समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 सितम्बर 2023

***************************
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र में 7 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजनकिया
मंदसौर 16 सितम्बर 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम पंचायत ईशाकपुर में 5 लाख 88 हजार की लागतसे निर्मित होने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन तथा 37 लाख 85 हजार के लागत से निर्मितगौशोला का लोकार्पण किया। ग्राम बड़वन में 1 करोड़ 66 लाख 92 हजार की लागत से निर्मितहोने वाले बड़वन पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया।
ग्राम जोगीखेड़ा में 4 करोड़ 93 हजार हजार रुपए से निर्मित होने वाले जोगीखेड़ से भाट पिपलियाडासिया मार्ग का भूमि पूजन किया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिलाएवम जनपद पंचायत सदस्य, विकासखंड स्तर अधिकारी, आमजन, पत्रकार मौजूद थे।लोकार्पण एवं भूमि पूजन अवसर पर कहा गया कि मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य जिसने सीएमराज्य स्कूल स्थापित किए। बच्चे अपनी पढ़ाई पर विशेष तौर पर ध्यान दे। पढ़ाई के माध्यम सेही एक अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने अपनेकर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें, वही सच्ची देश सेवा होती हैं। आज भारत विश्व मेंसर्वाधिक तकनीकी मानव संसाधन रखने वाला देश है बन गया है। भारत देश आज विश्व कीपांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। युवाओं की पाठशाला खेल का मैदान होना चाहिए।तथा खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करे। नई शिक्षा नीति ने भी उम्र की सीमा समाप्त कर दीहै। अब पढ़ाई करने के लिए कोई उम्र नहीं है। अपनी इच्छा अनुसार कभी भी शिक्षा ग्रहण करसकते हैं। अंग्रेजों ने ज्ञान को कम करने का प्रयास किया। उन्होंने शिक्षा पर उम्र की सीमा लगादी। अब नए पाठ्यक्रम में रामायण, महाभारत और भारतीय संग्राम की कहानियां बताई जाएगी।डिग्री कागज का टुकड़ा न हो। इस आधार पर शिक्षा नीति बनाई गई है। सड़कें व्यापार के लिए
रीढ़ की हड्डी होती है। 8 लेन के माध्यम से 6 घंटे में दिल्ली, मुम्बई पहुंच सकते हैं। एक एकगांव तक सड़कों का जाल बिछाया है। अगर वह जाल बिछाया है तो वह सरकार ने बिछाया है।
=========================
सभी विभाग अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करें : विधायक श्री सिसोदिया
विधायक सिसोदिया ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए
मंदसौर 16 सितंबर 23/ मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने ग्राम पंचायत भालोट मेंक्षेत्रवार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशप्रदान किए। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी निर्माण कार्यचल रहे हैं, उनको जल्द पूर्ण करें। इसके साथ ही ऐसे निर्माण कार्य जिनको अभी शुरू नहीं कियाहैं, उनको जल्द शुरू करें। निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। अगर किसीविभाग का कोई निर्माण कार्य चल रहा है, तो समय-समय पर उसका निरीक्षण भी करें। उसकीगुणवत्ता को देखें। अगर गुणवत्ता में कहीं पर किसी भी तरह की कोई कमी हो तो तुरंत ठेकेदार कोबताएं तथा उस कमी को दुरुस्त करें। निर्माण कार्यों के अलावा अन्य सभी तरह की सरकार कीमहत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी आम जनता को समय प्रदान करें। योजनाओंका व्यापक प्रचार प्रसार करें। जिससे आम नागरिक उन योजनाओं का लाभ उठा सके। बैठक केदौरान मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अनीता सहित सभी जिला स्तरीय
अधिकारी मौजूद थे।
======================
आचार्य शंकर की 108 फिट की एकात्मता की मूर्ति का अनावरण ओंकारेश्वर में 18 सितंबर को होगा
मूर्ति अनावरण का लाइव प्रसारण प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा
जिले के मुख्य मंदिरों एवं तीर्थ स्थान पर भी होगा लाइव प्रसारण की व्यवस्था
