डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पहुंचे सीतामऊ, बीजेपी नेताओं ने अगवानी कर किया भव्य स्वागत
सीतामऊ- मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पहुंचे सीतामऊ सकल जैन समाज के भगवान पार्श्वाव नाथ मंदिर की प्रतिष्ठा के आयोजन में श्री देवडा जिनिंग फेक्ट्री पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने संत महाराज का आर्शीवाद लेकर भोजन प्रसादी के रूप में मिठाई का सेवन कर नगर में सदर बाजार सकल जैन समाज के मंदिर पहुंचे जहा पर भगवान पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा के दर्शन किए दर्शन कर वापसी बाय कार से मंदसौर के लिए रवाना हुवे श्री देवडा की अगवानी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष किशोर जैन बापू ने की अगवानी के अवसर पर मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला परसमाल जैन राजेंद्र शुक्ला राधेश्याम जोशी सत्तू काका अशोक आसलिया राजमल सेठिया नवीन जैन घनश्याम राठौर भ्रजराज सिंह जादौन सहित भाजपा के कार्यकर्ता की उपस्तिथि में अगवानी की गई