पूर्व मंत्री पटवारी की जन आक्रोश यात्रा को लेकर जोकचन्द्र का दौरा 17 को

******************************
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जन आक्रोश यात्रा में आमजन की सहभागिता को लेकर मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र 17 सितम्बर को विस क्षेत्र के विभिन्न गांवा में दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री व राउ विधायक जीतू पटवारी द्वारा मप्र सरकार के खिलाफ निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा 19 सितम्बर को दोपहर 1 बजे मंदसौर पहंुचेगी। यात्रा पिपलियामंडी होते हुए नीमच जाएगी। पिपलियामंडी में अजय टाकीज मार्ग स्थित कांग्रेस नेता जोकचन्द्र के कार्यालय पर यात्रा का स्वागत् होगा। यात्रा में मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इन्दौरा, मंदसौर जिला कांग्रेस प्रभारी अर्चना जायसवाल सहित वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। जनआक्रोश यात्रा आमजनों व कांग्रेसजनों की सहभागिता को लेकर कांग्रेस नेता जोकचन्द्र 17 सितम्बर को प्रातः 10 बजे चिल्लोद पिपलिया, 11 बजे टकरावद, 12 बजे खड़पालिया, 1 बजे मंशाखेडी, 1.30 बजे छोटी मंशाखेड़ी, 2 बजे आंत्रीखुर्द, 2.30 बजे अडमालिया, 3 बजे गोपालपुरा, 4 बजे लोढ़ाखेड़ा, 4.30 बजे कित्तुखेड़ी, 5 बजे चन्द्रपुरा, 5.30 बजे खेजड़ी, 6 बजे इरली, 7 बजे आवना काचरिया, 7.30 बजे पीर गुराड़िया पहंुचेंगे। कार्यकर्ताओं, किसानों व आमजन से रुबरु होंगे व जनआक्रोश में शामिल होने के लिए आमजन को आमंत्रित करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजन भी शामिल रहेंगे।
——