मंदसौर 16 सितंबर 23/ एकात्म धाम के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फिट की एकात्मता की मूर्ति का अनावरणओंकारेश्वर में 18 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मूर्ति अनावरण का लाइव प्रसारण प्रातः11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। आमजन लाइव प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से देखसकते हैं।भगवान पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर में भी एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। साथ ही जिलेके मुख्य मंदिरों एवं तीर्थ स्थान पर भी होगा लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।
======================
वित्त मंत्री से देवड़ा आज करेंगे भूमि पूजन
मंदसौर 16 सितम्बर 23/ अपर कलेक्टर द्वारा बताया गया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवंसांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज 17 सितंबर को प्रातः 11 बजे ग्रामबालागुड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बालागुड़ा का भूमि पूजन, दोपहर 1 बजे ढिकन्या में उजागरिया से काचरिया सड़क का भूमि पूजन एवं साय 4 बजे ग्राम गुडभेली बड़ी में पिपलिया मंडी बाईपास सड़क का भूमि पूजन करेंगे।
=====================
लाड़ली बहनो के लिए आवास योजना में आवेदन जमा करने के कार्य का 17 सितंबर से होगाशुभारंभ
जिले की सभी ग्राम एवं जनपद पंचायत में होंगे कार्यक्रम
मंदसौर 16 सितंबर 23/ प्रदेश में आवास योजना के लाभ से वंचित पात्र परिवारों के लियेमुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना लागू की जा रही है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान द्वारा 17 सितंबर को सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल से कियाजाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी ग्रामों में किए जाएंगे। इसके लिए जनपद पंचायतस्तर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। योजना में आवेदन के लिए ऐसे परिवार पात्र होंगे जोसामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नही हैएवं उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नही हुआ है। भारतसरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वतः रिजेक्ट हुए एवं पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे हुए चिन्हितपरिवार भी योजना में पात्र होगें। योजना में लाभ लेने वाले हितग्राहियों को ग्राम पंचायत मेंआवेदन करना होगा, आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में उपलब्ध होगें।
=====================
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 16 सितंबर 23/ स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कियाजा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातारआयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिताका आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश केरूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभागके माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वाराभी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भीजागरूक कर रहे हैं।
==========================
विकासखंड स्तरीय शिविर 20 से 28 सितंबर तक
मंदसौर 16 सितंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विमुक्त घुमक्कड़ एवंअर्द्ध घुमक्कड़ कल्याण से संबंधित विभिन्न विभाग योजनाओं के क्रिन्यान्वयन के लिए तथा उक्त समुदाय सेसंबंधित योजनाओं के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया है। जनपद पंचायत गरोठ में 20 सितंबर को,भानपुरा में 21 सितंबर को, सीतामऊ में 22 सितंबर को, मल्हारगढ़ में 26 सितंबर को एवं जनपद पंचायतमंदसौर में 28 सितंबर को प्रात: 11 बजे से 4 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा।
======================
सुकन्या समृद्धि योजना के खाते 20 सितम्बर तक खाते खुलवायें
मंदसौर 16 सितम्बर 23/ अधीक्षक डाकघर श्री जगदीश प्रसाद द्वारा ने बताया कि भारत सरकार की“बेटी बचाओ बेटी पढाओं “ अभियान के अंतर्गत महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना के खातें खोलने हेतुडाक विभाग द्वारा 20 सितम्बर 2023 तक इंदौर परिक्षेत्र के अंतर्गत मंदसौर डाक संभाग में विशेष मुहिम चलाईजा रही है । विशेष अभियान में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर सुकन्या समृद्धि योजना केअंतर्गत 10 वर्ष आयु तक की बेटियों के खातें खोले जा रहे है । वर्तमान में भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धियोजना के अंतर्गत 8.2% की आकर्षक ब्याज दर प्रदान की जा रही है । सुकन्या समृद्धि खातें में 10 वर्ष आयु तक
