पत्नी से पिडी़त युवक ने दुनिया छोडी़,पिता को मैसेज कर कहा- पत्नी बहुत प्रताड़ित करती है

*******************
नीमच जिले के मनासा के रामपुरा नाका क्षेत्र में एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शिवम पिता मन्नूलाल रजत (27) निवासी सोना डोंगरी थाना बंडोल जिला सिवनी मनासा में किराए के कमरे में पिछले 2 सालों से रह रहा था। युवक बुक सेलिंग की नौकरी करता था। युवक ने आत्महत्या से पहले पत्नी से प्रताड़ित होने की पूरी बात व्हाटसप मेसेज के जरिए अपने पिता मन्नूलाल को बताई। उसके बाद फांसी लगा ली।
मृतक शिवम के भाई बसंत रजत ने बताया कि पिछले कई दिनों से पति-पत्नी में झगड़ा चल रहा था। भाभी उसे बहुत प्रताड़ित करती थी। पत्नी ने भाई शिवम के खिलाफ थाना में शिकायत भी दर्ज करवा रखी थी। हाल ही में कुछ दिन पहले शिवम और उसकी पत्नी के बीच कोर्ट में समझौता भी हुआ था। लेकिन पत्नी साथ नहीं आई, जिसके बाद शिवम अपने घर सिवनी से मनासा आ गया था।
घटना की जानकारी तब हुई, जब मकान मालिक ने युवक के शव को गुरुवार सुबह लटके हुए देखा। वहीं दोपहर को परिजन मनासा पहुंचे। जिसके बाद मनासा पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और मनासा शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया। परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मनासा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मृतक के परिजन के बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।