पर्यावरण में पशु पक्षियों जानवरों जीव जंतुओं का भी योगदान है उनके प्रति दयाभाव हमारा कर्तव्य है,-नप. सभापति सोनगरा

*************************
सीतामऊ- पर्यावरण में पशु पक्षियों जानवरों जीव जंतुओं का भी योगदान है नगर के पुलिस थाने सामने स्थित पटवारी कालोनी मे,आज प्रातः 11:30 बजे लगभग, नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा को,रहवासी जीवन लोहार के माध्यम से कॉल के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कॉलोनी में एक कुत्ता घायल अवस्था मे दर्द से बहुत समय से व्याकुल व कहार रहा है ।
नप.सभापति ने तत्काल पशु चिकित्सालय सीतामऊ प्रभारी सीमन्त शर्मा से सम्पर्क कर,पशु उपचार टीम को बुलाया, जांच में किसी वाहन के द्वारा कुचलने से घायल हो गया था, टीम द्वारा दर्द निवारक इंजेक्शन, प्राथमिक उपचार किया, परन्तु गम्भीर घायल ज्यादा होने से 2 घण्टे पश्चात कुत्ते की मत्यु हो गई,ततपश्चात नप. स्व्च्छता वाहन बुलाकर कुत्ते को ले जाया गया, सभापति सोनगरा का कहना- परिस्थिति अनुसार प्रयास करना हमारा कर्तव्य है, परिणाम ईश्वर के हाथ मे है।