की समस्त बालिकाओं के लिए । न्यूनतम राशि 250 रूपये से खोला जा सकता है । एक वर्ष में न्यूनतम रूपये 250एवं अधिकतम रूपये 1,50,000 जमा किये जा सकते है । जमा राशि पर आयकर की धारा 80-C के अंतर्गतआयकर छूट । बालिका की उच्च शिक्षा के लिए जमा राशि के 50% राशि निकासी की सुविधा । बालिका की उम्र18 वर्ष होने पर शादी के लिए अंतिम निकासी की सुविधा।
अधीक्षक डाकघर मंदसौर श्री जगदीश प्रसाद द्वारा इस विशेष अभियान में मंदसौर एवं नीमचजिले के समस्त नागरिकों से उनकी 10 आयु वर्ष तक की बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत डाकघरों मेंखाता खुलवायें।
=====================
नि:शुल्क कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग प्रशिक्षण कार्यक्रम
मंदसौर 16 सितम्बर 23/ जिला समन्वयक सैडमेप जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वाराबताया गया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र इच्छुक बेराजगार युवक/युवतियों हेतु निशुल्क कोशल उन्नयनप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर मंदसौर में आयोजित कियाजावेगा। प्रशिक्षणार्थीयों का चयन संस्था द्वारा किया जायेगा जिन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
बेरोजगार युवक एवं युतियॉं जो प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते है अंकसूचि, जाति प्रमाण, आधार कार्ड, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड एवं चारा पासपोर्ड फोटो लेकर जिला व्यापार एवंउद्योग केंद्र मंदसौर में जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 6269373346 एवं 07422- 401050 परसंपर्क कर सकते है।
===========================
ब्राह्मण समागम की ऐतिहासिक सफलता के लिए माना आभार
मंदसौर। राष्ट्रीय परशुराम सेना की प्रदेश इकाई के तत्वावधान में नगर के मंडी प्रांगण में संपन्न हुए ब्राह्मण समागम के ऐतिहासिक आयोजन की सफलता के लिए परशुराम सेना की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पं. जितेंद्र व्यास ने समागम में सम्मिलित हुए पूज्य संतगणों, विद्वान विप्र वर, देश भर के ब्राह्मणजनों व आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले महानुभावों समाज की मातृ शक्ति, युवा वर्ग तथा मंडी प्रशासन ,जिला एवं पुलिस प्रशासन यातायात विभाग प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
आदि का आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रहलाद पिंटू शर्मा ने दी।
====================
आराधना भवन मंदिरों में प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव मनाया गया
बोलियों के कार्यक्रम का संचालन महेश जैन तहलका, अनिल धींग ने किया तथा आभार दिलीप रांका ने माना।
—————-
आत्मा का स्वरूप समझे, आत्मकल्याण का प्रयास करें- संत श्री पारसमुनिजी
मन्दसौर। मनुष्य को अपनी आत्मा के स्वरूप को समझने का सतत प्रयास करना चाहिये। शरीर और आत्मा को जो व्यक्ति समझ लेते है वे अपनी आत्मकल्याण की ओर अग्रसर हो जाते है। जीवन भर हम केवल शरीर की चिंता करते है। अपने आत्म कल्याण की नहीं। हम अपने जीवन में आत्मा के स्वरूप को समझे और अपने आत्मकल्याण हेतु प्रयास करेंगे तो ही यह मनुष्य भव जो मिला है वह सफल होगा।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में पर्युषण पर्व के पंचम दिवस धर्मसभा में कहे। आपने शनिवार को यहां धर्मसभा में कहा कि आत्मा का स्वरूप अरूपी है, जिस प्रकार पानी को दूध में मिलाते है तो पानी दूध बन जाता है, उसी प्रकार आत्मा जब किसी शरीर में आती है तो वह उस शरीर के पूरे स्वरूप में समा जाती है। आत्मा को नेत्रों से देखा नहीं जा सकता केवल सिद्ध पुरुष ही जिसका ज्ञान इस योग्य है वह आत्मा को देख सकते है। आपने कहा कि वायु को देख नहीं सकते केवल महसूस कर सकते है। हमारी आत्मा का स्वभाव भी वायु के समान है जो होते हुए भी दिखाई नहीं देती है। जो आत्मा जैसा पाप व पूण्य करती है वैसा ही शरीर पाती है और दुख व सुख भोगता है। इसलिये अच्छे कर्म करो पाप नहीं।
