नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 सितंबर 2023

*****************************************

कलेक्‍टर ने किया घसूण्‍डी जागीर में मतदान केन्‍द्र का निरीक्षण
चीताखेडा स्‍कूल का कलेक्‍टर ने किया निरीक्षण

नीमच, 15 सितंबर 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को नीमच जनपद के ग्राम घसूण्‍डी जागीरमें मतदान केन्‍द्र का निरीक्षण कर, मतदान केन्‍द्र भवन मे मूलभूत, बुनियादी सुविधाओं का जायजालिया। कलेक्‍टर ने घसूण्‍डी जागीर मे टी.बी.मुक्‍त भारत अभियान के तहत टी.बी.रोगियों को राशन कीटोकरी भी वितरित की तथा ग्रामीणों की अपने समक्ष आ.भा.आईडी भी बनवाई।
कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्रामीणों से सवांद करते हुए, अपने गॉव, पंचायत को टी.बी.मुक्‍त बनाने मेंसहयोग करने का आव्‍हान किया। कलेक्‍टर ने घसूण्‍डी जागीर में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसादके साथ शासकीय स्‍कूल का निरीक्षण कर, बच्‍चों की उपस्थित, शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लियाऔर बच्चों से चर्चा कर, मध्‍यान्‍ह भोजन वितरण, भोजन की गुणवत्‍ता के बारे में पूछा। कलेक्‍टर नेछात्र-छात्राओं से चर्चा कर, उनके शैक्षणिक विकास को भी परखा। इस मौके पर विभिन्‍न विभागों के
अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने चीताखेडा स्‍कूल में मतदान केन्‍द्र का निरीक्षण कर, बुनियादीसुविधाओं की जानकारी ली। और संबधितों कोआवश्‍यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायतसीईओ श्री गुरूप्रसाद ,जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे भी उपस्थित थे।
==============================
विकास रथ व्‍दारा विकास फिल्‍मों का प्रदर्शन कर गांवों में योजनाओं का किया प्रचार
नीमच 15 सितम्‍बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवाये गये विकासरथ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’थीम पर जिले में गांवों,शहरों का भ्रमण कर शासन की जन कल्‍याण-कारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम से प्रचार प्रसार कर रहे है।इसी क्रम में शुक्रवार को विकास रथ व्‍दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिप‍लिया व्‍यास,
बामनिया, निलिया, हमेरीया, आंकली, केलुखेडा, ग्राम कोठडी इस्‍तमुरार, अनिया मानगीर, एवं बरखेडा हाडाका भ्रमण कर, एलईडी के माध्‍यम से शासन की विकास फिल्‍मों का प्रर्दशन कर, योजनाओं का प्रचारप्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्‍दारा म.प्र. तब और अब, म.प्र.में महिला सशक्तिकरण, लाडलीबहना सेना, कृषि सिंचाई स्‍व सहायता समूह, मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियोंफिल्‍में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास पर आधारित फिल्‍म का प्रदर्शन भी कियागया।
विधानसभा क्षेत्र जावद के सिंगोली के तहसील क्षेत्र के गांव झांतला, किशनपुरा, पाण्‍डुकुडी,झारिया, जसंवतपुरा, बाणदा, डाबी, जेतलिया, उमर, मुवादा, राणाखेडी, उम्‍मेदपुरा, एवं हाथीपुरा का शुक्रवारको विकास रथ व्‍दारा भ्रमण कर म.प्र.शासन की विभिन्‍न जन कल्‍याणकारी योजनाओं का फिल्‍मप्रदर्शन कर, व्‍यापक प्रचार प्रसार किया गया।

==================================

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में टी.बी. मरीजों को पोष्टिक आहार का वितरित

