**********************

सालरिया- सीतामऊ तहसील के बिशनिया सालरिया खेता खेड़ा क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश से नदी नाले हुए ऊफान पर बसई फटे से कचनारा तक सड़क एवं पुलियाओं का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है जिस पर करनाली खाल की पुलिया का काम चल रहा है एवं वाहनों को निकालने के लिए अस्थाई पुलिया बनाई गई है क्षेत्र में हुई तेज बारिश से अस्थाई पुलिया पर दो-तीन फीट पानी आने से एवं पुलिया की मिट्टी बह जाने से आवागमन बंद हो गया बस से अपना रूट बदलकर अरनिया गोड, बोरखेड़ी जागीर, खेताखेड़ा होकर निकलने लगी जिससे दिनभर बसों का आवागमन बंद रहा जिससे सेदरा करनाली ,खजूरी गोड, सालरिया, बाकली आदि गांव का बसई कचनारा सड़क से संपर्क टूट गया जिससे सैकड़ो यात्री शिक्षक एवं विद्यार्थी परेशान हुए उनको 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर बिशनिया और खेता खेड़ा जाकर बसों में बैठना पड़ा।