
===================
12 मार्च 2023 को, चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ के 23 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सीकेएनकेएच डिजिटल लिटरेसी मिशन आरंभ किया जाएगा।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन एजुकेशन डिपार्टमेंट के सह-डायरेक्टर प्रीतेश तिवारी बताया कि “सीकेएनकेएच डिजिटल लिटरेसी मिशन” फाउंडेशन के एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा आरंभ किया जा रहा है और इसके अन्तर्गत इस साल 23000 छात्रों – छात्राओं को फ्री एडमिशन मिलेगा। ओर उन्होंने बताया कि ऊन 23000 छात्रों – छात्राओं कोर्स करने पर सीकेएनकेएच बोर्ड आफ स्किल एजुकेशन द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
एक बयान में सीकेएनकेएच बोर्ड आफ स्किल एजुकेशन के डायरेक्टर आश्विना सावरकर जी ने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत छात्रों – छात्राओं सीकेएनकेएच बोर्ड आफ स्किल एजुकेशन द्वारा प्रदान किया जा रहा एक साल के कोई भी कोर्स कर सकते हैं।