डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय में त्रि- दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया

**************************
सीतामऊ। डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में 14 से 16 सितम्बर तक त्रि- दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस प्राचार्य डॉ. डी.के.भट्ट ने सरस्वती माँ के चित्र पर माल्याअर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर युवा उत्सव प्रभारी डॉ.राजेश कुमार वैष्णव ने युवा उत्सव की सम्पूर्ण रूप रेखा प्रस्तुत की।आयोजित प्रतियोगिताओं में एकल गायन में संजीव यादव प्रथम, रानी मालवीय द्वितीय एवं प्रिया तृतीय स्थान पर रहे। वक्तृता में संजीव यादव प्रथम, उपेंद्र सिंह द्वितीय एवं निलेश बड़गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे । प्रश्नमंच में पायल प्रथम, गौतम माली द्वितीय एवं संजीव यादव तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में रंगोली, स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग,कोलाज आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. रेखा कुमावत ने अपने उद्बोधन में सांस्कृतिक गतिविधियों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का अभिन्न अंग बताया। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए डॉ. दीपिका रायकवार ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया जो महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. अमित कुमार पाटीदार, श्री प्रकाश सोलंकी, श्री गिरीश शर्मा,डॉ. गणपत माली, डॉ. सुनीता जैन, श्री पंकज पाटीदार,श्री दिलीप कुमार जायसवाल, सुश्री पूजा चौधरी, सुश्री अश्विनी बेस, सुश्री रानू धाणक, श्री रचित मेहता, श्री अविनाश बसेर , श्री अनुराग सिंह मंडलोई, श्री धर्मेंद्र पाटीदार,श्री रयान मंसूरी,श्री सुनील कुमावत,श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री विक्रम माली, श्री मंगल जोशी, श्री रवि कल्याने तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।