नीमच, 15 सितंबर 2023, प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत टी.बी के खिलाफ देशकी लड़ाई में तेज़ी लाने और वर्ष 2025 तक भारत को टी.बी मुक्‍त बनाने के अभियान मेंशासन की मंशानुरुप प्रदेश में जिले को टी.बी मुक्‍त करने के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन केनिर्देशानुसार एवं सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में प्रत्‍येक ग्राम पंचायत को टी.बी मुक्‍तकरने के लिए शुक्रवार को जिले की समस्‍त ग्राम पंचायातों में टी.बी मरीजो को पोष्टिक आहारका वितरण किया गया।
जिला एवं जनपद स्‍तर पर कंटोल रुम की स्‍थापना कर 04 से 08 सितम्‍बर 2023तक सरपंच, सचिव, पीसीओ, एवं उपयंत्री, के माध्‍यम से सर्वे करवाया जाकर ग्रामवार, ग्रामपंचायत वार टी.बी. मरीजों को चिन्‍हांकित किया गया है। इस सर्वे में जिले की जनपद पंचायत
नीमच में 125, जनपद पंचायत जावद में 180, एवं जनपद पंचायत मनासा में 212 टी.बी मरीजोंको चिन्‍हांकित कर जनभागीदारी के माध्‍यम से जनप्रतिनिधियों द्वारा शुक्रवार को टी.बीमरीजो को चार कि.ग्रा. आटा, एक कि.ग्रा. तुवर दाल, एक कि.ग्रा. चना, दो कि.ग्रा. मूंगफली आदिसामग्री की किट तैयार प्रदान की गई।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत घसुण्‍डी जांगीर में टी.बी मरीजों को राशन किट प्रदान की गई है। यह किट 6 माहतक प्रत्‍येक महिने टी.बी. मरीजों को प्रदान की जाएगी। जिले को जनवरी 2024 तक टी.बी.
मुक्‍त करने का लक्ष्‍य रखा गया है, मरीज को मास्‍क पहनने के लिए प्रेरित करे।

===============================

काबिल भाई बैटरी वाले राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोनीत
नीमच। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलाहुद्दीन सैफी एवं प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान की सहमति से नीमच जिला अध्यक्ष के पद पर भाजपा के युवा नेता काबिल भाई बैटरी वालों को मनोनीत किया गया है।
आपके मनोनयन पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेष पप्पू जैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. आसिफ खान एवं, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज पठान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री एवं जिला कार्य समिति सदस्य मोहम्मद शकील कुरैशी, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनवर भाई, हज कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी समद नागोरी, अयूब भाई, आरिफ भाई, मोहम्मद जावेद कुरैशी, रईस भाई निहरकर, राइस हुसैन पटवा एवं फिरोज गोल्डन सहित इष्टमित्रों व कार्यकर्ताओं ने कुछ पुष्प माला पुष्प माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

=====================

जिले के सभी जल स्‍त्रोतों में संग्रहित जल की सुरक्षा की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करे-श्री जैन

जल स्‍त्रोतों में उपलब्‍ध जल, पेयजल के लिए उपयोग करने को प्राथमिकता दे-कलेक्‍टर
जिला स्‍तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक में जल भराव की समीक्षा

नीमच, 15 सितंबर 2023, जिले के सभी जल स्‍त्रोतों में वर्तमान में उपलब्‍ध एवं संग्रहित जलका उपयोग पेयजल के लिए करने को सर्वोच्‍च प्राथमिकता प्रदान करें। संग्रहित जल की सुरक्षाकी पुख्‍ता व्‍यवस्‍था करें। जल के मितव्‍ययी उपयोग को प्रोत्‍साहित करने के लिएजनजागरण अभियान चलाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेटसभाकक्ष नीमच में विधायक श्री दिलीपसिह परिहार, की उपस्थिति में आयोजित जिला स्‍तरीयजल उपयोगिता समिति की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए दिए।
इस मौके पर विधायक मनासा के प्रति‍निधि श्री आकाश श्रीवास्‍तव, नीमच न.पा.अध्‍यक्षश्रीमती स्‍वाति चौपडा, जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री एच.के.मालवीय तभा सभी सीएमओ एवंजिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने जिले के जल स्‍त्रोंतो, तालाबों में जल भराव की स्थिति कीसमीक्षा की। उन्‍होने निर्देश दिए कि किसानों को कम सिंचाई कम पानी में अधिक उपज देनेवाली फसलों को बोने के लिए प्रेरित किया जाये। इसके लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग वृहदस्‍तर पर अभियान चलाए। जागरूकता कार्यशाला आयोजित करें।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि पेयजल के मितव्‍ययी उपयोग को प्रोत्‍साहित कियाजावे तथा सभी नगरीय निकाये पेयजल के अपव्‍यय को रोकने के लिए अभियान चलाए। खुलेनलों पर टोटिया लगवाये।
बैठक में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने हर्खियाखाल एवं ठिकरिया डेम की क्षमतावृद्धि के लिए ऊंचाई बढाने के प्रस्‍ताव का शासन स्‍तर पर फालोअप करने का सुझाव दिया।बैठक में कलेक्‍टर ने सभी नगरीय निकायों, विभागों को जल संसाधन विभाग को जलकर की
बकाया राशि जमा करवाने के निर्देश भी दिए।जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री एच.के.मालवीय ने जिले के सभी तालाबों, सिंचाई
परियोजनाओं, जल स्‍त्रोतो की क्षमता, वर्तमान में हुए जल भराव, सिंचाई के प्रायोजन के लिएजल को आरक्षित एवं पेयजल के लिए जल आरक्षित रखने के बारे में विस्‍तार से बताया।