लोभ, मोह, माया, क्रोध पर विजय पाओ- संतश्री ने कहा कि लोभ, क्रोध, मोह, माया हमारे जीवन के ऐसे कसाय है जिन पर विजय पाना जरूरी ह। जब हम हम अपने इन कसायों पर विजय नहीं पायेंगे हमारा आत्मकल्याण होना संभव नहीं हैं।
अंतगढ़ सूत्र का हो रहा है रसपान- पर्युषण पर्व मंे प्रतिदिन 8.30 से 9.30 बजे तक संत श्री दिव्यममुनिजी अंतगढ़ सूत्र का वाचन कर उसका भावार्थ भी श्रवण करा रहे है। जिसे श्रवण करने बड़ी संख्या में धर्मालुजन आ रहे है। धर्मसभा के पश्चात गब्बाजी बालाराम पामेचा परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।

इसके पूर्व रूपचांद आराधना भवन में साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने धर्मालुजनों को कल्पसूत्र का वाचन कराया। आपने कल्पसूत्र में जैन धर्म के सभी 24 तीर्थंकरों के उनकी माता के गर्भ में रहने की अवधि व उनके जन्म का संक्षिप्त वर्णन भी किया। साध्वीजी ने प्रभु महावीर के जन्म का वृतान्त सुनाया तो धर्मालुजनों ने अक्षतः उछाल कर अपने भावों की अभिव्यक्ति की। साध्वीजी ने माता त्रिशला के गर्भ में आने के बाद प्रभु महावीर का जो जन्मोत्सव कुण्डलपुर में मनाया गया उसका संक्षिप्त वर्णन भी श्रवण कराया जिसे श्रवण कर धर्मालुजन हर्षित हो उठे।
इन्होंने लिया बोलियांे का धर्मलाभ- इस अवसर पर रूपचांद आराधना भवन में भगवान महावीर की माता त्रिशला के स्वप्न में आयी विभिन्न चीजों की बोलियां बोली गई। जिसका धर्म लाभ सुरेश कुमार कपिल कुमार सुराना परिवार, महावीर कुमार राजमलजी भावगढ़वाला परिवार, विजयकुमार अजयकुमार नागौरी परिवार, नंदलाल जिनेन्द्रकुमार धारीवाल परिवार, लक्ष्मीलाल संदीपकुमार धींग, दिलीप कुमार संघवी जैन नमकीन परिवार, अनिल कुमार शांतिलाल जैन एमटीटी परिवार, उमेशकुमार पितलिया परिवार, बालाराम रिखबकुमार सिद्धार्थ बिल्लोरिया परिवार, चिमनलाल करणकुमार बोकडिया परिवार, प्रमोद जैन (नपा), महेन्द्रकुमार पुनमचंद डांगी परिवार, छोटेलाल धारिवाल परिवार, सुरेन्द्र जैन योगगुरू परिवार ने लिया। इस मौके पर अन्य धार्मिक गतिविधियों की बोलिया लगाई गई जिसका लाभ राजकुमार जैन परिवार, सुजानमल बोथरा परिवार, डॉ. सागरमल जैन परिवार, आकाश जैन परिवार, उमेश कुमार पितलिया परिवार, नितिन संघवी जावदवाला परिवार, छोटेलाल धारीवाल जैन परिवार, नंदलाल जिनेन्द्रकुमार धारीवाल परिवार, ज्ञानचंद पोखरना परिवार (रंगवाला), संदीपकुमार धींग दिलीप संघवी परिवार जैन नमकीन ने लिया।
बोली लगाने के कार्यक्रम का संचालन प्रमोद जैन छोटेलाल जैन ने किया तथा आभार श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी ने माना।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष पवन पोरवाल व सचिव अनिल चौधरी ने बताया कि रोटरी क्लब मंदसौर के पूर्व अध्यक्ष शरद गांधी के कार्यकाल में रोटरी ने कई सेवा प्रकल्प किये थे। श्री गांधी जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर के अध्यक्ष रह चुके है। हुमड़ जैन समाज के आप वर्तमान में उपाध्यक्ष है।
आपके इस मनोनयन पर रोटरी क्लब मंदसौर सीईओ सीए दिनेश जैन, क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत, पवन पोरवाल, अनिल चौधरी, दिनेश रांका, एजी सुधीर लोढ़ा, राजेश सिंघवी, संजय गोठी, सुरेन्द्र जैन योगगुरू, मनीष गर्ग, सौरभ तोमर, अशोक उकावत, पिंकेश चेलावत, शैलेन्द्र भंडारी, विवेक जैन, रितेश भगत, हनुमंत राणावत, पवन जैन आदि ने बधाई दी है।
मंदसौर। मध्यप्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष श्री आशुतोष बिसेन ने अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष श्री उदित राज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी, मध्यप्रदेश प्रभारी श्री रणदीपसिंह सूरजेवाला, समस्त विभागो प्रकोष्ठो के प्रभारी श्री जेपी धनोपिया, पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, मंदसौर जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन की सहमति से मंदसौर जिला अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश यादव आकोदडा को मनोनीत किया है।
श्री बिसेन ने श्री यादव की नियुक्ति करते हुये असंगठित मजदूर वर्ग एवं कर्मचारियो के हितो की लडाई हर संभव लडने हेतु निर्देश प्रदान किये है।
यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।