रतलामतालराजनीति

कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में पूर्व मंत्री वर्मा ने सरकार पर जम कर साधा निशाना- बड़ावदा से चुनावी प्रचार का किया शंखनाद

**************–***********-**********-

ताल — शिवशक्ति शर्मा

बड़ावदा में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में  पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर जमकर निशाना साधा।   श्री वर्मा बोले हमारी सरकार ने सवा साल में 27 करोड़ किसानों का कर्ज माफ किया। आगे कहा एक सच्चा जन सेवक वही होता है जो अपने आशीर्वाद दाताओं के हर सुख दुख में काम आए गरीब मजदूर, हरिजन, पिछड़ा वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक की लड़ाई लड़े उस व्यक्ति को अपना नेता चुनना चाहिए। विधायक मनोज चावला ने किसानों के हक की लड़ाई लड़ते हुए एक महीने से अधिक जेल में रहे ऐसा होता है नेता। मैं आपको बधाई देता हूं कि आपको ऐसा जनसेवक मिला है जो आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा है। आगे कहा कि आज हमने विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया है और जो जोश आप लोगों में मैं देख रहा हूं उससे मैं समझ सकता हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस एक बार फिर से अपना परचम फहराएगी और मध्य प्रदेश में भ्रष्ट सरकार को हटाकर कमलनाथ की सरकार को लाएगी। यह बात आलोट विधानसभा क्षेत्र के बडावदा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए कही। यहां पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मनोज चावला के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान श्रीं वर्मा ने कहा कि फसल पकते ही चोर लुटेरे डाका डालने आ गए है लेकिन आलोट विधानसभा की फसल का चौकीदार मनोज चावला है ,किसी को ऐसे ही फसल नहीं ले जाने देंगे, फसल तो हम ही काटेंगे। बिना नाम लिए श्री वर्मा ने आलोट क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट मांगने वालों पर निशाना साधा है। वही वर्मा ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी से लगाकर अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार आम जनता को मूर्ख बना रही है अभी विशेष सत्र बुलाया है इसके एजेंडे में कोई दम नहीं है एक भी मुद्दा ऐसा नहीं है जो बहुत इमरजेंसी का हो। ये कहते हैं कि एक देश एक चुनाव, जनसंख्या नियंत्रण बिल लाएंगे परंतु यह लोगों को मूर्ख बना रहे हैं इन्हें सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बांटना आता है यह बांटने की राजनीति करते हैं, जबकि हम जोड़ने की राजनीति करते हैं ।वर्मा ने कहा यहां पर कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप टिकट दिया जाएगा। जिसने यहां मेहनत की है और रात दिन जो क्षेत्र की जनता के काम आया है। विधानसभा चुनाव को लेकर अब धीरे-धीरे राजनीति गरमाने लग गई है। दोनों ही दल अपनी-अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने में जुड़ गए हैं जहां कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने विकास यात्रा के माध्यम से नगर और क्षेत्र में जनता की नब्ज टटोली तो वहीं अब कांग्रेस जन आक्रोश रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंक रही है। जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए विधायक मनोज चावला ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वह हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा ऐसे ही मिलता रहेगा ऐसा मुझे विश्वास है ।आप लोगों ने जो पांच साल मुझे प्यार दिया, आशीर्वाद दिया आगे भी ऐसा ही प्यार मुझे मिलता रहेगा। हमने आलोट क्षेत्र की हर समस्या को विधानसभा में उठाया और उसे हल करने का प्रयास भी किया। सवा साल की हमारी सरकार में हमने क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण करवाया कई बड़े प्रोजेक्ट पर चर्चा की परंतु कुछ गद्दारों की वजह से हमारी सरकार गिर गई जिसके कारण कई कार्य अधूरे रह गए परंतु अब वह सब कार्य पूर्ण होंगे जो आलोट क्षेत्र की आवश्यकता है। इस दौरान विधायक मनोज चावला भावुक भी हुए और उनकी आंखों से आंसू भी छलके‌। जन आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन पहुंचे थे।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल , योगेंद्र सिंह जादौन, जनपद उपाध्यक्ष आलोट नरेंद्र सिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह डोडिया , राधेश्याम चौहान , शंकर सिंह परिहार, जगदीश पाटीदार ,भगवान सिंह गुर्जर,दुर्गालाल अटोलिया ,बड़ावदा नगर परिषद उपाध्यक्ष रशीद पठान , पदमा हिंगड़, अशोक पांचाल ,अभिनव निगम ,विजय भट्ट, डी पी धाकड़, राजेश भरावा ,युसूफ कड़पा ,विनोद खारोल, संजू भाटी , रुखसाना खान , तेज शंकर जोशी, लखन डोडिया , सुमित हिंगड़ , जितेंद्र सिंह डोडिया , बंकट राठौड़ , पवन मोदी सहित किसान जन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}