==========================

टीबी मुक्‍त भारत अभियान के तहत मरीजों को भेंट की गई राशन की टोकरी
नीमच, 15 सितंबर 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में टी.बी.मुक्‍त भारतअभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के निर्देशन मेंग्राम पंचायतों द्वारा टी.बी. मरीजों को स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों द्वारा राशन कीटोकरी भेंट की गई है। जिले की ग्राम पंचायत शेषपुर,आदम, चपलाना, कंजार्डा, चचोर एवं कुण्‍डलासहित अन्‍य ग्राम पंचायतों में सरपंच व स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों ने टी.बी. मरीजों के घरजाकर , उन्‍हे राशन की टोकरी भेंट की।

==================

राजनीतिक दलों के के साथ आदर्श आचरण स‍ंहिता के पालन
निर्वाचन व्‍यय अनुवीक्षण एवं नामांकन प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच, 15 सितंबर 2023,  विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचरणसंहिता, निर्वाचन व्‍यय अनुवीक्षण एवं नामांकन प्रक्रिया से संबंधी प्रशिक्षण कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना की उपस्थिति में विभिन्‍न राजनीतिक दलों केप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन खर्च,निगरानी के उद्देश्‍य एवं कानूनी प्रावधान, निर्वाचनों का संचालन, नियम, निर्वाचन व्‍यय, अनुवीक्षण कीसंरचना, उनके प्रकार एवं कार्य, व्‍यय निगरानी टीमों, का गठन, व्‍यय लेखा निरीक्षण, पम्‍पलेट पोस्‍टरसंबंधी निर्देश एवं प्रावधान, एमसीएमसी मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, नामांकन पूर्व तैयार कीगई प्रचार सामग्री एवं वाहनों पर व्‍यय, बैंक खातों की निगरानी, अभ्‍यर्थी के आपराधिक पूर्ववृत काप्रकाशन, वाहन अनुमति, निर्वाचन व्‍यय लेखे का रजिस्‍टर संधारण, नगद रजिस्‍टर, बैंक रजिस्‍टर कासंधारण, लेखा समाधान बैठक, नाम निर्देशन पत्र एवं शपथ पत्र की ऑनलाईन डाटा प्रविष्‍टी की वैकल्पिकसुविधा, नाम निर्देशन पत्र के साथ लगने वाले आवश्‍यक दस्‍तावेजों आदि के बारे में विस्‍तार सेप्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में निर्वाचक नामावली के व्दितीय विशेष पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्‍टर श्रीजैन व्‍दारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्‍तृत चर्चा की गई।प्रशिक्षण में एडीएम सुश्री नेहा मीना ने अवगत कराया कि 2 अगस्‍त से 14 सितम्‍बर तक कुल19007 फार्म-6 प्राप्‍त हुए है। इनमें से 13661 फार्म स्‍वीकृत किए गए है। 158 फार्म निरस्‍त किएगए है और 5346 फार्म प्रक्रियारत है। इसी तरह जिले में कुल 15 हजार 388 फार्म-7 प्राप्‍त हुए है।इनमें से 7788 फार्म स्‍वीकृत, 219 फार्म निरस्‍त किए गए है और 7600 फार्म निर्धारित समय सीमा मेंहोने से प्रक्रिया है। जिले में कुल 15781 फार्म-8 प्राप्‍त हुए है। इनमें 9503 फार्म स्‍वीकृत, 108 फार्मनिरस्‍त एवं 6278 फार्म प्रक्रिया में है। अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने अवगत कराया है, कि जिलेमें कुल 50 हजार 176 फार्म-6,7 एवं 8 प्राप्‍त हुए है। जिनमें से 30 हजार 952 स्‍वीकृत किए जा चुकेहै। 485 फार्म निरस्‍त किए गए है और 19 हजार 224 फार्म प्रक्रिया में है।प्रशिक्षण में आज स्थिति में मतदाताओं की संख्‍या पुरूष एवं महिला मतदाताओं की संख्‍या जिले काजेण्‍डर रेश्‍यों, मतदान केंद्रों की संख्‍या, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्‍या औरपीडब्‍ल्‍यू डी मतदाताओं व सर्विस वोटर की संख्‍या के बारे में भी अवगत कराया गया।प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, श्री नीलेश पाटीदार, श्री पवन दुबे, श्री बृजेशसक्‍सेना, श्री कमल मित्‍तल, श्री कैलाश राठौर, श्री अर्जुन शर्मा, श्री ओपी पाराशर, श्री मोहनलाल पाटीदार, श्री यशवंत चतुर्वेदी, श्री अभय गर्ग, सहित विभिन्‍न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}