बागेश्वर धाम जैसी शक्ति मोखमपुरा में ,अनेकों भक्तों के बन रहे बिगड़े काम

*************************
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमानजी तुम्हारा क्या कहना… जी हाँ ऐसा ही एक सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर मप्र के मंदसौर जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर पड़ोसी राज्य राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला स्थित ग्राम मोखमपुरा में हैं।
मान्यता है कि यहाँ 5 मंगलवार या शनिवार को आरती में शामिल होने मात्र से जीवन धन्य होकर तमाम बाधाओं से मुक्त हो जाता है। अलग-अलग बाधाओं के लिए यहाँ लच्छा बांधने की परंपरा है। यदि पितृ दोष, गृह दोष इत्यादि है तो 5 गठान बांध दीजिये। यहाँ पहुँचने के लिए मंदसौर और प्रतापगढ़ दोनों स्थानों से बस सुविधा उपलब्ध है। सनातन मान्यताओं के अनुसार यहाँ चौकी भी प्रति मंगलवार व शनिवार को लगती है। भूत बाधाओं से मुक्ति के लिए भी यह स्थल प्रख्यात है। कुछ भक्तों का यह भी दावा है कि छतरपुर के बागेश्वर धाम जैसी ही यह भी बालाजी की एक शक्ति है, जिसका नाम ही श्री सिद्ध पीठ बालाजी धाम है।