,समूह, द्वारा प्रस्‍तुत प्रस्‍ताव का चयन जिलास्‍तरीय कमेटी द्वारा किया जावेगा।

==========================

समाधान एक दिवस के तहत लालसिंह को आधे घण्‍टे में मिली खसरा नकल व नक्‍क्षा

नीमच एक मार्च 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम बडोली निवासी लालसिंह पिता शम्‍भूसिंह को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से बुधवार को आधे घन्‍टे में खसरा खाता नकल एवं नक्‍क्षा मिल जाने से वह काफी खुश है।

     लालसिंह ने बुधवार को प्रात:11 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में खसरा खाता नकल एवं नक्‍क्षे के लिए  आवेदन किया और उसे बुधवार को ही दोपहर 11.30 बजे खसरा खाता नकल एवं नक्‍क्षा मिल गया। एक घन्‍टे में खसरा खाता नकल एवं नक्‍क्षा मिल जाने से लालसिंह काफी खुश है। उसका कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी खसरा खाता नकल एवं नक्‍क्षा मिल जायेगा। पर यह सम्‍भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

==========================

वृद्धजनों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य शिविर 3 मार्च को

नीमच एक मार्च 2023,राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार 3 मार्च को जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा रेडक्रॉस सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर प्रातः10 से 2 बजे तक रहेगा। शिविर मे नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव एवं मेडिकल टीम द्वारा वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों का निःशुल्क परामर्श, जाच एवं उपचार कर दवा वितरण किया जाएगा। डॉ.मनीष यादव ने जिले के सभी वृद्धजनों से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की  है।  

========================== –

दो डोडाचूरा तस्करों को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। श्री अरविन्द दरिया, विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985) नीमच के द्वारा 05 कट्टों में 01 क्विंटल 17 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने वाले दो आरोपीगण (1) राकेश पिता रामदार बैरागी, उम्र-38 वर्ष, निवासी-ग्राम मुण्डलायम, जिला रतलाम व (2) ईश्वरसिंह पिता गोर्धनसिंह राजपूत, उम्र-40 वर्ष, निवासी-सरसौर, थाना भावगढ़, जिला मंदसौर को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8/18(सी) के अंतर्गत 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,00,000-1,00,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले श्री चंचल बाहेती, लोक अभियोजक द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 5 वर्ष पूर्व दिनांक 08.07.2018 की होकर रात्रि के 8 बजे महू-नीमच फोरलेन स्थित भाटखेडा फंटा की हैं। थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर प्रकोष्ठ नीमच में पदस्थ एसआई भारतसिंह चावड़ा ने मुखबिर सूचना के आधार पर फोर्स सहित भाटखेडा फंटे पर घेराबंदी कर बोलेरो पिकअप वाहन को रोका, जिसमें दोनों आरोपीगण प्याज के कट्टो के नीचे 5 कट्टों में कुल 1 क्विंटल 17 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, जोकि आरोपीगण पिपलिया मण्डी की ओर से लाकर राजस्थान के किसी तस्कर को देने जाने वाले थे को वाहन सहित जप्तकर व आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध पुलिस थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर प्रकोष्ट नीमच में अपराध क्रमांक 18/2018 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई तथा शेष आवश्यक विवेचना उपरांत अभियोग पत्र विशेष न्यायालय, नीमच में प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान विवेचक, जप्ती अधिकारी, फोर्स के सदस्यों सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुवे आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी किये जाने के अपराध को प्रमाणित कराते हुए उन्हें कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय विशेष न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}